बॉस के लिए विदाई भाषण

बॉस के लिए विदाई भाषण : Boss Farewell Speech in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘बॉस के लिए विदाई भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।
यदि आप बॉस के लिए विदाई भाषण से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-
बॉस के लिए विदाई भाषण : Boss Farewell Speech in Hindi
सुप्रभात महोदय, आज हम सभी बहुत ही विशेष अवसर के लिए एकत्रित हुए है। आज हम सभी हमारे बॉस श्रीमान —– जी के विदाई समारोह के लिए एकत्रित हुए है।
मैं इस कंपनी में कईं वर्षों से कार्य कर रहा हूँ। समय-समय पर मुझे काम में कईं कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
जब भी मुझे कोई परेशानी होती थी, तब मैं आपके पास आ जाता था और आपने भी हमेशा मेरी सहायता की है। आज मैं इस कम्पनी में जो कुछ भी हूँ, उसमे आपका भी बहुत बड़ा योगदान है।
आपने मुझे कईं चीजें सिखाई है, जिनके द्वारा मैं हमेशा आगे बढ़ा हूँ और चीज़े हमेशा मेरा काम आएगी। आप काम के दबाव और कठिन समय में भी एक मुस्कान के साथ सारे काम को कर लेते है।
मैंने यह सभी चीजें आप ही से सीखी है कि कैसे बुरे समय में भी मुसीबत के सामने खड़े रहकर उसका डट कर सामना करना चाहिए।
आपने हमेशा काम में ही नहीं बल्कि जीवन में भी मेरा मार्गदर्शन किया है। जिसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा और आपके सहयोग के लिए में आज आपका तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूँ।
आपने हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। आप बहुत ही मेहनती और दयालु है। आज जो भी सफलता मैने इस कंपनी मे प्राप्त की है।
उसके लिए आपको ही जिम्मेदार मानता हूँ और आपके सहयोग से ही मैंने यह सब कुछ प्राप्त किया है। बिना आपके सहयोग के मैं यहाँ तक कभी नहीं पहुंच सकता था।
आपके प्रेरणादायक शब्दों ने मेरा जीवन को ही बदल कर रख दिया है। मेरे जीवन में कोई भी इंसान आपकी जगह नहीं ले सकता है।
आपके साथ काम करते हुए इतने लम्बे समय का पता ही नहीं चला। ऐसा लगता है, जैसे कल ही मैं आपके अधीन काम करने आया था।
आपके साथ हमनें जो भी समय बिताया, वो बहुत ही ख़ुशी से बीता। जिसे हम कभी भुला नहीं पाएंगे। आपने हमें हमेशा काम करने के लिए अच्छा माहौल प्रदान किया है और अच्छी टीम प्रदान की।
हमेशा हमारी टीम को उत्साहित किया है। आपने हमें काम करने के लिए हर सुविधा प्रदान की। आज आपको विदाई देते हुए मुझे बड़ा ही दुःख हो रहा है।
दुःख इस बात का है कि आज से हमें आपका सहयोग नहीं मिलेगा और न ही हमें आपका मार्गदर्शन मिल पायेगा।
लेकिन साथ-साथ मुझे इस बात की ख़ुशी भी है कि आप आपने करियर मे आगे बढ़ रहे है और साथ ही आप अपना ज्ञान दुसरो को प्रदान करेंगे।
आपने हमेशा जो फैसले लिए, वह काफी सोच-समझ कर लिए और हमेशा कंपनी की भलाई देख कर ही लिए है।
एक बॉस में नेतृत्व का गुण होना अतिआवश्यक है। इसके बिना व्यक्ति कभी भी एक अच्छा निर्देशक नहीं बन सकता है।
नेतृत्व के गुण के साथ-साथ एक व्यक्ति में समन्वय का भी गुण होना चाहिए। तभी वह अपने अधीन काम करने वाले लोगों के साथ अच्छा तालमेल बैठा सकता है।
आप में यह दोनों ही गुण विद्यमान है। आपने सदैव ही अपने अधीन काम करने वाले लोगों के साथ अच्छा तालमेल बैठा कर रखा है और आपने सदैव ही सभी के साथ अच्छा और समान व्यवहार किया है।
आपके नीचे काम करना मेरे लिए काफी अच्छा रहा है। आपके कठिन परिश्रम से मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है।
आपने जो भी उपलब्धियां हासिल की, उनसे हमें हमेशा प्रोत्साहन प्राप्त हुई और यह उपलब्धियां हमें आगे भी प्रोत्साहित करती रहेगी।
हम हमेशा आपकी अनुपस्थिति को महसूस करेंगे। आपको अलविदा कहना काफी मुश्किल है। मैं जानता हूँ कि आप जिस भी कंपनी में जायँगे वहाँ भी इस ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगे।
आपने हर कठिन परिस्थिति में हमारी हमेशा सहायता की है। जिसके लिए हम सभी आपके हमेशा आभारी रहेंगे।
आपने आज तक हमारी जो भी सहायता की, उसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूँ। हम सभी ने मिलकर आपकी विदाई के लिए एक छोटा सा कार्यक्रम का आयोजन किया है।
आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह छोटा सा प्रयास अवश्य पसंद आया होगा। मैं भगवान से आपके उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करूँगा और भगवान आपकी हर कामना को पूरा करे।
कभी भी मुझसे जाने-अनजाने में कोई गलती हुई हो तो मैं उसके लिए आपसे माफ़ी मांगना चाहता हूँ। मैं हमेशा आपकी सुखी जीवन की कामना करता रहूँगा।
आपके सहयोग के लिए यह ऑफिस आपको हमेशा याद करेगा। इसी के साथ मैं अपने इस छोटे से भाषण को विराम दूंगा।
धन्यवाद।
बॉस के लिए विदाई भाषण : Boss Farewell Speech in Hindi
सुप्रभात: महोदय, और मेरे प्यारे साथियों आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है। आज हमारे सबसे प्यारे बॉस का इस ऑफिस में आखरी दिन है।
आज वो अपने इस काम से विदाई ले रहे है। आज मैं उनके बारे में कुछ शब्द कहने जा रहा हूँ। यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है।
आज के बाद हमारे प्रिय सर को हम अपने ऑफिस में हमारे साथ काम करते हुए नहीं देख पाएंगे। आपने इस ऑफिस में अपने करियर की शुरुआत एक निम्न पद से की।
उसके बाद आपने अपनी मेहनत और लगन से काम किया। आपके सामने जो भी मुश्किल आयी, आपने उसका डटकर सामना किया।
आपकी मेहनत को देखकर कंपनी ने भी आपको और अधिक जिम्मेदारी दी। जिसको आपने भली-भांति निभाया और कभी हार नहीं मानी।
आज आप इस पूरे ऑफिस के RM है। आप अपनी मेहनत से ही इस मुकाम पर पहुंच पाए है। जब मैं पहली बार इस ऑफिस में आया था, तब मैं अपने काम में काफी अकुशल था और मैं काफी डरा हुआ था।
तब आपने मुझे अपने पास बुलाकर बड़े ही प्यार से समझाया कि कैसे काम में आने वाली मुश्किलों से लड़ा जाता है?
आपने हमारे ऑफिस के करियर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आपने हमें समय-समय पर अच्छी सलाह दी है। जिसे अपने जीवन में उतारकर हमें काफी लाभ हुआ।
आप बहुत ही शांत व सुलझे स्वभाव के है। पूरा ऑफिस आपके स्वभाव की तारीफ करता है। आप समय के बहुत पाबंद है।
आप अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करते है और आपने हमेशा हम सभी से भी यहीं आशा रखी है। आप अपने कार्यों को बड़ी लगन और ईमानदारी के साथ पूरा करते है।
आपके अंदर बहुत आत्मविश्वास है, जो आपको बाकि सभी से काफी अलग बनाता है। आप आत्मनिर्भर है, आप अपने काम को सदैव स्वयं करना पसंद करते है।
आप अपने से छोटे वर्ग के लोगों को भी पूरी इज़्ज़त प्रदान करते है। आप काफी ऊर्जावान, उत्साही है व हमारी पूरी टीम को भी आप उत्साह से भर देते है।
आपको अपने आस-पास कार्य करने वाले लोग ज्यादा पसंद है न की चापलूसी करने वाले। आपके साथ काम करने में बहुत मज़ा आता है।
आपसे जुड़कर हम काफी गर्व महसूस करते है। आपके साथ रहकर हमने काफी नई-नई चीजें सीखी है। आप बहुत ही मददगार है और आपने हर मुश्किल समय में हमारी सहायता की।
आपके अनुभव से हमें बहुत कुछ सिखने को मिला। आपने अपने जूनियर के साथ भी हमेशा अच्छा व्यवहार किया और उन्हें नई-नई चीजें सिखाई।
आपसे हमको काफी कुछ सिखने की जरुरत है। हमें आपकी टेबल को देखकर आपकी हमेशा बहुत याद आएगी।
मीन बहुत खुशनसीब हूँ कि मुझे मेरे शुरुआती करियर में आप जैसे एक मार्गदर्शक के साथ काम करने का मौका मिला।
आपने ऑफिस को अपना घर और काम करने वाले लोगों को अपने परिवार की तरह समझा। आपके द्वारा लिए गए फैसलों से इस ऑफिस के काम में काफी सुधार आया है।
सबको काम करने में भी काफी मज़ा आता है। आज जब आप हमें छोड़ कर जा रहे है, तो मैं काफी दुखी हूँ।
लेकिन मैं आपके लिए खुश भी हूँ कि अब आप अपना बाकि समय अपने परिवार के साथ रहेंगे। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य व सुखद भविष्य की कामना करता हूँ।
आप जहाँ जायँगे, अपने ज्ञान और तेज़ से सबको प्रभावित कर देंगे। आज आपकी विदाई पर हमने एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन किया है।
आशा करता हूँ कि आपको पसंद आया होगा। अब मैं अपने शब्दो को विराम देता हूँ। अगर जाने-अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे क्षमा करे।
धन्यवाद।
अंतिम शब्द
अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।