गोपबंधु दास पर 10 वाक्य

गोपबंधु दास पर 10 वाक्य : 10 Lines on Gopabandhu Das in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘गोपबंधु दास पर 10 वाक्य’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।
यदि आप गोपबंधु दास पर 10 वाक्य से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-
गोपबंधु दास पर 10 वाक्य : 10 Lines on Gopabandhu Das in Hindi
- गोपबंधु दास जी का जन्म 9 अक्टूबर 1877 को उड़ीसा के पुरी ज़िले में साक्षी गोपाल के निकट एक गाँव में हुआ था।
- गोपबंधु दास जी के पिता का नाम दैतारि दास तथा माता का नाम स्वर्णमायी था।
- गोपबंधु दास जी ने अपनी शिक्षा पुरी, कटक तथा कलकत्ता से प्राप्त की।
- सन 1996 में गोपबंधु दास जी ने कोलकाता विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. की डिग्री पूरी की।
- गोपबंधु दास जी प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, कवि तथा साहित्यकार थे।
- गोपबंधु दास जी को उत्कलमणि के नाम से भी जाना जाता है।
- गोपबंधु दास जी ने उड़ीसा में सन 1921 में असहयोग आंदोलन की अगुवाई की।
- गोपबंधु दास जी ने सन 1909 में साक्षी गोपाल में एक विद्यालय की स्थापना की।
- गोपबंधु दास जी सर्वेन्ट ऑफ दी प्यूपल सोसायटी के सदस्य थे, जिसकी स्थापना लाला लाजपत राय ने की थी।
- गोपबंधु दास जी की मृत्यु 17 जून 1928 को हो गई।
अंतिम शब्द
अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।