श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 के लिए स्टेटस

Shri Krishna Janmashtami Status 2022 in Hindi

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 के लिए स्टेटस : Happy Shri Krishna Janmashtami Status 2022 in Hindi For WhatsApp & Facebook:-

आज के इस लेख में हमनें ‘Happy Shri Krishna Janmashtami Status 2022 in Hindi’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

यदि आप Happy Shri Krishna Janmashtami Status 2022 in Hindi से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 के लिए स्टेटस : Happy Shri Krishna Janmashtami Status 2022 in Hindi

जन्माष्टमी हिंदू धर्म का एक प्रसिद्ध त्यौहार है। हिन्दू धर्म में भगवान श्री कृष्ण का काफ़ी अधिक महत्व है। भगवान श्री कृष्ण को भगवान नारायण का अवतार माना जाता है।

माना जाता है कि भगवान नारायण ने कंस को मारने के लिए उसकी बहन देवकी की कोख से जन्म लिया। उसके पश्चात उन्होंने कंस के ही राज्य के एक गाँव गोकुल में यशोदा व नन्दलाल जी के घर में अपना जीवनयापन किया।

श्री कृष्णजी का बाल्यकाल यमुना नदी के किनारे बिता। इस दौरान कंस ने उन्हें मारने के लिए कईं असुरों को भेजा। श्री कृष्ण जी ने बारी-बारी से उन सभी असुरों का नाश कर दिया। अन्त में उन्होंने मथुरा जाकर कंस का भी वध कर दिया।

उसके बाद उन्होंने अनेकों असुरों का वध करके इस धरती को पाप मुक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने एक नगरी का निर्माण करवाया, जिसका नाम द्वारिका था।

इसके नाम से ही उन्हें द्वारिकाधीश नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने महाभारत जैसे धर्मयुद्ध में अर्जुन का सारथी बनकर उसे गीता का पाठ पढ़ाया।

गीता को आज भी सभी ज्ञान का भंडार माना जाता है। जिसने भी गीता का अध्ययन किया है, उसे उसके जीवन के सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए है।

उन्होंने अपने जीवनकाल में इस दुनिया को काफ़ी अधिक ज्ञान दिया और इस दुनिया को पाप मुक्त किया। आज भी गोकुल में कृष्ण जन्माष्टमी को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

इस अवसर पर हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से कुछ जन्माष्टमी के स्टेटस लेकर आए है, जिन्हें साझा कर आप इस जन्माष्टमी को और भी अधिक खुशहाल बना सकते है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 के लिए स्टेटस


(1)

माखनचोर नन्दकिशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं!

share whatsapp

(2)

कन्हैया की कृपा से मेरा सब काम हो रहा है,
करते तो कन्हैया है पर मेरा नाम हो रहा है!

share whatsapp

(3)

होता है प्यार क्या? दुनिया को जिसने बताया
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है!

share whatsapp

(4)

नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो
जो नन्द के घर गोपाल आयो
जय हो मुरलीधर गोपाल की
जय हो कन्हैया लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी!

share whatsapp

(5)

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
यमुना तट पर विराजे है,
मोर मुकुट पर, कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

share whatsapp

(6)

हे कान्हा अब ज़िन्दगी चाहे कितने भी
पल की मिले बस दुआ है तुम्हारे साथ मिले।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(7)

हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का
मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं सिर्फ तुम्हारे प्रेम में जीती हूँ
इसके बाद कोई ख्वाब नहीं रखती।

share whatsapp

(8)

राधा के दिल में कृष्ण, राधा के साँसों में
कृष्ण, चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण, लोग
तो बस यही कहेंगे! राधे कृष्ण राधे कृष्ण!

share whatsapp

(9)

हार के श्याम को जीत गई,
अनुराग का अर्थ बता गई राधा,
पीर पर पीर सही पर प्यार को,
शाश्वत कीर्ति दिला गई राधा,
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(10)

नटखट कान्हा आए द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आंखों में काजल की धार,
मुबारक हो आप सबको,
जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार,
गोकुलाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

share whatsapp

(11)

कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे,
जय श्री कृष्ण!

share whatsapp

(12)

मैं आपको जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देता हूँ
और आपके समृद्ध जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

share whatsapp

(13)

कृष्णा जिनका नाम। गोकुल जिनका धाम।
ऐसे श्री कृष्णा भगवन को। हम सबका प्रणाम।

share whatsapp

(14)

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार!
श्री कृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

share whatsapp

(15)

जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई,
कान्हा आपके घर प्रेम के साथ-साथ
खुशियों की सौगात लाएं।
आप फलें फूलें और खूब तरक्की करें।

share whatsapp

(16)

हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(17)

नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो,
जो नन्द के घर गोपाल आयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(18)

ओ पालनहारे निर्गुण ओ न्यारे
तुमरे बिन हमरा कउनु नाहीं
हमारी उलझन सुलझाओ भगवन
तुम्हे हमको है संभाले
तुम्ही हमारे रखवाले
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(19)

राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा!
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!

share whatsapp

(20)

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा है।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

share whatsapp


श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 पर भाषण
श्री कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है?
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 के लिए ड्राइंग
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 के लिए स्टेटस
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 के लिए तस्वीरें
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 के लिए सुविचार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 के लिए रंगोली डिजाईन
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 के लिए प्रसिद्द गीत व भजन
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 पर घर के लिए सजावट के विचार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022 की दिनांक, तिथि, समय व शुभ मुहूर्त

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *