संबंधवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण

Sambandh Vachak Sarvanam Ki Paribhasha in Hindi

संबंधवाचक सर्वनाम की परिभाषा : Sambandh Vachak Sarvanam in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘संबंधवाचक सर्वनाम की परिभाषा’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

यदि आप संबंधवाचक सर्वनाम की परिभाषा से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-

संबंधवाचक सर्वनाम की परिभाषा : Sambandh Vachak Sarvanam in Hindi

जिन सर्वनाम शब्दों से किसी वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा व सर्वनाम शब्दों के मध्य संबंध का बोध होता है, उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते है।

संबंधवाचक सर्वनाम के अंतर्गत “जो-सो, जैसी-वैसी, जहाँ-वहाँ, जिसकी-उसकी, जितना-उतना, जैसे-जिसका, जो कि,” आदि शब्द आते है।

संबंधवाचक सर्वनाम की पहचान

जो कि, जो-सो, जैसा-वैसा, जैसी-वैसी, जिसकी-उसकी, जिसने, तैसी, जहाँ-वहाँ, जितना-उतना, आदि।

जो, वह, जिसकी…… उसकी, जैसा…… वैसा, जब…… तब“, आदि ‘सर्वनाम शब्द’ शब्दों का संबंध स्पष्ट करने का कार्य कर रहे है। इसलिए ये संबंधवाचक सर्वनाम है।

संबंधवाचक सर्वनाम एक शब्द नहीं होता है, बल्कि दो सर्वनाम शब्द संबंध दिखाने का कार्य करते है।

कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताजो, जिसनेजो, जिन्होंने
कर्मजिसे, जिसकोजिन्हें, जिनको
करणजिससे, जिसके द्वारा जिनसे, जिनके द्वारा
सम्प्रदानजिसको, जिसके लिएजिनको, जिनके लिए
अपादान जिससे (अलग होने)जिनसे (अलग होने)
संबंध जिसका, जिसकी, जिसकेजिनका, जिनकी, जिनके
अधिकरण जिस पर, जिसमेंजिन पर, जिनमें

संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण

संबंधवाचक सर्वनाम के सभी उदाहरण निम्न प्रकार है:-

वह कौन है, जो छत पर बैठा है?

उपर्युक्त वाक्य में किसी व्यक्ति अथवा वस्तु का ‘छत‘ से संबंध दिखाया गया है। अतः यह संबंधवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।

जो मेहनत करता है वह अवश्य ही सफलता प्राप्त करता है।

उपर्युक्त वाक्य में ‘मेहनत‘ और ‘सफलता‘ के मध्य संबंध दिखाया गया है। अतः यह संबंधवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।

जो जैसा करता है वह वैसा भरता है।

उपर्युक्त वाक्य में ‘कार्य‘ और उसके ‘परिणाम‘ के मध्य संबंध दिखाया गया है। अतः यह संबंधवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।

जहाँ लाल किला है वहाँ मेरा घर है।

उपर्युक्त वाक्य में ‘लाल किला‘ और ‘घर‘ के मध्य संबंध दिखाया गया है। अतः यह संबंधवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।

तुम जितना मांगोगे मैं उतना दूंगा।

उपर्युक्त वाक्य में ‘मांगने‘ और ‘देने‘ के मध्य संबंध दिखाया गया है। अतः यह संबंधवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।

संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण
यह वही खिलौना है जैसा तुमने मांगा था।
मैं वही करूंगा जैसा तुम कहोगे।
मैं क्या कहूँ उसका भाई मेरा मित्र है।
जिसकी जितनी गलती होती है उसे उतना ही दण्ड मिलता है।
मैं वहाँ हूँ जहाँ तुम मुझे देख नहीं सकते।
वह लड़ाई कर रहा है जो कि गलत काम है।

संबंधवाचक सर्वनाम से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते है?

    जिन सर्वनाम शब्दों से किसी वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा व सर्वनाम शब्दों के मध्य संबंध का बोध होता है, उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते है। जैसे:- “जो-सो, जैसी-वैसी, जहाँ-वहाँ, जिसकी-उसकी, जितना-उतना, जैसे-जिसका, जो कि,” आदि।

  2. संबंधवाचक सर्वनाम के क्या लक्षण है?

    संबंधवाचक सर्वनाम के लक्षण निम्नलिखित है:-
    जो-सो, जैसी-वैसी, जहाँ-वहाँ, जिसकी-उसकी, जितना-उतना, जैसे-जिसका, जो कि,” आदि।

  3. “जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा।” इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है?

    (अ). निजवाचक सर्वनाम
    (ब). निश्चयवाचक सर्वनाम
    (स). संबंधवाचक सर्वनाम
    (द). पुरुषवाचक सर्वनाम
    उत्तर:- संबंधवाचक सर्वनाम

  4. “जो आया है सो जाएगा भी।” इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है?

    (अ). निजवाचक सर्वनाम
    (ब). निश्चयवाचक सर्वनाम
    (स). संबंधवाचक सर्वनाम
    (द). पुरुषवाचक सर्वनाम
    उत्तर:- संबंधवाचक सर्वनाम

  5. “तुम जितना मांगोगे मैं उतना दूंगा।” इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है?

    (अ). निजवाचक सर्वनाम
    (ब). निश्चयवाचक सर्वनाम
    (स). संबंधवाचक सर्वनाम
    (द). पुरुषवाचक सर्वनाम
    उत्तर:- संबंधवाचक सर्वनाम

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *