मेरा गाँव पर 10 वाक्य

मेरा गाँव पर ।0 वाक्य : 10 Lines on My Village in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘मेरा गाँव पर 10 वाक्य’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।
यदि आप मेरा गाँव पर 10 वाक्य से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-
मेरा गाँव पर 10 वाक्य : 10 Lines on My Village in Hindi
- मेरे गाँव का नाम सिला मल्ला है।
- मेरा गाँव उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले में स्थित है।
- मेरा गाँव एक पहाड़ी इलाके में बसा हुआ है।
- मेरे गाँव का पोस्ट ऑफिस जोगीमरी व तहसील थैलीशेण है।
- मेरा गाँव चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
- मेरे गाँव के आसपास बहुत बड़ा जंगल है, जिससे यहाँ हमेशा ही हरा-भरा रहता है।
- मेरा गाँव में एक छोटी सी नदी बहती है।
- मेरा गाँव काफी छोटा है, जिसमें सिर्फ 50 परिवार ही रहते है।
- मेरे गाँव के लोग काफी मिलनसार व अच्छे स्वभाव के है।
- मेरे गाँव का मुख्य व्यवसाय कृषि है।
अंतिम शब्द
अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

नमस्कार, मेरा नाम सूरज सिंह रावत है। मैं जयपुर, राजस्थान में रहता हूँ। मैंने बी.ए. में स्न्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा मैं एक सर्वर विशेषज्ञ हूँ। मुझे लिखने का बहुत शौक है। इसलिए, मैंने सोचदुनिया पर लिखना शुरू किया। आशा करता हूँ कि आपको भी मेरे लेख जरुर पसंद आएंगे।