इन्टरनेट पर भाषण

इन्टरनेट पर भाषण : Speech on Internet in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘इन्टरनेट पर भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।
यदि आप इन्टरनेट पर भाषण से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-
इन्टरनेट पर भाषण : Speech on Internet in Hindi
नमस्कार, आदरणीय प्रधानाचार्य जी, विशेष अतिथिगण, सभी शिक्षकगण और मेरे सभी साथियों को मेरा प्यारभरा नमस्कार।
मेरा नाम —— है और मैं इस विद्यालय में 11वीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मैं आप सभी को तहदिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आप सभी ने मुझे इस अवसर पर भाषण प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया।
आज मैं आप सभी के सामने इंटरनेट पर भाषण प्रस्तुत करने जा रहा हूँ। इंटरनेट दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन रहा है।
यदि आसान शब्दों में कहा जाए तो इंटरनेट पूरी दुनिया में फैला एक ऐसा जाल है, जिसके माध्यम से कंप्यूटर, मोबाइल या ऐसे ही अन्य उपकरणों के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े रह सकते है।
इंटरनेट वर्तमान समय में दुनिया का सबसे जरुरी साधन है, जिसके बिना आज का जीवन बहुत मुश्किल लगता है।
इंटरनेट की शुरुआत की बात की जाए तो इंटरनेट का अविष्कार सन 1969 में टिम बर्नर्स ली द्वारा किया गया थी।
इसे सबसे पहले अमेरिका के ख़ुफ़िया विभाग द्वारा उपयोग में लाया गया था। उन्होंने इसका उपयोग अपनी एजेंसी से जुड़े गुप्त आंकड़ों व संदेशों को एक जगह से दूसरी जगह तक भेजने के लिए किया था।
प्राचीन समय में इंटरनेट कोडिंग के माध्यम से चलाया जाता था। जिसे हर किसी व्यक्ति के लिए चला पाना काफी मुश्किल था।
सन 1984 में एप्पल कंपनी द्वारा इसे फाइल फोल्डर और ग्राफ़िक की मदद से सबके उपयोग योग्य बनाया गया।
यदि भारत में इंटरनेट की बात की जाए तो इसकी शुरुआत भारत में सन 1980 में हुई थी। आज इंटरनेट के माध्यम से मनुष्य का जीवन बहुत आसान हो गया है।
जहाँ पहले हमें अपने रोजमर्रा के काम जैसे:- बिजली का बिल, पानी का बिल, बस एवं रेल का टिकट और ऐसे ही न जाने कितने ही काम लाइनों में लगकर किया करते थे।
लेकिन, इंटरनेट के आने के पश्चात ये काम अब बहुत आसान हो गए है। इसे आप अपने घर से मोबाइल पर आसानी के साथ कर सकते है।
आज इंटरनेट ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। पहले बच्चे केवल अपने विद्यालय में जाकर पढ़ाई किया करते थे। लेकिन, आज बच्चे इंटरनेट के माध्यम से घर पर भी पढ़ाई कर सकते है।
उन्हें इंटरनेट पर आसानी से किताबें भी मुहैया हो जाती है, जिससे उन्हें काफी मदद मिलती है। आज इंटरनेट पर कईं ऐसे मंच आ गए है, जिसके माध्यम से बच्चे ऑनलाइन वीडियो के द्वारा अपनी पढ़ाई कर सकते है।
आज दुनिया की सभी बड़ी कम्पनियाँ इंटरनेट पर आ गई है। ये सभी आज इंटरनेट के माध्यम से अपने व्यवसाय को और अधिक तेज़ी से बढ़ा रही है।
इससे सभी कंपनियां अपने ग्राहकों तक अपना उत्पाद आसानी से पहुँचा रही है। जहाँ पहले एक कंपनी सिर्फ एक जगह या एक देश तक ही सीमित रह पाती थी।
वहीं, आज इंटरनेट के माध्यम से कम्पनियां देश में ही नहीं बल्कि, पूरी दुनिया में अपना व्यवसाय फैला रही है। जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो रहा है।
आज कईं लोगों ने इंटरनेट को ही अपना व्यापार बना लिया है। जैसे:- अमेज़न जैसी कम्पनियां जो इंटरनेट के माध्यम से आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी है।
आज इंटरनेट के माध्यम से व्यवसाय करना काफी आसान हो गया है। आज आप ऑनलाइन कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकते है, जिसे चलाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है।
हर वस्तु के दो पहलु होते है:- पहला अच्छाई और दूसरा बुराई। इंटरनेट के भी कुछ दुष्परिणाम है।
आजकल इंटरनेट की गति बढ़ाने के लिए इसमें बहुत से परिवर्तन किये जा रहे है। जिससे बहुत अधिक मात्रा में रेडिएशन फैल रहा है।
जिससे इंसानों के साथ-साथ जानवरों एवं पेड़-पौधों को भी नुकसान हो रहा है। इसे रोकना बहुत जरुरी है।
आज इंटरनेट हमारें जीवन का एक बहुत महवत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।
इतना कहकर मैं अपने भाषण को समाप्त करने जा रहा हूँ। आशा करता हूँ कि आप सभी को मेरा यह भाषण पसंद आया होगा।
धन्यवाद!
अंतिम शब्द
अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।