‘औ’ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य

Au Ki Matra Wale Shabd in Hindi

‘औ’ की मात्रा वाले शब्द : Au Ki Matra Wale Shabd in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द’ के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

एक बच्चे को उसकी प्रथम कक्षा से ही विद्यालय में अ से अः तक के मात्रा वाले शब्दों का बोध करवाया जाता है। इसके साथ ही अध्यापक उन्हें घर पर अभ्यास के लिए गृहकार्य के रूप में मात्रा वाले शब्दों को लिखने का कार्य सौंपते है।

अब इस परिस्थिति में कुछ विद्यार्थी तो मात्रा वाले शब्द बिना किसी की मदद लिए लिख देते है, लेकिन कुछ विद्यार्थियों को मात्रा वाले शब्द लिखने के लिए काफ़ी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे विद्यार्थियों की समस्या के समाधान के लिए आज हमनें इस लेख में ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द की सूची प्रदान की है।

इसके साथ ही हमनें ‘औ’ की मात्रा वाले शब्दों एक पीडीएफ फाइल भी प्रदान की है, जिसमें दो, तीन व चार अक्षरों वाले शब्द मौजूद है। आप इस पीडीएफ फाइल को आसानी से मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते है।

‘औ’ की मात्रा वाले शब्द जोड़ के रूप में

‘औ’ की मात्रा वाले शब्दों के क्रमबद्ध जुड़ाव को उदाहरण के द्वारा नीचे समझाया गया है:-

क + ौ + र + व = कौरव
स + ौ = सौ
क + ौ + र = कौर
ग + ौ + र + ा = गौरा
च + ौ + क + ा = चौका
म + ौ  + र = मौर
च + ौ + प + ट = चौपट
च + ौ + ड़ + ा = चौड़ा
प + ौ + ध + ा = पौधा
ग + ौ + र + व = गौरव
च + ौ + क + ा = चौका
ग + ौ + ण = गौण
फ़ + ौ + ज  = फ़ौज
त + ौ + ब + ा = तौबा
ब + ौ + न + ा = बौना

सारणी में दिए गए उदाहरणों के द्वारा आप समझ गए होंगे कि ‘औ’ की मात्रा वाले शब्दों का जुड़ाव कौनसे क्रम में होता है।

‘औ’ की मात्रा वाले शब्द : Au Ki Matra Wale Shabd

नीचे हमनें ‘औ’ की मात्रा वाले शब्दों की सूची साझा की है। जिसमें हमनें ‘औ’ की मात्रा वाले शब्दों को दो अक्षर, तीन अक्षर तथा चार अक्षर वाले शब्दों के रूप में सूचीबद्ध किया है।

‘औ’ की मात्रा वाले शब्द

कौआकौशल
कचौड़ीकसौटी
गौरागौरैया
गौशालागौण
चौधरीचौहान
चौपटचौराहा
चौड़ाचौका
छौक्करजौहर
तौरतौलिया
दौड़धौक
नौकरीनौलखा
नौडियालनौवीं
पौधेपौराणिक
फौरनफौज
बौद्धिकबौछार
भौतिकभौकना
भौमिकमौजूद
मौकामौलिक
मौजीमौनी
मौनमौजा
रौसनरौल
लौकलौकी
शौखशौचालय
शौरतासौंदर्य
सौभाग्यसौर
लौकीमौजी
चौरानवेचौरान
सौदाहौसला
औजारऔषधि
कौमकौर
कौशिकगौमाता
चौलाईपकौड़ा
मौजूदगीमौजमस्ती
बौखलायाबिजनौर
औरंगाबादऔपचरिक
पौधाठौर
मौसाजीहथौड़ा
नौमासभौती
भौमपौढ़
सौमित्रसागौन
सौदामिनीगौरीसुत
फिरदौसचौहतर
सौजन्यपूर्णसौजन्य
अपौराणिकऔपन्यासिक
औरंगजेबमहाचौपट
कौनकौरव
खौफखिलौना
गौरवगौपालन
घौदचौंक
चौथेचौपाल
चौराठचौखट
चौकीचौकीदार
जौनपुरजौक
तौबादौरान
धौलपुरनौबत
नौकानौजवान
नौकरानीनौसाद
पौलपकौडी
फौजीबौद्ध
बौनाबिछौना
भौगोलिकभौतिकी
मौतमौसम
मौसीमौसा
मौजमौली
यौगिकरौनक
लौटनालौटा
लौकिकशौक
शौकीनशौर्ट
सौंपसौ
सौरमण्डलसौदागर
चौरासीचौसठ
भागदौड़हथौड़ी
औरऔरत
औसतऔसर
लौंगइंदौर
गौरेयागौवंश
सरौतासौराष्ट्र
मनमौजीभौतिकता
नौसिखियगैरतलब
औपचरिकताऔधोगीकरण
भौंराबौनी
पौरुषचौमासा
रौद्रपौष
रौदाभौजी
चौवनमानसौक
अलौकिकअक्षौहिणी
चुनौतियाँडलहौजी
दौलतमंदसौरमंडल
पुलिसचौकीपारलौकिक

