बॉस की सेवानिवृत्ति पर भाषण

Retirement Speech for Boss in Hindi

बॉस की सेवानिवृत्ति पर भाषण : Retirement Speech for Boss in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘बॉस की सेवानिवृत्ति पर भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

यदि आप बॉस की सेवानिवृत्ति पर भाषण से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-

बॉस की सेवानिवृत्ति पर भाषण : Retirement Speech for Boss in Hindi

सुप्रभात, आदरणीय बॉस, माननीय प्रबंधक एवं मेरे प्यारे साथियों, आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार। आप सभी का इस छोटे से समारोह में स्वागत है।

आज मैं आप सभी के सामने हमारे बॉस के विदाई के लिए एक छोटा सा भाषण प्रस्तुत करना चाहता हूँ और आशा करता हूँ की आपको मेरा यह भाषण पसंद आएगा।

सर्वप्रथम मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आप सभी ने मुझे इस मंच पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया।

आज हम सभी अपने प्रिय बॉस के विदाई समारोह के लिए एकत्रित हुए है। मैं बॉस को सबसे पहले उनकी सेवानिवृत्ति के लिए शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ।

आज उनका हम सभी के बीच में आख़िरी दिन है। इसके बाद हम सभी को उनके बिना ही इस कार्यलय में कार्य करना पड़ेगा।

आपने हमेशा ही हम सभी की सहायता की है और हमारी छोटी-छोटी गलतियों को माफ़ किया है। आपने हमेशा ही हमारे साथ विनम्रता से बात की है।

हमें कोई समस्या होने पर आपने उसे सुना भी है और उसे सुलझाने का भी प्रयास किया है।

जबसे मैं इस कंपनी में कार्य करने के लिए आया हूँ, तब से मैंने हमेशा ही आपके कहे अनुसार कार्य किया है और सफलता प्राप्त की है।

आपने हमेशा ही अपने ज्ञान को बांटने की कोशिश की है। मैंने आपसे काफी कुछ सीखा है। आज इस कंपनी में मैंने जो भी पद प्राप्त किया है, वह आपके प्रयासों एवं आपके दिए गए ज्ञान से ही हुआ है।

आपने हमेशा ही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। जब पहली बार इस कंपंनी में आया था, तो मैं फ्रेशर था। मुझे ऑफिस में कार्य करने का बिलकुल भी अनुभव नहीं था।

आपने हमेशा ही मेरी सहायता की और बार-बार समझया। आपने हमेशा ही मुसीबत के समय मेरा मार्गदर्शन किया। जिसके लिए आज मैं आपको तह दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ।

आप मेरे प्रेरणास्रोत है। आप हमेशा सुबह जल्दी आते है और घर देर तक जाते है। आप हमेशा ही अपने कार्य को समय पर पूरा करते है और आप ऐसी ही आशा हम सभी से रखते है।

आप बहुत ही परिश्रमी है। आज हमारा ऑफिस जिस मुकाम पर है, वह आपकी ही मेहनत का नतीजा है। आप अपना हर कार्य ईमानदारी से करते है।

आपके जैसा बॉस हमें मिल पाना बहुत मुश्किल है। मैं आपके नक़्शे-कदम पर चलकर ही आज यहाँ पहुंच पाया हूँ और आगे भी आपके ही नक़्शे-कदम पर चलने का प्रयास करूँगा।

मैं हमेशा प्रयास करूँगा कि आपके जितनी ही मेहनत करूँ और इस व्यवसाय को और भी आगे ले जाऊं।

आज मुझे बड़ा ही दुःख है कि आप हम सभी को छोड़कर जा रहे है, लेकिन ख़ुशी भी है कि आप अब अपना बचा हुआ वक्त अपने परिवार के साथ बिता पाएंगे।

हम सभी आपको बहुत याद करेंगे। आपकी जगह कभी भी कोई नहीं ले सकता है। मैं आशा करता हूँ कि हम इस ऑफिस के बाहर आपस में जुड़े रहे। हम आपस में मिलते रहे।

मुझे हमेशा ही आपकी कमी महसूस होगी। एक बार फिर मैं आपकी सहायता के लिए तह दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ।

मैं आपकी आने वाली जिंदगी के लिए आपको शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ। मैं भगवान से आपके सुखी जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करूँगा।

आज हम सभी ने मिलकर आपके लिए एक छोटा सा विदाई समारोह रखा है और उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया होगा।

मै आशा करता हूँ कि आप इस समारोह का आनंद ले रहे होंगे। इतना कहकर मैं अपने भाषण को समाप्त करता हूँ ओर आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह भाषाण पसंद आया होगा।

धन्यवाद!

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *