एप्पल कंपनी का मालिक कौन है? पूरी जानकारी

एप्पल कंपनी का मालिक कौन है? : Apple Owner Name in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘एप्पल कंपनी का मालिक कौन है?’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।
यदि आप एप्पल कंपनी का मालिक कौन है? से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-
एप्पल कंपनी का मालिक कौन है? : Apple Owner Name in Hindi
‘एप्पल’ विश्व की प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। इसके उत्पाद (प्रोडक्ट) दुनियाभर में काफी पंसद किये जाते है। तकनीकी क्षेत्र में एप्पल ने काफी कामयाबी हासिल की है। यह एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी (Multinational Technology Company) है।
एप्पल कम्पनी की शुरुआत ‘स्टीव जॉब्स’, ‘स्टीव वॉजनिएक’ और ‘रोनाल्ड वेन’ ने मिलकर की थी। इस कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को शुरू की गई थी। स्टीव जॉब्स कम्पनी के मुख्य अधिकारी थे। स्टीव जॉब्स ने एप्पल को काफी कामयाबी दिलवाई है।
स्टीव जॉब्स की मृत्यु 5 अक्टूबर 2011 को पैन्क्रीऐटिक केंसर के कारण हो गई थी। जिसके बाद इस कम्पनी का कार्यभार ‘टिम कुक’ ने संभाला है, जो कि वर्तमान में एप्पल कम्पनी के CEO है।
यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की फाइलिंग के अनुसार ‘टिम कुक’ एप्पल कम्पनी के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक है।
एप्पल कौनसे देश की कंपनी है?:-
एप्पल एक अमेरिकी कम्पनी है। एप्पल कम्पनी की स्थापना स्टीव जॉब्स ने की थी, जो कि अमेरिका के नागरिक थे और उन्होंने इसकी स्थापना भी अमेरिका में ही की थी। इसका मुख्य कार्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है।
एप्पल कम्पनी से संबंधित जानकारी:-
एप्पल एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है, जो कि उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर व ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करती है। एप्पल कम्पनी तकनीकी के कईं प्रॉडक्ट लॉन्च करती है।
पहले यह कम्पनी सिर्फ कम्प्यूटर का निर्माण ही किया करती थी। उस समय काफी बड़े आकार के कम्प्यूटर होते थे, जिनका प्रयोग करना काफी मुश्किल होता था।
एप्पल कम्पनी ने छोटे आकार के कम्प्यूटरों का निर्माण किया, जिन्हें दैनिक जीवन के आधार पर उपयोग किया जा सकता था। 1990 के दशक में एप्पल कम्पनी को कईं असफलताएं झेलनी पड़ी।
सन 2007 में कम्पनी ने स्मार्टफोन बनाना शुरू किया और पहला आई-फ़ोन लॉन्च किया। इस फोन की खासियत अन्य स्मार्टफोनों से अलग होने के कारण यह लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हुई।
एप्पल कंपनी आई-फ़ोन के सभी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर स्वयं ही बनाती है। यह दूसरे स्मार्टफोन की भांति अन्य कंपनियों पर निर्भर नहीं रहते है।
एप्पल कंपनी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
-
एप्पल कंपनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
एप्पल कंपनी का मुख्यालय “One Apple Park Way, Cupertino, CA 95014, United States” में स्थित है।
-
एप्पल कंपनी का मालिक कौन है?
एप्पल कंपनी का मालिक टिम कुक (Timothy Donald Cook) है।
-
एप्पल कंपनी का ब्रांड अम्बेसडर कौन है?
एप्पल कंपनी का ब्रांड अम्बेसडर शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) है।
-
एप्पल कंपनी का सीईओ कौन है?
एप्पल कंपनी का सीईओ टिम कुक (Timothy Donald Cook) है।
अंतिम शब्द
अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।