‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य

Ai Ki Matra Wale Shabd in Hindi

‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द : Ai Ki Matra Wale Shabd in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

एक बच्चे को उसकी प्रथम कक्षा से ही विद्यालय में अ से अः तक के मात्रा वाले शब्दों का बोध करवाया जाता है। इसके साथ ही अध्यापक उन्हें घर पर अभ्यास के लिए गृहकार्य के रूप में मात्रा वाले शब्दों को लिखने का कार्य सौंपते है।

अब इस परिस्थिति में कुछ विद्यार्थी तो मात्रा वाले शब्द बिना किसी की मदद लिए लिख देते है, लेकिन कुछ विद्यार्थियों को मात्रा वाले शब्द लिखने के लिए काफ़ी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे विद्यार्थियों की समस्या के समाधान के लिए आज हमनें इस लेख में ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द की सूची प्रदान की है।

इसके साथ ही हमनें ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्दों एक पीडीएफ फाइल भी प्रदान की है, जिसमें दो, तीन व चार अक्षरों वाले शब्द मौजूद है। आप इस पीडीएफ फाइल को आसानी से मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते है।

‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द जोड़ के रूप में

‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्दों के क्रमबद्ध जुड़ाव को उदाहरण के द्वारा नीचे समझाया गया है:-

ख + ै + र = खैर
ग + ै + र = गैर
छ + ै + ल + ा = छैला
न + ै + न + ा = नैना
थ + ै + ल + ा = थैला
क + ै + ल + ा + श = कैलाश
म + ै + द + ा + न = मैदान
म + ै + ल = मैल
त + ै + य + ा + र = तैयार
श + ै + त + ा = शैतान
प + ै + र = पैर
ह + ै + र + ा + न = हैरान
त + ै  + र + न + ा = तैरना

सारणी में दिए गए उदाहरणों के द्वारा आप समझ गए होंगे कि ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्दों का जुड़ाव कौनसे क्रम में होता है।

‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द : Ai Ki Matra Wale Shabd

नीचे हमनें ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्दों की सूची साझा की है। जिसमें हमनें ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्दों को दो अक्षर, तीन अक्षर तथा चार अक्षर वाले शब्दों के रूप में सूचीबद्ध किया है।

‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द

कैसरकैश
कैशबैककैमरा
कैलाशकैल्शियम
गैसगैलरी
गैरेजगैंगस्टर
गौरैयागैरकानूनी
चैनचैप्टर
छैनाछैला
जैक्सनजैतून
टैक्सतैयार
तैरतैसा
तैतियाथाईलैंड
दैनिकनैना
नैसर्गिकनैनी
पैसापैर
पैवेलियनपैदल
फैसलाफैशन
फ़ैनफैजान
बैंकबैठा
बैलगाड़ीबैजनाथ
बैसाखीबैल
भैसबैटरी
मैसेजमैंने
मैलमैगी
मैरीमैरेज
मैनामैया
रैनारैकेट
रैंकरैदास
वैसेवैशाली
शैलीशैया
सैकड़ोंसैन्य
सैदेवसैलून
हैसियतहैपी
हैल्थक्षैतिज
बैठायाबैगन
करैलामैस
बैठनाथैले
चमेलीरैदास
कैसेकैसेट
कैंचीकैरियर
कैदीकैदखाना
खैरखैरात
गैंगगैलेन
गैरगौरा
चैटचैनल
चैत्रचैत्रा
जैसेजैविक
जैकलीनजैनी
तैनाततैस
तैशतैराक
थैंक्सथैला
नैतिकनैनीताल
पैमानेपैदा
पैगम्बरपैकेट
पैरासूटपैडल
फैलाफैक्ट्री
फैलावबैठक
बैटबैर
बैठकबैठकर
बैठायाभैया
भैरवभैसा
मैदानमैच
मैहरमैसूर
मैसमैला
मैदामलमैटा
रैलीरैबीज
लैसलैब
वैल्यूवेबकैम
शैतानसैर
सैनिकसैलानी
हैरानहैदराबाद
हैजाहैबिट
नैयागैया
मैलापनमैलापन
पैराशूटमटमैला
गवैयालैर

2 अक्षर के ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द

जैनगैस
जैसातैसा
थैलाफैला
नैयाभैया
मैलामैदा
मैशमैना
वैरमैया
सैरवैसा
कैंचीफ़ैन
मैचछैना
गैयाकैद
चैनकैसा
नैनातैर
पैदातैश
पैरपैसा
बैठफैला
मैचबैल
हैजावैसा
कैशगैंग
बैंकरैंक

3 अक्षर के ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द

कैंडलतैयार
बैटरीफैलाव
बैसाखीमैडम
शैतानमैदान
हैरानरैपिड
पैकेटनैतिक
जैविकवैल्यू
चैप्टरजैविक
कैमराकैकेयी
तैराककैलाश
बैंगनदैनिक
बैठकपैदल
सैनिकफैसला
गैरेजगैलरी
चैनलटैक्स
पैमानागौरैया

4 अक्षर के ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द

कैदखानाबैलगाड़ी
बैजनाथमैलापन
कैल्शियमकैशबैक
पैवेलियनपैगम्बर
हैसियतपैराशूट
वेबकैमजैकलीन
मटमैलानैनीताल
वैद्यनाथपैंतालीस
कैलेंडरवैज्ञानिक
बैठकरनैसर्गिक

5 अक्षर के ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द

हैदराबाद
पैवेलियन
गैरकानूनी

‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

अक्सर तस्वीरों के माध्यम से किसी वस्तु को समझाने में बच्चे वस्तु को आसानी से समझ जाते है और इसमें उन्हें आनंद भी आता है।

इसीलिए, हम इस लेख में ऐसे बच्चों के लिए ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित के साथ लेकर आए है, ताकि बच्चों को समझने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Ai Ki Matra Wale Shabd in hindi With Picture
Ai Ki Matra Wale Shabd in hindi With Picture

Ai Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF

कईं विद्यालयों में अध्यापक विद्यार्थियों को गृहकार्य के रूप में ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार करने के लिए देते है।

इसके अतिरिक्त कईं बार छोटी कक्षा (नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, कक्षा 1, 2, आदि) के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं में ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार करने को दिया जाता है।

इसलिए, हम इस लेख में ऐसे विद्यार्थियों के लिए ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट लेकर आए है। जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा से पहले ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्दों का अच्छे से अभ्यास कर लें।

आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आसानी से ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

Ai Ki Matra Wale Shabd in hindi Worksheet PDF Download
Ai Ki Matra Wale Shabd in hindi Worksheet PDF Download

‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण

मुझे तैराकी पसंद है
हम मैदान में रोजाना खेल खेलते है
कैलाश पर्वत पर भगवान शिव का वास है
मैं विद्यालय पैदल ही जाता हूँ।
मैं बाजार से सामान थैले में लाता हूँ।
रमेश एक शैतान लड़का है
मैना एक सुंदर पक्षी है
प्राचीनकाल में लोग आवागमन के लिए बैलगाड़ी का इस्तेमाल करते थे।
आपका फैसला बिल्कुल सही है
आपकी इस बात से मुझे जरा भी हैरानी नहीं हुई।

यदि आप विडियो के माध्यम से ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द का ज्ञान प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गए विडियो को पूरा देखें:-

‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्दों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. ‘ऐ’ की मात्रा कैसे लिखी जाती है?

    ‘ऐ’ की मात्रा ‘ ै’ लिखी जाती है।

  2. ‘ऐ’ की मात्रा से 10 शब्द लिखें?

    गैस
    सैर
    भैया
    नैया
    मैया
    कैलाश
    मैदान
    बैल
    तैयार
    शैतान

अ की मात्रा वाले शब्दआ की मात्रा वाले शब्द
इ की मात्रा वाले शब्दई की मात्रा वाले शब्द
उ की मात्रा वाले शब्दऊ की मात्रा वाले शब्द
ऋ की मात्रा वाले शब्दए की मात्रा वाले शब्द
ऐ की मात्रा वाले शब्दओ की मात्रा वाले शब्द
औ की मात्रा वाले शब्दअं की मात्रा वाले शब्द
अः की मात्रा वाले शब्दबिना मात्रा वाले शब्द
आधे अक्षर वाले शब्द2 अक्षर वाले शब्द
3 अक्षर वाले शब्द4 अक्षर वाले शब्द
5 अक्षर वाले शब्दमात्रा वाले शब्द

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *