मध्यम पुरुष की परिभाषा, भेद और उदाहरण

Madhyam Purush Ki Paribhasha in Hindi

मध्यम पुरुष की परिभाषा : Madhyam Purush in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘मध्यम पुरुष की परिभाषा’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

यदि आप मध्यम पुरुष से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-

मध्यम पुरुष की परिभाषा : Madhyam Purush in Hindi

सुनने वाले व्यक्ति को ‘मध्यम पुरुष’ कहते है। मध्यम पुरुष वह पुरुष होता है, जिससे वक्ता बात कर रहा होता है। मध्यम पुरुष को ‘श्रोता’ भी कह सकते हैं। हम इसे द्वितीय व्यक्ति भी कहते है।

वक्ता इससे सीधे बात करता है। ‘वक्ता’ श्रोता के लिए ‘आप, तुम, तुमको, तुझे, तू’, आदि शब्दों का प्रयोग करता है। जैसे:- तुम, तू, तुम लोग, तुमसे, आदि।

मध्यम पुरुष के उदाहरण 

मध्यम पुरुष के उदाहरण निम्नलिखित है:-

मध्यम पुरुष के उदाहरण
मैं आपको कुछ कहना चाहता हूँ।
तुम मुझे अच्छी लगती हो।
तुमको किसी दूसरी जगह बैठना चाहिए।
जो मैंने तुझे कहा था, वही करना है।
तू कहता है, तो ठीक ही होगा।
आप आज ठीक नहीं लग रहे है।
आजकल आप क्या करते है?
तुम कहाँ रहते हो?
तुम जब तक आये, तब तक वह चला गया।
आप बाज़ार से सामान लेकर आओ।

उपर्युक्त उदाहरणों में वक्ता ने ‘आपको, तुम, तुमको, तुझे, तू, आप’, आदि शब्द श्रोता के लिए लिए है। अतः ये शब्द मध्यम पुरुष की श्रेणी में आते है।

कारक तथा वचन के रूप में मध्यम पुरुष

संबोधन को छोड़कर सभी कारकों तथा वचनों में मध्यम पुरुष के रूप निम्नलिखित प्रकार से बनते है:-

कारकएकवचनबहुवचन
कर्तातुम, तूनेतुम लोगों ने
कर्मतुझे, तुझकोतुम लोगों को
करणतुमसेतुम लोगों से
संप्रदानतुम्हें, तुम्हारे लिएतुम लोगों के लिए
अपादानतुमसेतुम लोगों से
संबंधतुम्हारा, रे, रीतुम लोगों का, के, की
अधिकरणतुम पर, तुममेंतुम लोगों पर, तुम लोगों में

मध्यम पुरुष से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. मध्यम पुरुष की परिभाषा क्या है?

    सुनने वाले व्यक्ति को ‘मध्यम पुरुष’ कहते है। मध्यम पुरुष वह पुरुष होता है, जिससे वक्ता बात कर रहा होता है। मध्यम पुरुष को ‘श्रोता’ भी कह सकते हैं। हम इसे द्वितीय व्यक्ति भी कहते है।
    वक्ता इससे सीधे बात करता है। ‘वक्ता’ श्रोता के लिए ‘आप, तुम, तुमको, तुझे, तू’, आदि शब्दों का प्रयोग करता है। जैसे:- तुम, तू, तुम लोग, तुमसे, आदि।

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *