4 अक्षर वाले शब्द व वाक्य

4 Akshar Wale Shabd

4 अक्षर वाले शब्द : 4 Akshar Wale Shabd in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में ‘4 अक्षर वाले शब्द’ के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

एक बच्चे को उसकी प्रथम कक्षा से ही विद्यालय में 2, 3, 4 तथा 5 अक्षर वाले शब्दों का बोध करवाया जाता है। इसके साथ ही अध्यापक उन्हें घर पर अभ्यास के लिए गृहकार्य के रूप में 2, 3, 4 तथा 5 अक्षर वाले शब्दों को लिखने का कार्य सौंपते है।

अब इस परिस्थिति में कुछ विद्यार्थी तो 2, 3, 4 तथा 5 अक्षर वाले शब्द बिना किसी की मदद लिए लिख देते है, लेकिन कुछ विद्यार्थियों को 2, 3, 4 तथा 5 अक्षर वाले शब्द लिखने के लिए काफ़ी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे विद्यार्थियों की समस्या के समाधान के लिए आज हमनें इस लेख में ‘4 अक्षर वाले शब्द‘ की सूची प्रदान की है।

इसके साथ ही हमनें 4 अक्षर वाले शब्दों एक पीडीएफ फाइल भी प्रदान की है, जिसमें दो, तीन व चार अक्षरों वाले शब्द मौजूद है। आप इस पीडीएफ फाइल को आसानी से मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते है।

4 अक्षर वाले शब्द जोड़ के रूप में

4 अक्षर वाले शब्दों के क्रमबद्ध जुड़ाव को उदाहरण के द्वारा नीचे समझाया गया है:-

प + न + घ + ट = पनघट
क + र + त + ब = करतब
ब + ज + क + र = बजकर
च + ट + क + न = चटकन
प + ल + ट + न = पलटन
ह + र + क + त = हरकत
द + श + र + थ = दशरथ
झ + ट + प + ट = झटपट
क + स + र + त = कसरत
अ + ट + क + न = अटकन
स + म + त + ल = समतल
न + फ + र + त = नफरत

सारणी में दिए गए उदाहरणों के द्वारा आप समझ गए होंगे कि 4 अक्षर वाले शब्दों का जुड़ाव कौनसे क्रम में होता है।

4 अक्षर वाले शब्द : 4 Akshar Wale Shabd

नीचे हमनें 4 अक्षर वाले शब्दों की सूची साझा की है, जिसे आप देख सकते है:-

4 अक्षर वाले शब्द

करतनकसकर
कटपटकरतब
कलकलकमकर
करकटकलछल
कहमतकहकर
कश्करकनकट
खटमलखटपट
खसखसखबखल
खपखपखटमट
खटखटकरवट
गरपटगलगल
गरदनगटगट
गणपतगदगद
गमकलगसमस
गड़बड़गड़पत
घटकरघसघस
घतपतघलमल
घटघटघमकर
घलघलघटचल
चमचमचटचट
चसकलचसमल
चटकलचनचन
चकमकचटकन
छमछमछनकर
छकमलछलमल
छलछकछनमत
जमकरजलधर
जनमतजमघट
जनमनजनतन
जलजलजकजक
झटपटझकपक
झलमलझगझक
टमटमटकटक
टसमलटपटप
ठमकतठनकल
ठकठकठपठप
डमडमडटकर
डरकरडकपक
ढमढमढकढक
तरकसतबतक
तबकरतरनव
थरमसथमथम
थलथलथसकर
दमदमदसरथ
दमकलदहशत
दकरमदमकर
धसकरधनपत
धकपकधमदल
नफरतनसवर
पकपकपरवल
नटखटनभचर
नसमरनकरम
पनकलपसरत
फलरसफमकर
बनकरबमफर
बकबकबरतन
भगरथभरकर
मतलबमनभर
यगकरयसकर
रहमतरसभर
वसकरवनमय
शरबतशरकस
शनकलशलजम
सबकरसजकर
हजरतहरमन
हरदमहरहर
असगरअजगर
अरमनअफरन
अकरमअदरख
अबतकअचरज
अफसरअलवर
अनबनअवसर
अकबकअसमय
मसलनहरकत
दरपनपलपल
अचकनलक्ष्मण
सहचरउड़कर
हरपलअबकर
घरचललगभग
एकदमहटकर
हसमतलटपट
अनवरमलहार
तरकशसमतल
मखमलपलघर
उबटननवरग
बचबचदहशत
पचकरछतपर
अकधकअकबत
अकरणअकसर
अज़मतअचवन
अनघड़अनपच
अपचयअबतर
अहमकअसकत
अशरणअहरन
अवयवअवतत
अवगतअरवन
इकसठउपबन
उरहनउपलक्ष
उदमदउजरत
करनलकरकच
कलमलकटकट
खलबलखड़बड़
गडमडचरमर
गड़गड़चपकन
छलछलजड़वट
जड़वतजनरल
ढलमलतलपट
कनकनबसकर
कटहलबमबम
रथमलभनभन
करमठमसकर
कतरनयरकर
कमकजरसमय
खसकरवशमत
खमवलशबनम
खरखरशटलर
कबतकसरगम
गपसपहलचल
गमकरहसरत
गपशपअसलम
गलकरअजहर
गरगरअरहर
घनपतअटकल
घरकरअनपढ़
घलबलअड़चन
घरपरअसलय
चकचकबनजर
चटपटदलपत
चनचलभरकम
चटकलउलझन
छनछनलथपथ
छकछकमतकर
छपछपचरभर
जलभरसरपट
जनतकबलगम
जबरनअदरक
जकपकढक्कन
झनझटशलगम
झपझपनभचर
टसमसकलतक
ठगमलअजगव
ठरमतअचपल
ठकपकअतलस
डसमतअटपट
डगडगअबलख
ढकबलअसहन
तसमकअवतल
तककरअवढर
थकपकअलक्षण
थमकरइशरत
दलदलउपशम
दशरथउनसठ
दरकरकमरख
धड़कनकचमन
धमदलखदबद
नरवनगरगज
पनघटगरकट
नवरसजगमग
नमकरझलझल
पसकरढपढप
फसकरहंसकर

4 अक्षर वाले शब्द चित्र सहित

अक्सर तस्वीरों के माध्यम से किसी वस्तु को समझाने में बच्चे वस्तु को आसानी से समझ जाते है और इसमें उन्हें आनंद भी आता है।

इसीलिए, हम इस लेख में ऐसे बच्चों के लिए 4 अक्षर वाले शब्द चित्र सहित के साथ लेकर आए है, ताकि बच्चों को समझने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

4 Akshar Wale Shabd in Hindi With Pictures
4 Akshar Wale Shabd in Hindi With Pictures

4 Akshar Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF

कईं विद्यालयों में अध्यापक विद्यार्थियों को गृहकार्य के रूप में 4 अक्षर वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार करने के लिए देते है।

इसके अतिरिक्त कईं बार छोटी कक्षा (नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, कक्षा 1, 2, आदि) के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं में 4 अक्षर वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार को दिया जाता है।

इसलिए, हम इस लेख में ऐसे विद्यार्थियों के लिए 4 अक्षर वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट लेकर आए है। जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा से पहले 4 अक्षर वाले शब्दों का अच्छे से अभ्यास कर लें।

आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आसानी से 4 अक्षर वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

4 Akshar Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download
4 Akshar Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download

4 अक्षर वाले शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण

आज मैनें कसरत की है।
यह मेरे दिल की हसरत है।
अजगर ख़तरनाक जानवर है।
चाय थरमस में रखी है।
यहाँ पर कोई हलचल नहीं है।
इस तरफ करवट मत कर।
यहाँ पर खटमल है।
अजय एक अनपढ़ लड़का है।
आज हमारी पलटन घूमने जा रही है।
मेरा मित्र आज अफसर बन गया।

यदि आप विडियो के माध्यम से 4 अक्षर वाले शब्द का ज्ञान प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गए विडियो को पूरा देखें:-

4 अक्षर वाले शब्दों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. 4 अक्षर वाले शब्द कैसे लिखे जाते है?

    4 अक्षर वाले शब्द “च + ल + क + र = चलकर” के रूप में लिखे जाते है।

  2. 4 अक्षर वाले 10 शब्द लिखें?

    परमल
    कसरत
    करतब
    मतलब
    करवट
    खटमल
    गपशप
    चटपट
    हरकत
    टकटक

अ की मात्रा वाले शब्दआ की मात्रा वाले शब्द
इ की मात्रा वाले शब्दई की मात्रा वाले शब्द
उ की मात्रा वाले शब्दऊ की मात्रा वाले शब्द
ऋ की मात्रा वाले शब्दए की मात्रा वाले शब्द
ऐ की मात्रा वाले शब्दओ की मात्रा वाले शब्द
औ की मात्रा वाले शब्दअं की मात्रा वाले शब्द
अः की मात्रा वाले शब्दबिना मात्रा वाले शब्द
आधे अक्षर वाले शब्द2 अक्षर वाले शब्द
3 अक्षर वाले शब्द4 अक्षर वाले शब्द
5 अक्षर वाले शब्दमात्रा वाले शब्द

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *