गुजरात टाइटंस का मालिक कौन है? पूरी जानकारी

गुजरात टाइटंस का मालिक कौन है? : Gujarat Titans Owner Name in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘गुजरात टाइटंस का मालिक कौन है?’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।
यदि आप गुजरात टाइटंस का मालिक कौन है? से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-
गुजरात टाइटंस का मालिक कौन है? : Gujarat Titans Owner Name in Hindi
आईपीएल आज विश्व की सभी बड़ी लीगों में से सबसे प्रसिद्ध लीग है, जिसमें खेलना प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है। प्रतिवर्ष मार्च से जून के मध्य आईपीएल का आयोजना होता है।
यह भारत की एक प्रसिद्ध क्रिकेट लीग है, जिसमें प्रतिवर्ष अनेकों खिलाड़ियों पर पैसो की बारिश होती है। यह एक टी-20 लीग है। इसमें 20-20 ओवरों का खेल होता है। इसमें प्रत्येक टीम के कुल 14 मुकाबले होते है।
अंकों के आधार पर पहली व दूसरी टीम को फाइनल में प्रवेश करने के 2 मौके तथा तीसरी व चौथी टीम को 1 मौका मिलता है। जिसके बाद फाइनल मुकाबले में विजेता टीम मिलती है।
पहले इस प्रतियोगिता में 8 टीम खेला करती थी, लेकिन 2022 से इसमें 10 टीमें खेलती है। जिसमे ‘गुजरात टाइटंस’ व ‘लखनऊ सुपर जेंट्स’ दो नई टीमें जुड़ी है।
आज इस लेख में हम गुजरात टाइटंस टीम के मालिक की बात करने वाले है। गुजरात टाइटंस आईपीएल की एक टीम है। इस टीम के मालिक ‘CVC Capital Partners’ है, जिन्होंने इस टीम को नीलामी में 5 हजार 625 करोड़ रूपये में खरीदा है।
यह कंपनी मुख्य रूप से लक्समबर्ग स्थित अंतरराष्ट्रीय निजी इक्विटी निवेश फर्म है, जिसने विश्व के कईं खेलों में बहुत निवेश किया है।
इसके साथ-साथ ज़ाब्का पोल्स्का, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स, सिकाव-एफआईएस एसए जैसी अन्य कंपनियां भी शामिल है। CVC Capital Partners के मालिक का नाम ‘John Clark’ है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार CVC Capital ने अभी तक 300 से अधिक व्यापारों में निवेश किया है। इस कंपनी ने अभी तक दुनियाभर के 37 देशों में निवेश किया है।
इस टीम ने अपने पहले ही वर्ष में खिताब को अपने नाम किया। इस टीम ने राजस्थान रॉयल्स को फाइनल मुकाबले में हराकर ख़िताब अपने नाम किया। इस टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या है और आशीष नेहरा इस टीम के कोच है।
गुजरात टाइटंस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
-
गुजरात टाइटंस का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
गुजरात टाइटंस का मुख्यालय “HD-013, WeWork Vaswani Chambers, 2nd Floor 264-265, Dr. Annie Besant Road, Municipal Colony, Worli Mumbai – 400 030” में स्थित है।
-
गुजरात टाइटंस का मालिक कौन है?
गुजरात टाइटंस का मालिक “CVC Capital Partners” है।
-
गुजरात टाइटंस का ब्रांड अम्बेसडर कौन है?
गुजरात टाइटंस का ब्रांड अम्बेसडर “Aditya Datta” है।
-
गुजरात टाइटंस का सीईओ कौन है?
गुजरात टाइटंस का सीईओ “John Clark” है।
अंतिम शब्द
अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

नमस्कार, मेरा नाम सूरज सिंह रावत है। मैं जयपुर, राजस्थान में रहता हूँ। मैंने बी.ए. में स्न्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा मैं एक सर्वर विशेषज्ञ हूँ। मुझे लिखने का बहुत शौक है। इसलिए, मैंने सोचदुनिया पर लिखना शुरू किया। आशा करता हूँ कि आपको भी मेरे लेख जरुर पसंद आएंगे।