2 अक्षर के ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द

कौनऔर
छौंकचौड़ा
नौकाठौर
बौनीदौरा
भौरपौधा
मौतबौना
सौंपमौजी
मौसीमौन
लौटमौसा
शौचशौंक
कौआकौर
कौमचौंक
गौरीचौका
चौकफौज
जौंकमौका
दौड़ामौजी
नौकामौनी
मौजबौद्ध
लौकीसौदा
फौजीसौर

3 अक्षर के ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द

औज़ारऔरत
खिलौनाऔषधि
गौरवचौदह
चौपालतौलिया
दौड़नाबिछौना
मौसमरौनक
कचौड़ीमौलिक
कौशलदौड़ना
चौकठपकौड़ी
चौरसबौछार
नौकरसौरभ
मौसमहथौड़ी

4 अक्षर के ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द

नौकरानीचौकीदार
शौचालयभागदौड़
लौटकरऔरंगाबाद
मौजूदगीकौशल्या
खौफनाकऔरंगजेब
नौकरानीजौनपुर
गौरतलबदौलतमंद
मनमौजीसौदागर
जौनपुरमौजपुर
दौलतपुरमनमौजी
पौराणिकदौड़कर
बिजनौरऔपचारिकता
नौसिखियाऔद्योगीकरण
धौलपुरइकलौता

5 अक्षर के ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द

औपचारिकबौखलाहट
सौरमंडलमहाचौपट
औरंगजेबसौजन्यपूर्ण
पारलौकिकऔपन्यासिक
अपौराणिकनौकरशाही
पुलिसचौकीगौरवान्वित
दौलतमंदगौरीशंकर

‘औ’ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

अक्सर तस्वीरों के माध्यम से किसी वस्तु को समझाने में बच्चे वस्तु को आसानी से समझ जाते है और इसमें उन्हें आनंद भी आता है।

इसीलिए, हम इस लेख में ऐसे बच्चों के लिए ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित के साथ लेकर आए है, ताकि बच्चों को समझने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Au Ki Matra Wale Shabd in Hindi With Picture
Au Ki Matra Wale Shabd in Hindi With Picture

Au Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF

कईं विद्यालयों में अध्यापक विद्यार्थियों को गृहकार्य के रूप में ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार करने के लिए देते है।

इसके अतिरिक्त कईं बार छोटी कक्षा (नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, कक्षा 1, 2, आदि) के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं में ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार करने को दिया जाता है।

इसलिए, हम इस लेख में ऐसे विद्यार्थियों के लिए ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट लेकर आए है। जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा से पहले ‘औ’ की मात्रा वाले शब्दों का अच्छे से अभ्यास कर लें।

आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आसानी से ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

Au Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download
Au Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download

‘औ’ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण

त्योहारों के समय बाजारों में रौनक रहती है।
आज काफ़ी सुहावना मौसम है।
आज तुमने पौधे में पानी नहीं डाला।
आज रास्ते में मुझे सौ रूपये का नोट मिला।
हमारे लिए यह काफ़ी अच्छा मौका है।
मुझे लौकी की सब्जी काफ़ी पसंद है।
गौशाला में गायों की सेवा की जाती है।
इस विद्यालय का प्रधानाचार्य कौन है।
पानी में नौका तेर रही है।
कौशल घमंडी स्वभाव का व्यक्ति है।

यदि आप विडियो के माध्यम से ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द का ज्ञान प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गए विडियो को पूरा देखें:-

‘औ’ की मात्रा वाले शब्दों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. ‘औ’ की मात्रा कैसे लिखी जाती है?

    ‘औ’ की मात्रा ‘ ौ’ लिखी जाती है।

  2. ‘औ’ की मात्रा से 10 शब्द लिखें?

    नौका
    मौका
    रौनक
    कौर
    मौसम
    बौना
    सौरभ
    पौधा
    सौदा
    कौन

अ की मात्रा वाले शब्दआ की मात्रा वाले शब्द
इ की मात्रा वाले शब्दई की मात्रा वाले शब्द
उ की मात्रा वाले शब्दऊ की मात्रा वाले शब्द
ऋ की मात्रा वाले शब्दए की मात्रा वाले शब्द
ऐ की मात्रा वाले शब्दओ की मात्रा वाले शब्द
औ की मात्रा वाले शब्दअं की मात्रा वाले शब्द
अः की मात्रा वाले शब्दबिना मात्रा वाले शब्द
आधे अक्षर वाले शब्द2 अक्षर वाले शब्द
3 अक्षर वाले शब्द4 अक्षर वाले शब्द
5 अक्षर वाले शब्दमात्रा वाले शब्द

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *