टी-सीरीज का मालिक कौन है? पूरी जानकारी

टी-सीरीज का मालिक कौन है? : T-Series Owner Name in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘टी-सीरीज कंपनी का मालिक कौन है?’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।
यदि आप टी-सीरीज कंपनी का मालिक कौन है? से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-
टी-सीरीज का मालिक कौन है? : T-Series Owner Name in Hindi
टी-सीरीज भारत की एक प्रसिद्ध संगीत-निर्माता, फिल्म-निर्माता व फिल्म-वितरक कम्पनी है। गाने सुनने का शोक रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति टी-सीरीज से भली-भांति परिचित है। ज्यादातर पंजाबी गाने टी-सीरीज कम्पनी द्वारा बनाए जाते है।
टी-सीरीज का मालिक कौन है?:-
टी- सीरीज कम्पनी की शुरुआत ‘गुलशन कुमार’ ने की थी। उस समय वह इस कंपनी के मालिक थे। गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1956 को नई-दिल्ली में हुआ था। उनका पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता था।
टी-सीरीज कम्पनी की शुरुआत के बाद वह मुंबई मे रहने लगे। उनकी मृत्यु 12 अगस्त 1997 को हुई थी। उनकी मृत्यु के बाद उनका बेटा ‘भूषण कुमार’ ही कंपनी की सभी जिम्मेदारियां संभालता है और वह अब इस कंपनी के वर्तमान मालिक भी है।
टी-सीरीज की शुरुआत:-
टी-सीरीज की शुरुआत सन 1983 में की गई थी। सन 1984 में बनी फिल्म लल्लूराम में पहली बार टी-सीरीज ने अपना संगीत तैयार किया था।
टी-सीरीज कंपनी को शुरुआती तौर पर कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई। उस समय गुलशन कुमार स्वयं गाना गाया करते थे और उन गानों को ही टी-सीरीज रिलीज किया करती थी। वर्ष 1990 में बॉलीवुड फिल्म ‘आशिकी’ से इस कम्पनी को पहचान मिली।
टी-सीरीज कौनसे देश की कम्पनी है?:-
टी-सीरीज पूरी तरह से एक भारतीय कम्पनी है। टी-सीरीज कम्पनी का मुख्य कार्यालय नोएडा में स्थित है। इस कम्पनी के कईं अन्य कार्यालय भारत के अन्य महानगरों मे भी स्थित है। यह कंपनी पूरे भारत में रॉकिंग बॉलीवुड संगीत व भारतीय पॉप संगीत के लिए जाने जाते है।
टी-सीरीज कंपनी से संबंधित जानकारी:-
टी-सीरीज भारत की सबसे बड़ी संगीत व फिल्म-निर्माता कंपनी है। इस कंपनी कि शुरुआत गुलशन कुमार द्वारा 11 जुलाई 1983 को की गई थी।
गुलशन कुमार इस कंपनी के संस्थापक व मालिक है। गुलशन कुमार स्वयं संगीत के शौकीन थे। वह स्वर गाकर अपने गाने रिलीज किया करते थे। कंपनी का नाम सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड है, लेकिन इसका व्यवसाय टी-सीरीज नाम से चल रहा है।
संगीत की दुनिया मे टी-सीरीज एक जाना-पहचाना नाम है। संगीत के व्यवसाय में 35 प्रतिशत हिस्सा टी-सीरीज का ही है। टी-सीरीज ने यूट्यूब में भी काफी अधिक नाम कमाया है और इसके फॉलोवर्स दुनियाभर में फैले हुए है।
टी-सीरीज कंपनी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
-
टी-सीरीज कंपनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
टी-सीरीज कंपनी का मुख्यालय “E-2/16, WHITE HOUSE, ANSARI ROAD, DARYAGANJ NEW, DELHI, Delhi, India” में स्थित है।
-
टी-सीरीज कंपनी का मालिक कौन है?
टी-सीरीज कंपनी का मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) है, जबकि इसके संस्थापक गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) है।
-
टी-सीरीज कंपनी का ब्रांड अम्बेसडर कौन है?
टी-सीरीज कंपनी का ब्रांड अम्बेसडर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) है।
-
टी-सीरीज कंपनी का सीईओ कौन है?
टी-सीरीज कंपनी का सीईओ भूषण कुमार (Bhushan Kumar) है।
अंतिम शब्द
अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।