‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य

O Ki Matra Wale Shabd in Hindi

‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द : O Ki Matra Wale Shabd in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

एक बच्चे को उसकी प्रथम कक्षा से ही विद्यालय में अ से अः तक के मात्रा वाले शब्दों का बोध करवाया जाता है। इसके साथ ही अध्यापक उन्हें घर पर अभ्यास के लिए गृहकार्य के रूप में मात्रा वाले शब्दों को लिखने का कार्य सौंपते है।

अब इस परिस्थिति में कुछ विद्यार्थी तो मात्रा वाले शब्द बिना किसी की मदद लिए लिख देते है, लेकिन कुछ विद्यार्थियों को मात्रा वाले शब्द लिखने के लिए काफ़ी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे विद्यार्थियों की समस्या के समाधान के लिए आज हमनें इस लेख में ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द की सूची प्रदान की है।

इसके साथ ही हमनें ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्दों एक पीडीएफ फाइल भी प्रदान की है, जिसमें दो, तीन व चार अक्षरों वाले शब्द मौजूद है। आप इस पीडीएफ फाइल को आसानी से मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते है।

‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द जोड़ के रूप में

‘ओ’ की मात्रा वाले शब्दों के क्रमबद्ध जुड़ाव को उदाहरण के द्वारा नीचे समझाया गया है:-

क + ो + ड = कोड
स + ो + म + न + ा + थ = सोमनाथ
क + ो + ष = कोष
च + ो + ट = चोट
छ + ो + ट + ा = छोटा
श + ो  + र = शोर
ग + ो + ल = गोल
ख + ो + ख + ल + ा = खोखला
क + ो + य + ल + ा = कोयला
ब + ो + ल + न + ा = बोलना
क + ो + ब + र + ा = कोबरा
घ + ो + ल = घोल
झ + ो  + ल + ा = झोला
च + ो + ल + ा = चोला

सारणी में दिए गए उदाहरणों के द्वारा आप समझ गए होंगे कि ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्दों का जुड़ाव कौनसे क्रम में होता है।

‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द : O Ki Matra Wale Shabd

नीचे हमनें ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्दों की सूची साझा की है। जिसमें हमनें ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्दों को दो अक्षर, तीन अक्षर तथा चार अक्षर वाले शब्दों के रूप में सूचीबद्ध किया है।

‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द

कोडकोलकाता
कोबीकोबरा
कोरोनाकोमल
कोषकोसी
कोयलाकोना
कोरमाकठोर
कोफ्तेकोविंद
खोवाखोलकर
खोटखोल
खोलोखोज
खोटाखोखला
गोलूगोद
गोकुलगोलार्द्ध
चोपालटोकरी
गोविंदागोंद
गोजीगोल
गोदानगोत्र
गोभीगोटी
गोरखपुरगोरखनाथ
घोड़ेघोर
घोरघोल
चोपड़ाचोटा
चोंचचोखा
छोड़छोटे
छात्रोंछोड़कर
जॉनीजोला
जोनीजोशी
जोड़जोबन
जोकरजोड़ा
झकोरझोल
टोनाटोस
टोलीटोपी
ठोंगाठोड़
डोलडोंगल
डोसडोआ
ढोलढोबल
तोड़तोफ
तुमलोगतोतला
दोस्तदो
दोषदोपहर
धोखाधोना
धोबीधोती
नोकियानोकर
नोनीनोटा
पोस्टपेडपोस्टर
पोलपोस्टमार्टम
पीओप्रोडक्ट
प्रोपर्टीपोता
प्रोटीनपारो
फोसफोर
बोलीबोर्ड
बायोबोना
भोजपुरीभायो
भोटभोगना
मोटूमोबाइल
मोहम्मदमोर
मोड़मोती
मोनामोड़ना
योगदानयोग्य
योहनयोर
रोहितरोहन
रोजानारोल्स
रोमरोज
रोनाल्डोरोक
रोशनरोशनी
लोंकलोन
लोजपालोभ
लोललोगो
लोडलोटा
वीडियोविलोम
शोषितशोमा
शोहरतशहीदों
सोनासोच
सिओसजो
सोससोनू
सोखासोवियत
होनाहोता
होलीहोबी
होलीगेटहोलिग्राम
होड़होकर
ओलाआओ
कोटाकिलो
अखरोटगोवर्धन
सोल्जरसाझेदार
मिजोरमभोजपुरी
मोड़ोलूडो
छोकरीडोमेन
उसकोरसोई
सोनपरीवोडाफोन
राजभोगलोटपोट
कोईकोड
कोर्टकोर
कोर्सकोविंद
कोहरामकोहरा
कोलाकोठा
कोटराकोसना
कॉलोनीक्रोध
खोलीखोना
खोंसीखोलकर
खेलोखाली
खरगोशखोपड़ी
गोलीगोला
गोंदगोपाल
गोल्डीगोदाम
गोविंदगोवर्धन
गोड़गोटा
गोरीगोलडू
गोपूगोपी
गोगीगोस्वामी
घोषितघोषणा
घोटालेघोसी
चोरीचोटी
चोनाचोट
चलोचोला
छोलेछोरी
छोड़ोछोला
छोड़छोटा
जोतजोर
जोड़ीजोक
झोलाझोका
झोसाटोक
टोलटोन
ठोकठोकर
ठोकनाठोस
डोलडोम
ढोलकढोंग
तोरूतोता
तोहफातोल
तोलियादोनों
दोगुनादोनी
दरोगाधोनी
धोकरधोबल
नोटिसनोट
नोएडानोह
पोलार्डपोस्ट
पीयोपोखरा
पोषणपोषाक
प्रोफेसरप्रोफाइल
पड़ोसीपोहा
फोल्डरफॉलोवर्स
बोलनाबोट
बोरबोरा
भोजनभोपाल
भोगभोज
भोलाभोले
मोइनमोदी
मोहब्बतमोहन
मोटीमनोहर
योजनायोग
योग्यतायोगेश
योनिरोचक
रोहतकरोजगार
रोलीरोलिंग
रोगीरोना
रोजारोहिणी
रोडलोगो
लोहालोगी
लोमड़ीलोंक
लोकेशनलोकेश
वालोवोट
शोधशोषण
शोरशोक
शोल्डरशोरगुल
सोमवारसोर्स
सोनियासोनपुर
सोहनसोडा
होस्टलहोगी
होशियारहोम
होनीहोश
होठहोश
ओसओम
कोठीकोटी
अखरोटअनमोल
गोलार्धसोमनाथ
मैक्सिकोयोगशाला
ओसभोगी
ओजोनऑडियो
कोहनीमुझको
सोलनवोटिंग
मोतिहारीसोल्डर
मोमभोंक
ढोसाझोपडी
दोयमपरोसा
मनोजअनोखा
सरोकारकारोबार
परोपकारयोगशाला
ओमकारसंतोष
पोतीकोख
चोकरनोकरी
टोकनसलोनी
मोसमीओखल
जोरदारस्लोचन
डलहोजीजोरावर
मोतीचूरगोपनीयता

2 अक्षर के ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द

कोटओम
छोरीघोड़ा
छोलाचलो
डोनाछोटा
बोनाडोसा
मोटाफ़ोन
रोगमोनू
वोटलोटा
सोनाशोर
रोंदूसोच
गोभीचोर
चोटीआओ
डोरगोटा
तोलटोला
धोबीगोल
नाचोसोनू
मोतीचोट
मोरटोपी
योगढोल
रोनारोटी

3 अक्षर के ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द

आपकोजिसको
सोलनदोगुना
कटोरीबोतल
योगेशरोचक
कोयलरसोई
ढोकलासमोसा
वीडियोविलोम
पोस्टप्रोपर्टी
पोलियोसोचती
गोल्डीगोविंद
घोषणातोहफा
उसकोउनको
लोमड़ीशोषण
जोकरटोकरी
योगेशयोजना
पोटलीढोलक
मोटरभोजन
रोहितऑडियो
नोटिसनोएडा
रेडियोमुझको
गोपालगोकुल
टोकरीघोटाले

4 अक्षर के ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द

खरगोशअखरोट
मनोहरयोगशाला
होशियारसोमनाथ
सोमनाथशोरगुल
गोस्वामीफोल्डर
रोहतकशोहरत
मोबाइलकोलकाता
प्रोफेसररोनाल्डो
अनमोलदालमोठ
सोमवारदोपहर
होस्टलसोवियत
राजभोगसोल्डर
लोकेशनयोगदान
गोरखपुररोजगार
मिजोरमहोलोग्राम
भोजपुरीसोनपरी

5 अक्षर के ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द

दोगलापनपरोपकार
भोजनालयगोरखपुर
गोपनीयतामनमोहन

‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

अक्सर तस्वीरों के माध्यम से किसी वस्तु को समझाने में बच्चे वस्तु को आसानी से समझ जाते है और इसमें उन्हें आनंद भी आता है।

इसीलिए, हम इस लेख में ऐसे बच्चों के लिए ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित के साथ लेकर आए है, ताकि बच्चों को समझने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

O Ki Matra Wale Shabd in Hindi With Picture
O Ki Matra Wale Shabd in Hindi With Picture

O Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF

कईं विद्यालयों में अध्यापक विद्यार्थियों को गृहकार्य के रूप में ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार करने के लिए देते है।

इसके अतिरिक्त कईं बार छोटी कक्षा (नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, कक्षा 1, 2, आदि) के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं में ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार करने को दिया जाता है।

इसलिए, हम इस लेख में ऐसे विद्यार्थियों के लिए ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट लेकर आए है। जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा से पहले ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्दों का अच्छे से अभ्यास कर लें।

आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आसानी से ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

O Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download
O Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download

‘ओ’ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण

भारतीय का राष्ट्रीय पक्षी मोर है।
प्रत्येक चेला का एक गुरु अवश्य होता है।
तुम क्या सोच रहे हो
रविवार के बाद सोमवार आता है।
खरगोश काफ़ी अधिक तीव्र गति से दौड़ता है।
कच्चे आम खट्टे होते है।
मैं रोजाना सुबह व्यायाम करता हूँ।
आओ साथ में खाना खाते है।
यहाँ पर कोई कार्यालय नहीं है।
मैं बहुत अधिक मोटा हो गया हूँ।

यदि आप विडियो के माध्यम से ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द का ज्ञान प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गए विडियो को पूरा देखें:-

‘ओ’ की मात्रा वाले शब्दों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. ‘ओ’ की मात्रा कैसे लिखी जाती है?

    ‘ओ’ की मात्रा ‘ ो’ लिखी जाती है।

  2. ‘ओ’ की मात्रा से 10 शब्द लिखें?

    रोज
    सोच
    भोर
    नोट
    मोटा
    छोटा
    तोता
    मोर
    चोर
    होंठ

अ की मात्रा वाले शब्दआ की मात्रा वाले शब्द
इ की मात्रा वाले शब्दई की मात्रा वाले शब्द
उ की मात्रा वाले शब्दऊ की मात्रा वाले शब्द
ऋ की मात्रा वाले शब्दए की मात्रा वाले शब्द
ऐ की मात्रा वाले शब्दओ की मात्रा वाले शब्द
औ की मात्रा वाले शब्दअं की मात्रा वाले शब्द
अः की मात्रा वाले शब्दबिना मात्रा वाले शब्द
आधे अक्षर वाले शब्द2 अक्षर वाले शब्द
3 अक्षर वाले शब्द4 अक्षर वाले शब्द
5 अक्षर वाले शब्दमात्रा वाले शब्द

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *