551+ ‘अः’ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य

Aha Ki Matra Wale Shabd

551+ ‘अः’ की मात्रा वाले शब्द : Aha Ki Matra Wale Shabd in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में ‘अः की मात्रा वाले शब्द’ के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

एक बच्चे को उसकी प्रथम कक्षा से ही विद्यालय में अ से अः तक के मात्रा वाले शब्दों का बोध करवाया जाता है। इसके साथ ही अध्यापक उन्हें घर पर अभ्यास के लिए गृहकार्य के रूप में मात्रा वाले शब्दों को लिखने का कार्य सौंपते है।

अब इस परिस्थिति में कुछ विद्यार्थी तो मात्रा वाले शब्द बिना किसी की मदद लिए लिख देते है, लेकिन कुछ विद्यार्थियों को मात्रा वाले शब्द लिखने के लिए काफ़ी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे विद्यार्थियों की समस्या के समाधान के लिए आज हमनें इस लेख में ‘अः की मात्रा वाले शब्द‘ की सूची प्रदान की है।

इसके साथ ही हमनें ‘अः’ की मात्रा वाले शब्दों एक पीडीएफ फाइल भी प्रदान की है, जिसमें दो, तीन व चार अक्षरों वाले शब्द मौजूद है। आप इस पीडीएफ फाइल को आसानी से मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते है।

‘अः’ की मात्रा वाले शब्द जोड़ के रूप में

‘अः’ की मात्रा वाले शब्दों के क्रमबद्ध जुड़ाव को उदाहरण के द्वारा नीचे समझाया गया है:-

ज + प + ः = जप:
दु + ः + ख = दु:ख
फ़ + ल + त + ः = फलतः
क + ल + ः = कल:
क + ल + श + ः = कलश:
ग + ण + ः = गणः
ग + ज + ः = गज:
झ + ट + ः = झट:
छ + ः = छः
न + म + ः = नम:
न + र + ः = नर:
भ + व + त + ः = भवत:
य + ज्ञ + ः = यज्ञ:
व + न + ः  = वन:
अ + त + ः = अतः
र + ज + त + ः = रजत:

सारणी में दिए गए उदाहरणों के द्वारा आप समझ गए होंगे कि ‘अः’ की मात्रा वाले शब्दों का जुड़ाव कौनसे क्रम में होता है।

551+ ‘अः’ की मात्रा वाले शब्द : Aha Ki Matra Wale Shabd

नीचे हमनें ‘अः’ की मात्रा वाले शब्दों की सूची साझा की है। जिसमें हमनें ‘अः’ की मात्रा वाले शब्दों को दो अक्षर, तीन अक्षर तथा चार अक्षर वाले शब्दों के रूप में सूचीबद्ध किया है।

‘अः’ की मात्रा वाले शब्द

क्रमशःकर्मणः
गणःगज:
धनःचल:
छात्र:छः
जन:जग:
तप:थक:
दुःखदुःस्वप्न
धुन:धूप:
निःसहायनिःशब्द
नम:निःस्वार्थ
पुन:पूर्णा:वती
प्रणाम:फलत:
बलम:भूर्भुवः
मूलत:मुख्यतः
मात:मिलाप:
रजत:राजे:
लाभ:लक्ष्मी:
वन:विजयः
वजह:मिलामः
शंकर:शक्तिः
शनै:संभवतः
सुयशःसुशान्ताः
सड़क:हल:
क्षमा:ज्ञान:
अंततःअंशतः
इश्वरःस्वः
धृति:कुत:
शंकर:नमस्कारः
स्वतःसामान्यत:
कलःकलश:
गमःगलः
चरत:चट:
जग:जना:
झट:ठग:
दुःशासनदुःसाहस
दूत:दूर:
धृति:निःशुल्क
निःशेषनिःसंकोच
नि:संतानप्रातःकाल
प्रात:प्राय:
बालिकाःबाल:
भवतःभाग:
मनोहर:मित्र:
यज्ञ:युवक:
राजन:राघव:
लोका:वानर:
विशेषत:वन:
शतशःशुभाशयाः
शतशःशुभेच्छा:
निःसंकोचसामान्यतः
सायंकालःशासक:
हसत:क्षत्रिय:
ज्ञात:अधःपतन
अंतःकरणअतः
नृतयःद: सासन
धृति:कुत:
मात:ईश्वरः
श्वानःभुवः
थलःवस्त्रः
निर्भयःनिःशक्त
विभक्तिःपादपः
निःसन्ताननिःसंदेह
लघुःग्रामः
भुवनःएलेक्षः
विरामःपाठकः
अन्तःरणसुन्दरतमः

‘अः’ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

अक्सर तस्वीरों के माध्यम से किसी वस्तु को समझाने में बच्चे वस्तु को आसानी से समझ जाते है और इसमें उन्हें आनंद भी आता है।

इसीलिए, हम इस लेख में ऐसे बच्चों के लिए अः की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित के साथ लेकर आए है, ताकि बच्चों को समझने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Aha Ki Matra Wale Shabd in Hindi With Pictures
Aha Ki Matra Wale Shabd in Hindi With Pictures

Aha Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF

कईं विद्यालयों में अध्यापक विद्यार्थियों को गृहकार्य के रूप में अः की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार करने के लिए देते है।

इसके अतिरिक्त कईं बार छोटी कक्षा (नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, कक्षा 1, 2, आदि) के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं में अः की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार करने को दिया जाता है।

इसलिए, हम इस लेख में ऐसे विद्यार्थियों के लिए अः की मात्रा वाले शब्द की वर्कशीट लेकर आए है। जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा से पहले ‘अः’ की मात्रा वाले शब्दों का अच्छे से अभ्यास कर लें।

आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आसानी से अः की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

Aha Ki Matra Wale Shabd in Hindi PDF Download
Aha Ki Matra Wale Shabd in Hindi PDF Download

‘अः’ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण

हमें नित्य प्रातःकाल स्नान करना चाहिए।
विद्यार्थी को निःसंकोच अध्यापक से अपने प्रश्नों के उत्तर पूछने चाहिए।
आज पिताजी काफ़ी दुःखी थे।
मैं पुनः यह कार्य नहीं करूँगा।
हमें रोजाना ॐ नमः शिवाय का जाप करना चाहिए।
मेरी शुभेच्छा: तुम्हारे साथ है।
सरकारी अस्पताल में निःशुल्क उपचार किया जाता है।
हमें निःसहाय लोगों की मदद करनी चाहिए।
मैं आप सभी अथितियों को नमस्कारः करता हूँ।
तुमने यह कार्य निःस्वार्थ भाव से पूर्ण किया।

यदि आप विडियो के माध्यम से ‘अः’ की मात्रा वाले शब्द का ज्ञान प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गए विडियो को पूरा देखें:-

‘अः’ की मात्रा वाले शब्दों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. ‘अः’ की मात्रा कैसे लिखी जाती है?

    ‘अः’ की मात्रा ‘ ः’ लिखी जाती है।

  2. ‘अः’ की मात्रा से 10 शब्द लिखें?

    निःस्वार्थ
    प्रातःकाल
    यज्ञः
    फलतः
    नमः
    गजः
    भवतः
    वनः
    अतः
    रजतः

अ की मात्रा वाले शब्दआ की मात्रा वाले शब्द
इ की मात्रा वाले शब्दई की मात्रा वाले शब्द
उ की मात्रा वाले शब्दऊ की मात्रा वाले शब्द
ऋ की मात्रा वाले शब्दए की मात्रा वाले शब्द
ऐ की मात्रा वाले शब्दओ की मात्रा वाले शब्द
औ की मात्रा वाले शब्दअं की मात्रा वाले शब्द
अः की मात्रा वाले शब्दबिना मात्रा वाले शब्द
आधे अक्षर वाले शब्द2 अक्षर वाले शब्द
3 अक्षर वाले शब्द4 अक्षर वाले शब्द
5 अक्षर वाले शब्दमात्रा वाले शब्द

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *