3000+ तुलसीदास जी के प्रसिद्ध दोहे हिंदी अर्थ सहित – Tulsidas Ke Dohe in Hindi With Meaning

Tulsidas Ke Dohe in Hindi

3000+ तुलसीदास जी के प्रसिद्ध दोहे हिंदी अर्थ सहित – Tulsidas Ke Dohe in Hindi With Meaning:-

तुलसीदास जी एक ऐसे प्रसिद्ध कवि है जिनकी गणना विश्व के महान कवियों में की जाती है। तुलसीदास जी भक्ति काल के रामभक्ति शाखा के महान कवि के रूप में प्रसिद्ध है।

अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में उन्होंने सिर्फ भगवान राम की आराधना ही की थी और इसीलिए वह भगवान राम की भक्ति के लिए विख्यात थे।

तुलसीदास जी ने ही “रामचरितमानस” महाकाव्य की रचना की थी। इसलिए उन्हें महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का अवतार भी माना जाता है।

उन्होनें रामचरितमानस महाकाव्य में भगवान राम का जीवन एक मर्यादा की डोर पर बांधा है।

एक उत्तम महाकाव्य के लेखक और कई लोकप्रिय अद्भुत कार्यों के प्रणेता तुलसीदास जी ने भी अपने दोहों और रचनाओं के माध्यम से इस विश्व को एक अलग राह दिखाई है।

यही नहीं बल्कि उन्होंने असंख्य लोगों को अपनी उत्कृष्ट सोच व दूरदर्शी विचारों से नई ऊर्जा और सोच का अनुभव करवाया है।

जिनकी पलना करके लोग अपने जीवन में विभिन्न प्रकार के बदलाव ला सकते हैं और जीवनयापन करने की कला को और अधिक सुधार सकते हैं।

अगर आप भी अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं और सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आप भी तुलसीदास जी के बेहद उम्दा ज्ञानवर्धक और जीवन को उत्कृष्ट बनाने वाले दोहे को पढ़कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपके लिए महान कवि गोस्वामी तुलसीदास जी के सकारात्मक ऊर्जा परिपूर्ण व प्रेरणादायक दोहो का एक विशाल संग्रह लाये है।

तुलसीiदास जी के इन दोहो को ‘तुलसी दोहावली‘ भी कहा जाता है। इस लेख में आप तुलसीदास जी सम्पूर्ण दोहो को उनके अर्थ सहित समझेंगे।

इसके अतिरिक्त इस लेख में आपको यह भी ज्ञात होगा कि आपको महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी के इन दोहो से क्या सीख मिलती है?

और वर्तमान में परिस्थतियो्ं में ये किस प्रकार शिक्षाप्रद हैं तो आइए जानते हैं तुलसीदास जी के दोहे, उनके अर्थ सहित

तुलसीदास जी के दोहे – अर्थ सहित (Tulsidas Ke Dohe in Hindi With Meaning)

महाकवि तुलसीदास जी के सभी दोहों को 10 खंडो में विभक्त किया गया है। इस लेख में आपको सभी खंडो के दोहे व उनके अर्थ प्राप्त होंगे।

अतः आपसे निवेदन है कि इस लेख पूर्ण रूप से जरूर पढ़िए। आपको इस लेख में अत्यंत ज्ञानवर्धक दोहों का समावेश प्राप्त होगा।

कलयुग
मित्रता
विवेक
आत्म-अनुभव
संगति
अहंकार
सुमिरण
संतजन
गुरू
भक्ति

तुलसीदास जी के कलयुग खंड के दोहे (Tulsidas Ke Dohe in Hindi)

सो कलिकाल कठिन उरगारी’
पाप परायन सब नरनारी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कलयुग का समय अत्यंत कष्टदायक है। इस युग में सभी स्त्री व पुरुष पाप में लिप्त रहते हैं।
कलिमल ग्रसे धर्म सब लुप्त भये सदग्रंथ’
दंभिन्ह निज मति कल्पि करि प्रगट किए बहु पंथ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कलयुग के पापों ने सभी धर्मों को ग्रस लिया है और धर्म ग्रथों का लोप हो गया है। घमंडियों ने अपनी अपनी बुद्धि में कल्पित रूप से अनेकों पंथ बना लिये हैं।
भए लोग सब मोहबस लेाभ ग्रसे सुभ कर्म’
सुनु हरिजान ग्यान निधि कहउॅ कछुक कलिधर्म”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सभी लोग मोहमाया के अधीन रहते हैं। अच्छे कर्मों को लोभ ने नियंत्रित कर लिया है। भगवान के भक्तों को कलयुग के धर्मों को जानना चाहिये।
बरन धर्म नहिं आश्रम चारी’
श्रुति बिरोध रत सब नर नारी”
द्विज श्रुति बेचक भूप प्रजासन’
कोउ नहिं मान निगम अनुसासन”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कलियुग में वर्णाश्रम का धर्म नही रहता हैं। चारों आश्रम भी नहीं रह जाते है। सभी नर-नारी बेद के बिरोधी हो जाते हैं। ब्राह्मण वेदों के विक्रेता एवं राजा प्रजा के भक्षक होते हैं। वेद की आज्ञा कोई नही मानता है।
मारग सोइ जा कहुॅ जोइ भावा’
पंडित सोइ जो गाल बजाबा”
मिथ्यारंभ दंभ रत जोईं’
ता कहुॅ संत कहइ सब कोई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिसे जो मन को अच्छा लगता है, वही अच्छा रास्ता कहता है। जो अच्छा डंंग मारता है, वही पंडित कहा जाता है। जो आडंबर और घमंड में रहता है, उसी को लोग संत कहते हैं।
सोइ सयान जो परधन हारी’
जो कर दंभ सो बड़ आचारी”
जो कह झूॅठ मसखरी जाना’
कलिजुग सोइ गुनवंत बखाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो दूसरों का धन छीनता है, वही होशियार कहा जाता है। घमंडी अहंकारी को ही लोग अच्छे आचरण वाले मानते हैं। बहुत झूठ बोलने बाले को ही हॅसी दिलग्गी करने वाले को ही गुणी व्यक्ति समझा जाता है।
निराचार जो श्रुतिपथ त्यागी’
कलिजुग सोइ ग्यानी सो विरागी”
जाकें नख अरू जटा बिसाला’
सोइ तापस प्रसिद्ध कलिकाला”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – हीन आचरण करने वाले जो कि वेदों की बातें त्याग चुके हैं। वही कलयुग में ज्ञानी और वैरागी माने जाते है। जिनके नाखून और जटायें लम्बी है। वे कलयुग में प्रसिद्ध तपस्वी हैं।
असुभ वेस भूसन धरें भच्छा भच्छ जे खाहिं’
तेइ जोगी तेइ सिद्ध नर पूज्य ते कलिजुग माहिं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो अशुभ वेशभूषा धारण करके खाद्य-अखाद्य सब खाते है। वे ही सिद्ध योगी तथा कलयुग में पूज्य माने जाते है।
जे अपकारी चार तिन्ह कर गौरव मान्य तेइ’
मन क्रम वचन लवार तेइ वकता कलिकाल महुॅ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो अपने कर्मों से दूसरों का अहित करते हैं, उन्हीं का गौरव होता है और वे हीं इज्जत पाते हैं। जो मन, वचन एवं कर्म से केवल झूठ बकते रहते हैं, वे हीं कलयुग में वक्ता माने जाते हैं।
नारि बिबस नर सकल गोसाई’
नाचहिं नट मर्कट कि नाई”
सुद्र द्विजन्ह उपदेसहिं ग्याना’
मेलि जनेउ लेहिं कुदाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सभी पुरुष स्त्रियों के वश में रहते हैं और बाजीगर के बन्दर की तरह नाचते रहते है। ब्राह्मणो को शुद्र ज्ञान का उपदेश देते हैं और गर्दन में जनेउ पहन कर गलत तरीके से दान लेते हैं।
सब नर काम लोभ रत क्रोधी’
देव विप्र श्रुति संत विरोधी”
गुन मंदिर सुंदर पति त्यागी’
भजहिं नारि पर पुरूस अभागी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सभी नर कामी, लोभी और क्रोधी रहते हैं। देवता, ब्राह्मण, वेद और संत के विरोधी होते हैं। अभागी औरतें अपने गुणी सुंदर पति को त्यागकर दूसरे पुरुष का सेवन करती है।
सौभागिनीं विभूसन हीना’
विधवन्ह के सिंगार नवीना”
गुर सिस बधिर अंध का लेखा’
एक न सुनइ एक नहि देखा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सुहागिन स्त्रियों के गहने नही रहते, किन्तु विधवाएं रोज नए श्रृंगार करती हैं। चेला और गुरू में गहरा और अंधा का संबंध रहता है। शिष्य गुरू के उपदेश को नही सुनता
और गुरू को ज्ञान की दृष्टि प्राप्त नही होती है।
हरइ सिश्य धन सोक न हरई’
सो गुर घोर नरक महुॅ परई”
मातु पिता बालकन्हि बोलाबहिं’
उदर भरै सोइ धर्म सिखावहिं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो गुरू अपने चेला का धन हरण करता है, लेकिन उसके दुख शोक का नाश नही करता। वह घोर नरक में जाता है। माँ-बाप अपने बच्चों को मात्र पेट भरने की शिक्षा व धर्म सिखलाते है।
ब्रह्म ग्यान बिनु नारि नर कहहिं न दूसरि बात’
कौड़ी लागि लोभ बस करहिं विप्र गुर घात”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – स्त्री-पुरुष ब्रह्म ज्ञान के अलावा अन्य बात नही करते। लेकिन लोभ में कौड़ियों के लिये ब्राम्हण और गुरू की हत्या कर देते हैं।
बादहिं सुद्र द्विजन्ह सन हम तुम्ह ते कछु घाटि’
जानइ ब्रम्ह सो विप्रवर आखि देखावहिं डाटि”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – शुद्र, ब्राम्हणों से अनर्गल बहस करते है। वे अपने को उनसे कम नही मानते। जो ब्रम्ह को जानता है, वही उच्च ब्राम्हण है। ऐसा कहकर वे ब्राम्हणों को डांटते हैं।
पर त्रिय लंपट कपट सयाने’
मोह द्रेाह ममता लपटाने”
तेइ अभेदवादी ग्यानी नर’
देखा मैं चरित्र कलिजुग कर”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो अन्य स्त्रियों में आसक्त छल-कपट में चतुर मोह-द्रोह ममता में लिप्त होते है। वे ही अभेदवादी ज्ञान कहे जाते है। कलयुग का यही चरित्र देखने में आता है।
आपु गए अरू तिन्हहु धालहिं’
जे कहुॅ सत मारग प्रतिपालहिं”
कल्प कल्प भरि एक एक नरका’
परहिं जे दूसहिं श्रुति करि तरका”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वे खुद तो बर्बाद रहते हैं और जो सन्मार्ग का पालन करते है, उन्हें भी बर्बाद करने का प्रयास करते है। वे तर्क में वेद की निंदा करते हैं और अनेकों जीवन तक नरक में पड़े रहते हैं।
जे बरनाधम तेलि कुम्हारा’
स्वपच किरात कोल कलवारा”
नारि मुइ्र्र गृह संपति नासी’
मूड़ मुड़ाई होहिं संन्यासी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – तेली, कुम्हार, चाण्डाल, भील, कोल एवं कलवार जो नीच वर्ण के है। स्त्री की मृत्यु पर या घर की सम्पत्ति नश्ट हो जाने पर सिर मुड़वाकर सन्यासी जाते है।
ते विप्रन्ह सन आपु पुजावहि’
उभय लोक निज हाथ नसावहिं”
विप्र निरच्छर लोलुप कामी’
निराचार सठ बृसली स्वामी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वे स्वयं को ब्राह्मण से पुजवाते हैं और अपने हीं हाथों अपने सभी लोकों को बर्बाद करते हैं। ब्राह्मण अनपट़, लोभी, कामी, आचरणहीन, मूर्ख एवं नीची जाति की ब्यभिचारिणी स्त्रियों के स्वामी होते हैं।
सुद्र करहिं जप तप ब्रत नाना’
बैठि बरासन कहहिं पुराना”
सब नर कल्पित करहिं अचारा’
जाइ न बरनि अनीति अपारा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – शुद्र अनेक प्रकार के जप-तप व्रत करते है और उॅचे आसन पर बैठकर पुराण कहते हैं। सबलोग मनमाना आचरण करते हैं। अनन्त अन्याय का वर्णन नही किया जा सकता है।
भए वरन संकर कलि भिन्न सेतु सब लोग’
करहिं पाप पावहिं दुख भय रूज सोक वियोग”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – इस युग में सभी लोग वर्णशंकर एवं अपने धर्म विवेक से च्युत होकर अनेकानेक पाप करते हैं तथा दुख, भय, शोक और वियोग का दुख पाते हैं।
बहु दाम सवाॅरहि धाम जती’
बिशया हरि लीन्हि न रही बिरती”
तपसी धनवंत दरिद्र गृही’
कलि कौतुक तात न जात कही”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सन्यांसी अपने घर को बहुुत पैसा लगाकर सजाते हैं। इस कारण उनमें वैराग्य नहीं रह गया है। उन्हें सांसारिक भेागों ने घेर लिया है। अब गृहस्थ, दरिद्र और तपस्वी धनवान बन गये हैं। कलयुग की लीला अकथनीय है।
कुलवंति निकारहिं नारि सती’
गृह आनहि चैरि निवेरि गती”
सुत मानहि मातु पिता तब लौं’
अबलानन दीख नहीं जब लौं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वंश की लाज रखने वाली सती स्त्री को लोग घर से बाहर कर देते हैं और किसी कुलटा दासी को घर में रख लेते हैं। पुत्र, माता-पिता को तभी तक सम्मान देते है, जब तक उन्हें विवाहोपरान्त अपने स्त्री का मुॅह नहीं दिख जाता है।
ससुरारि पिआरि लगी जब तें’
रिपु रूप कुटुंब भये तब तें”
नृप पाप परायन धर्म नही’
करि दंड बिडंब प्रजा नित हीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ससुराल प्यारी लगने लगती है और सभी पारिवारिक संबंधी शत्रु रूप हो जाते हैं। राजा पापी हो जाते हैं एवं प्रजा को अकारण हीं दण्ड देकर उन्हें प्रतारित किया करते हैं।।
नवंत कुलीन मलीन अपी’
द्विज चिन्ह जनेउ उघार तपी”
नहि मान पुरान न बेदहिं जो’
हरि सेवक संत सही कलि सो”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – नीच जाति के धनी भी कुलीन माने जाते हैं।
ब्राम्हण का पहचान केवल जनेउ रह गया है। नंगे बदन का रहना तपस्वी की पहचान हो गई है। जो वेद पुराण को नही मानते वे हीं इस समय भगवान के भक्त और सच्चे संत कहे जाते हैं।
कवि बृंद उदार दुनी न सुनी’
गुन दूसक ब्रात न कोपि गुनी”
कलि बारहिं बार दुकाल परै’
बिनु अन्न दुखी सब लोग मरै”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कवि तो झुंड के झुंड हो जायेंगें पर संसार में उनके गुण का आदर करने वाला नहीं होगा। गुणी में दोश लगाने वाले भी अनेक होंगें। कलयुग में अकाल भी अक्सर पड़ते हैं और अन्न पानी बिना लोग दुखी होकर खूब मरते हैं।
सुनु खगेस कलि कपट हठ दंभ द्वेश पाखंड’
मान मोह भारादि मद ब्यापि रहे ब्रम्हंड”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कलियुग में छल, कपट, हठ, अभिमान, पाखंड, काम, क्रोध, लोभ और घमंड पूरे संसार में ब्याप्त हो जाते हैं।
तामस धर्म करहिं नर जप तप ब्रत भख दान’
देव न बरखहिं धरनी बए न जामहिं धान”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – आदमी जप तपस्या ब्रत यज्ञ दान के धर्म तामसी भाव से करेंगें। देवता पृथ्वी पर जल नही बरसाते हैं और बोया हुआ धान अन्नभी नहीं उगता है।
अबला कच भूसन भूरि छुधा’
धनहीन दुखी ममता बहुधा”
सुख चाहहिं मूढ़ न धर्म रता’
मति थोरि कठोरि न कोमलता”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – स्त्रियों के बाल हीं उनके आभूषण होते हैं। उन्हें भूख बहुत लगती है। वे धनहीन एवं अनेकों तरह की ममता रहने के कारण दुखी रहती है। वे मूर्ख हैं पर सुख चाहती हैं। धर्म में उनका तनिक भी प्रेम नही है। बुद्धि की कमी एवं कठोरता रहती है – कोमलता नहीं रहती है।

नर पीड़ित रोग न भोग कहीं’
अभिमान विरोध अकारनहीं”
लघु जीवन संबतु पंच दसा’
कलपांत न नास गुमानु असा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – लोग अनेक बिमारियों से ग्रसित बिना कारण घमंड एवं विरोध करने बाले अल्प आयु किंतु घमंड ऐसा कि वे अनेक कल्पों तक उनका नाश नही होगा। ऐसा कलयुग का प्रभाव होगा।

कलिकाल बिहाल किए मनुजा’
नहिं मानत क्वौ अनुजा तनुजा”
नहि तोश विचार न शीतलता’
सब जाति कुजाति भए मगता”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कलयुग ने लोगों को बेहाल कर दिया है। लोग अपने बहन-बेटियों का भी ध्यान नही रखते। मनुष्यों में संतोश, विवेक और शीतलता नही रह गई है। जाति-कुजाति सब भूलकर लोग भीख मांगने वाले हो गये हैं।

इरिशा पुरूशाच्छर लोलुपता’
भरि पुरि रही समता बिगता”
सब लोग वियोग विसोक हए’
बरनाश्रम धर्म अचार गए”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईर्ष्या, कठोर वचन और लालच बहुत बढ़ गये हैं और समता का विचार समाप्त हो गया है। लोग विछोह और दुख से व्याकुल हैं। वर्णाश्रम का आचरण नश्ट हो गया है।

दम दान दया नहि जानपनी’
जड़ता परवंचनताति घनी”
तनु पोशक नारि नरा सगरे’
पर निंदक जे जग मो बगरे”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – इन्द्रियों का दमन, दान, दया एवं समझ किसी में नही रह गयी है। मूर्खता एवं लोगों को ठगना बहुत बढ़ गया है। सभी नर-नारी केवल अपने शरीर के भरण-पोषण में लगे रहते हैं। दूसरों की निंदा करने वाले संसार में फैल गये हैं।

प्रगट चारि पद धर्म के कलि महुॅ एक प्रधान’
जेन केन बिधि दीन्हें दान करइ कल्यान”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – धर्म के चार चरण – सत्य, दया, तप और दान है। जिनमें कलयुग में एक दान ही प्रधान है। दान जैसे भी दिया जाए, वह कल्याण हीं करता है।

तुलसीदास जी के मित्रता खंड के दोहे (Tulsidas Ke Dohe)

जे न मित्र दुख होहिं दुखारी’
तिन्हहि विलोकत पातक भारी”
निज दुख गिरि सम रज करि जाना’
मित्रक दुख रज मेरू समाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो मित्र के दुख से दुखी नहीं होते, उन्हें देखने से भी भारी पाप लगता है। अपने पहाड़ समान दुख को धूल के बराबर और मित्र के साधारण धूल समान दुख को सुमेरू पर्वत के समान जानना चाहिये।

जिन्ह कें अति मति सहज न आई’
ते सठ कत हठि करत मिताई”
कुपथ निवारि सुपंथ चलावा’
गुन प्रगटै अबगुनन्हि दुरावा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिनके स्वभाव में इस प्रकार की बुद्धि न हो वे मूर्ख केवल हठ करके हीं किसी से मित्रता करते हैं। सच्चा मित्र गलत रास्ते पर जाने से रोक कर अच्छे रास्ते पर चलाते हैं और अवगुण छिपाकर केवल गुणों को प्रकट करते हैं।।

देत लेत मन संक न धरई’
बल अनुमान सदा हित करई”
विपति काल कर सतगुन नेहा’
श्रुति कह संत मित्र गुन एहा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मित्र लेन देन करने में शंका न करे।अपनी शक्ति अनुसार सदा मित्र की भलाई करे। बेद के मुताबिक संकट के समय वह सौ गुणा स्नेह प्रेम करता है।अच्छे मित्र का यही गुण है।।

आगें कह मृदु वचन बनाई’
पाछे अनहित मन कुटिलाई”
जाकर चित अहिगत सम भाई’
अस कुमित्र परिहरेहि भलाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो सामने बना बना कर मीठा बोलता है और पीछे मन में बुराई रखता है तथा जिसका मन साॅप की चाल समान टेढा है ऐसे खराब मित्र को त्यागने में हीं भलाई है।।

सेवक सठ नृप कृपन कुमारी’
कपटी मित्र सूल सम चारी”
सखा सोच त्यागहुॅ मोरें’
सब बिधि घटब काज मैं तोरे”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मूर्ख सेवक कंजूस राजा कुलटा स्त्री एवं कपटी मित्र सब शूल समान कष्ट देने बाले होते हैं।मित्र पर सब चिन्ता छोड़ देने परभी वह सब प्रकार से काम आते हैं।

सत्रु मित्र सुख दुख जग माहीं’
माया कृत परमारथ नाहीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – इस संसार में सभी शत्रु और मित्र तथा सुख
और दुख माया झूठे हैं और वस्तुतः वे सब बिलकुल नहीं हैं।

सुर नर मुनि सब कै यह रीती’
स्वारथ लागि करहिं सब प्रीती”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – देवता आदमी मुनि सबकी यही रीति है कि सब अपने स्वार्थपूर्ति हेतु हीं प्रेम करते हैं।

तुलसीदास जी के विवेक खंड के दोहे (Tulsidas Ke Dohe)

जनम मरन सब दुख सुख भोगा’
हानि लाभ प्रिय मिलन वियोगा”
काल करम बस होहिं गोसाईं’
बरबस राति दिवस की नाईं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जन्म मृत्यु सभी दुख सुख के भेाग हानि लाभ प्रिय लोगों से मिलना या बिछुड़ना समय एवं कर्म के अधीन रात एवं दिन की तरह स्वतः होते रहते हैं।

सुख हरसहिं जड़ दुख विलखाहीं’
दोउ सम धीर धरहिं मन माहीं”
धीरज धरहुं विवेक विचारी’
छाड़िअ सोच सकल हितकारी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मूर्ख सुख के समय खुश और दुख की घड़ी में रोते बिलखते हैं लेकिन धीर व्यक्ति दोनों समय में मन में समान रहते हैं। विवेकी व्यक्ति धीरज रखकर शोक का परित्याग करते हैं।

जनि मानहुॅ हियॅ हानि गलानी’
काल करम गति अघटित जानी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – समय और कर्म की गति अमिट जानकर अपने हृदय में हानि और ग्लानि कभी मत मानो।

सोचिअ विप्र जो वेद विहीना’
तजि निज धरमु विसय लय लीना”
सोचिअ नृपति जो नीति न जाना’
जेहि न प्रजा प्रिय प्रान समाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – उस ब्राह्मण का दुख करना चाहिये जो वेद नही जानता और अपना कर्तब्य छोड़कर विसय भोगों में लिप्त रहता है। उस राजा का भी दुख करना चाहिये जो नीति नहीं जानता और जो अपने प्रजा को अपने प्राणों के समान प्रिय नहीं मानता है।

सोचिअ बयसु कृपन धनबानू’
जो न अतिथि सिव भगति सुजानू”
सोचिअ सुद्र विप्र अवमानी’
मुखर मानप्रिय ग्यान गुमानी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – उस वैश्य के बारे में दुख होना चाहिये जो धनी होकर भी कंजूस है तथा जो अतिथि सत्कार और शिव की भक्ति मन से नही करता है। वह शुद्र भी दुख के लायक है जो ब्राह्मण का अपमान करता है और बहुत बोलने और मान इज्जत चाहने वाला हो तथा जिसे अपने ज्ञान का बहुत घमंड हो।

सोचिअ पुनि पति बंचक नारी’
कुटिल कलह प्रिय इच्छाचारी”
सोचिअ बटु निज ब्रतु परिहरई’
जो नहि गुर आयसु अनुसरई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – उस स्त्री का भी दुख करना चाहिये जो पति से छलावा करने बाली कुटिल झगड़ालू ओर मनमानी करने बाली है। उस ब्रह्मचारी का भी दुख करना चाहिये जो ब्रह्मचर्यब्रत छोड़कर
गुरू के आदेशानुसार नहीं चलता है।

सोचिअ गृही जो मोहवस करइ करम पथ त्याग’
सोचिअ जती प्रपंच रत विगत विवेक विराग”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – उस गृहस्थ का भी सोच करना चाहिये जिसने मोहवश अपने कर्म को छोड़ दिया है। उस सन्यासी का भी दुख करना चाहिये जो सांसारिक जंजाल में फॅसकर ज्ञान वैराग्य से विरक्त हो गया है।

बैखानस सोइ सोचै जोगू’
तपु विहाइ जेहि भावइ भोगू”
सोचअ पिसुन अकारन क्रोधी’
जननि जनक गुर बंधु विराधी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वह वाणप्रस्थी ब्यक्ति भी सोच का कारण है जो तपस्या छोड़ भोग में रत है। चुगलखोर अकारण क्रोध करने बाला माता पिता गुरू एवं भाई बंधु के साथ बैर विरोध रखनेवाला भी दुख और सोच करने लायक है।

सब विधि सोचिअ पर अपकारी’
निज तनु पोसक निरदय भारी”
सोचनीय सबहीं विधि सोई’
जो न छाड़ि छलु हरि जन होई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो दूसरों का अहित करता है केवल अपने शरीर का भरण पोशण करता है और अन्य लोगों के लिये निर्दयी है जो सब छल कपट छोड़कर भगवान का भक्त नहीं है उनका तो सब प्रकार से दुख करना चाहिये।

अनुचित उचित विचारू तजि जे पालहिं पितु बैन’
ते भाजन सुख सुजस के बसहिं अमरपति ऐन”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो उचित अनुचित का विचार छोड़कर अपने पिता की बातें मानता है वे इस लोक में सुख और यश पाकर अन्ततः स्वर्ग में निवास करते हैं।

गुर पित मातु स्वामि हित बानी’
सुनि मन मुदित करिअ भलि जानी”
उचित कि अनुचित किएॅ विचारू’
धरमु जाइ सिर पातक भारू”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – गुरू पिता माता स्वामी की बातें अपने भलाई की मानकर प्रसन्न मन से मानना चाहिये। इसमें उचित अनुचित का विचार करने पर धर्म का नाश होता है और भारी पाप सिर पर लगता है।

करम प्रधान विस्व करि राखा’
जो जस करई सो तस फलु चाखा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर ने विश्व में कर्म की महत्ता दी है।
जो जैसा कर्म करता है वह वैसा हीं फल भोगता है।

जो सेवकु साहिवहि संकोची’
निज हित चहई तासु मति पोची”
सेवक हित साहिब सेवकाई’
करै सकल सुभ लोभ बिहाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सेवक यदि मालिक को दुविधा में डालकर अपना भलाई चाहता है तो उसकी बुद्धि नीच है।सेवक की भलाई इसी में है कि वह तमाम सुखों और लोभों को छोड़कर स्वामी की सेवा करे।

रहत न आरत कें चित चेत”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – दुखी व्यक्ति के हृदय चित्त में विवेक नहीं रहता है।

आगम निगम प्रसिद्ध पुराना’
सेवा धरमु कठिन जगु जाना”
स्वामि धरम स्वारथहिं विरोधू’
वैरू अंध प्रेमहि न प्रबोधू”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वेद शाश्त्र पुराणों में प्रसिद्ध है और संसार जानता है कि सेवा धर्म अत्यंत कठिन है। अपने स्वामी के प्रति कर्तव्य निर्वाह और व्यक्तिगत स्वार्थ एक साथ नहीं निबह सकते। शत्रुता अंधा होता है और प्रेम को ज्ञान नहीं रहता है।दोनाे में गलती का डर बना रहता हैै।

सहज सनेहॅ स्वामि सेवकाई’
स्वारथ छल फल चारि विहाई”
अग्या सम न सुसाहिब सेवा’
सो प्रसादु जन पावै देवा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – छल कपट स्वार्थ अर्थ धर्म काम मोक्ष सबों को त्याग स्वाभावतःस्वामी की सेवा और आज्ञा पालन के बराबर स्वामी की और कोई सेवा नहीं है।

गुर पितु मात स्वामि सिख पालें’
चलेहुॅ कुमग पग परहिं न खाले”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – गुरू पिता माता और स्वामी की शिक्षा का पालन करने से कुमार्ग पर भी चलने से पैर गड्ढे में नहीं पड़ता है।

मुखिआ मुख सो चाहिऐ खान पान कहुॅ एक’
पालइ पोसई सकल अंग तुलसी सहित विवेक”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मुखिया मुॅह के समान होना चाहिये जो खाने पीने में अकेला है पर विवेक पूर्वक शरीर के सभी अंगों का पालन पोशन करता है।

ऐसेहु पति कर किएॅ अपमाना’
नारि पाव जमपुर दुख नाना”
एकइ धर्म एक व्रत नेमा’
काएॅ वचन मन पति पद प्रेमा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – पति का अपमान करने पर स्त्री नरक में अनेक प्रकार का दुख पाती है। शरीर वचन और मन से पति के चरणों में प्रेम करना स्त्री के लिये एकमात्र धर्म व्रत और नियम है।

एक दुश्ट अतिसय दुखरूपा’
जा बस जीव परा भवकूपा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – एक रचइ जग गुन बस जाके।प्रभु प्रेरित नहिं निज बल ताके। अविद्या दोशपूर्ण है और अति दुखपूर्ण है।इसी के अधीन लोग संसार रूपी कुंए में पड़े हुये हैं। विद्या के वश में गुण है जो इस संसार की रचना करती है और वह ईश्वर से प्रेरित होती है। उसकी अपनी कोई शक्ति नही है।

ग्यान मान जहॅ एकउ नाहीं’
देख ब्रह्म समान सब माॅही”
कहिअ तात सो परम विरागी’
तन सम सिद्धि तीनि गुन त्यागी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ज्ञान वहाॅ है जहाम् एक भी दोश नहीं है। वह सब में एक हीं ब्रह्म को देखता है। उसी को वैरागी कहना चाहिये जो समस्त सिद्धियों और सभी गुणों को तिनका के जैसा त्याग दिया हो।

माया ईसु न आपु कहुॅ जान कहिअ सो जीव’
बंध मोच्छ वद सर्वपर माया प्रेरक सीव”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो माया ईश्वर और अपने आप को नहीं जानता-वही जीव है। जो कर्मों के मुताविक बंधन एवं मोक्ष देने बाला सबसे अलग माया का प्रेरक है-वही ईश्वर है।

धर्म तें विरति जोग तें ग्याना’
ग्यान मोच्छप्रद बेद बखाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – धर्म के आचरण से वैराग्य और योग से ज्ञान होता है और ज्ञान हीं मोक्ष देने बाला है।

राज नीति बिनु धन बिनुधर्मा’
हरिहिं समर्पे बिनु सतकर्मा”
विद्या बिनु विवेक उपजाए’
श्रमफल पढें किए अरू पाए”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संग मे जती कुमंत्र ते राजा। मान तें ग्यान पान तें लाजा। नीति सिद्धान्त बिना राज्य धर्म बिना धन प्राप्त करना भगवान को समर्पित किये बिना उत्तम कर्म करना और विवेक रखे बिना विद्या पढ़ने से केवल मिहनत हीं हाथ लगता है। सांसारिक संगति से सन्यासी बुरे सलाह से राजा मान से ज्ञान और मदिरापान से लज्जा हाथ लगती है।

प्रीति प्रनय बिनु मद तें गुनी’
नासहिं वेगि नीति अस सुनी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – नम्रता बिना प्रेम और घमंड से गुणवान जल्द हीं नष्ट हो जाते हैं।

तब मारीच हृदयॅ अनुमान’
नवहि विरोध नहि कल्याना”
सस्त्री मर्मी प्रभु सठ धनी’
बैद बंदि कवि भानस गुनी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – शस्त्रधारी रहस्य जानने बाला शक्तिशाली स्वामी मूर्ख धनी बैद्य भाट कवि एवं रसोइया इन नौ लोगों से शत्रुता विरोध करने में कल्याण कुशल नहीं होता है।

इमि कुपंथ पग देत खगेसा’
रह न तेज तन बुधि बल लेसा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कुमार्ग पर पैर देते हीं शरीर में बुद्धि ताकत तेज लेशमात्र भी नहीं रह जाता है।

परहित बस जिन्ह के मन माहीं’
तिन्ह कहुॅ जग दुर्लभ कछु नाहीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिनके हृदय मन में दूसरों का हित बसता है उनके लिये इस संसार में कुछ भी दुर्लभ नहीं है।

सास्त्र सुचिंतित पुनि पुनि देखिअ’
भूप सुसेवित बस नहिं लेखिअ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – अच्छी तरह विचारित अैार चिन्तन किये हुये शास्त्र को भी अनेकों बार देखना चाहिये और अच्छी तरह सेवा किये हुये राजा को भी अपने वश में नहीं मानना चाहिये।

राखिअ नारि जदपि उर माहीॅ’
जुबती सास्त्र नृपति बस नाहिं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – स्त्री को हृदय में रखने पर भी युवती शास्त्र और राजा किसी के वश में नहीं रहते।

तात तीनि अति प्रवल खल काम क्रोध अरू लोभ’
मुनि विग्यान धाम मन करहिं निमिस महुॅ छोभ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – काम, क्रोध और लोभ ये तीनों अति बलवान शत्रु हैं। ये ज्ञानी मुनियों के मन को भी तुरंत दुखी कर देते हैं।

लोभ के इच्छा दंभ बल काम के केबल नारि’
क्रोध के पुरूश बचन बल मुनिवर कहहिं विचारि”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – लोभ को इच्छा और घमंड का बल है। काम को केवल स्त्री का बल है। क्रोध को कठोर वचनों का बल है ऐसा ज्ञानी मुनियों का विचार है।

अनुज बधू भगिनी सुत नारी’
सुनु सठ कन्या सम ए चारी”
इन्हहि कुदृश्टि बिलोकइ जोइ’
ताहि बधें कछु पाप न होइ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – रे मूर्ख सुन लो। छोटे भाई की स्त्री बहन पुत्र की स्त्री और बेटी ये चारों एक हैं। इनकी ओर जो बुरी नजर से देखे-उसे मारने में तनिक भी पाप नहीं लगता है।

छिति जल पावक गगन समीरा’
पंच रचित अति अधम सरीरा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – पृथ्वी, जल, आग, आकाश और हवा इन्हीं पाॅच तत्वों से यह अधम शरीर बना है।

सचिव वैद गुर तीनी जौं प्रिय बोलहिं भय आस’
राज धर्म तन तीनि कर होइ बेगिहीं नास”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मंत्री वैद्य गुरू ये तीनों यदि डर या लोभ से हित की बात नहीं कह कर केवल प्रिय बोलते हैं तो राज्य धर्म और शरीर तीनो का जल्दी हीं विनाश हो जाता है।

जो आपन चाहै कल्याना’
सुजस सुमति सुभ गति सुख नाना”
सो परनारि लिलार गोसांई’
तजउ चउथि के चाॅद की नाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो आदमी अपनी भलाई अच्छी प्रतिश्ठा अच्छी बुद्धि और विकास तथा अनेक प्रकार के सुख चाहते हों वे दूसरों की स्त्री के मस्तक को चतुर्थी की चाॅद की तरह त्याग दें पर स्त्री का मुॅह कभी न देखे।

काम क्रोध मद लोभ सब नाथ नरक के पन्थ’
सब परिहरि रघुवीरहि भजहुॅ भजहि जेहि संत”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – काम क्रोध घमंड लोभ सब नरक के रास्ते हैं।
इन्हें छोड़ कर ईश्वर की प्रार्थना करें जैसा संत लोग सर्वदा करते हैं।

सुमति कुमति सब के उर रहहिं’
नाथ पुरान निगम अस कहहिं”
जहाॅ सुमति तहॅ सम्पति नाना’
जहाॅ कुमति तहॅ बिपति निदाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वेद पुराण का मत है कि सुबुद्धि और कुबुद्धि सबके दिल में रहता है किंतु जहाॅ अच्छी बुद्धि है वहाॅ अनेको प्रकार की सुख सम्पत्ति रहती है एवं कुबुद्धि की जगह विपत्तियों का भंडार रहता है।

सरनागत कहुॅ जे तजहिं निज अनहित अनुमानि’
ते नर पावॅर पापमय तिन्हहि बिलोकत हानि”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो आदमी स्वयं का अहित समझकर शरण में आये व्यक्ति का त्याग करते हैं वे नीच और पापी हैं तथा उन्हें देखने में भी नुकसान है।

बरू भल बास नरक कर ताता।दुश्ट संग जनि देइ विधाता”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – नरक में रहना अच्छा है किंतु ईश्वर दुष्ट दुर्जन की संगति कभी न दे।

नाथ बयरू कीजे ताही सों’
बुधि बल सकिअ जीति जाही सों”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – दुशमनी उसी से करनी चाहिये जिसे बुद्धि और बल के द्वारा जीता जा सके।

प्रिय बानी जे सुनहि जे कहहिं’
ऐसे नर निकाय जग अहहिं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संसार में ऐसे लोग बहुत ज्यादा हैं जो मुॅह पर सामने प्यारी मीठी बात हीं कहते और सुनते हैं।

बचन परम हित सुनत कठोरे’
सुनहि जे कहहिं ते नर प्रभु थोरे”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ऐसे लोग बहुत कम हीं होते हैं जो सुनने में कठोर किंतु प्रभाव में कल्याणकारी बातें कहते और सुनते हैं।

साहस अनृत चपलता माया’
भय अविवेक असौच अदाया”
रिपु कर रूप सकल तैं गावा’
अति विसाल भय मेाहि सुनाबा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – साहस, असत्य, वचन, चंचलता, छल, कपट, डर, मूर्खता, अपवित्रता और निर्दयता ये सब आठ शत्रु के समग्र गुण होते हैं।

फूलइ फरइ न बेत जदपि सुधा बरसहिं जलद’
मूरूख हृदय न चेत जौं गुरू मिलहिं विरंचि सम”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ब्रह्मा जैसा गुरू मिल जाने पर भी मूर्ख के हृदय में ज्ञान उत्पन्न नहीं होता जैसे कि बादल द्वारा अमृत रूपी वर्षा होने के बावजूदबेंत फलता फूलता नहीं है।

प्रीति विरोध समान सन करिअ नीति अस आहि’
जौं मृगपति बध मेडुकन्हि भल कि कहइ कोउ ताहि।”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – प्रेम और शत्रुता बराबरी वाले से हीं करना चाहिये।नीति ऐसा हीं कहता है। यदि शेर मेंढक को मार दे तो क्या कोई भी उसे अच्छा कहेगा।

जौं अस करौं तदपि न बड़ाई’
मुएहि बधें नहि कछु मनुसाई”
कौल कामबस कृपिन बिमूढा’
अति दरिद्र अजसी अति बूढा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वाममार्गी, कामी, कंजूस, अति मूर्ख, अत्यंत गरीब, बदनाम और अतिशय बूढ़े  को मारने में कुछ भी मनुष्यता बहादुरी नहीं है।

सदा रोगबस संतत क्रोधी’
विश्नु विमुख श्रुति संत विरोधी”
तनु पोशक निंदक अघ खानी’
जीवत सब सम चैदह प्रानी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सर्वदा रोगी रहने वाला लगातार क्रोध करने बाला भगवान विश्नु से प्रेम नहीं रखने वाला वेद पुराण तथा संत महात्माओं का विरोधी केवल अपने शरीर का भरण पोषण करने वाला सदा दूसरों की निंदा करने वाला और महान पापी, ये सब चैदह तरह के लोग जिन्दा हीं मृतक समान हैं।

काल दंड गहि काहु न मारा’
हरइ धर्म बल बुद्धि बिचारा”
निकट काल जेहिं आबत सांई’
तेहि भ्रम होइ तुम्हारिहिं नाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – काल मृत्यु लाठी लेकर किसी को नहीं मारता।वह धर्म शक्ति बुद्धि और विचार छीन लेता है। जिसका काल निकट आ गया हो उसे रावण की तरह हीं भ्रम हो जाता है।

साम दाम अरू दंड विभेदा’
नृप उर बसहिं नाथ कह बेदा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – बेद का कथन है कि साम दाम दण्ड और विभेद का गुण राजा के हृदय में बसते हैं।

सुत बित नारि भवन परिवारा’
होहिं जाहि जग बारहिं बारा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – पुत्र, धन, स्त्री, मकान और परिवार इस संसार में बार-बार होते हैं।

ताहि कि संपति सगुन सुभ सपनेहुॅ मन विश्राम’
भूत द्रोह रत मोह बस राम विमुख रति काम”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो जीवों का द्रोही मोह माया के अधीन ईश्वर भक्ति से विमुख और काम वासना में लिप्त है उसे सपना में भी धन संपत्ति शुभ शकुण और हृदय मन की शान्ति नहीं हो सकती है।

महा अजय संसार रिपु जीति सकइ सो बीर’
जाकें अस रथ होइ दृढ़ सुनहुॅ सखा मति धीर”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – इस जन्म मृत्यु रूपी महान दुर्जन संसार को जो जीत सकता है वही महान वीर है और जो स्थिर बुद्धि रूपी रथ पर सवार है वही व्यक्ति इसे जीत सकता है।

सेवत विशय विवर्ध जिमि’
नित नित नूतन मार’
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – काम वासना का सेवन करने से उन्हें अधिक भोगने की इच्छा दिनानुदिन बढ़ती हीं जाती है।

पर हित सरिस धर्म नहि भाई’
पर पीड़ा सम नहि अधमाई”
निर्नय सकल पुरान बेद कर’
कहेउॅ तात जानहिं कोविद नर”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – दूसरों की भलाई के समान कोई धर्म नही है और दूसरों को दुख देने के समान कोई पाप नही है। यही सभी वेदों एवं पुराणों का विचार है।

नर सरीर धरि जे पर पीरा’
करहिं ते सहहिं महा भव भीरा”
करहिं मोहवस नर अघ नाना’
स्वारथ रत परलोक नसाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मनुष्य रूप में जन्म लेकर जो अन्य लोगों को दुख देते हैं उन्हें जन्म मरण का महान तकलीफ सहना पड़ता है। लोग स्वार्थ के कारण अनेकों पाप करते हैं। इसी से उनका परलोक भी नाश हो जाता है।

सुनहु तात माया कृत गुन अरू दोस अनेक’
गुन यह उभय न देखि अहि देखिअ सो अविवेक”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – हे भाई – माया के कारण हीं इस लोक में सब गुण अवगुण के दोष हैं। असल में ये कुछ भी नही होते हैं। इनको देखना हीं नहीं चाहिये। इन्हें समझना हीं अविवेक है।

एहि तन कर फल विसय न भाई’
स्वर्गउ स्वल्प अंत दुखदाई”
नर तन पाई विशयॅ मन देही’
पलटि सुधा ते सठ विस लेहीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – यह शरीर सांसारिक विसय भोगों के लिये नहीं मिला है। स्वर्ग का भोग भी कम है तथा अन्ततः दुख देने बाला है। जो आदमी सांसारिक भोग में मन लगाता है वे मूर्ख अमृत के बदले जहर ले रहे हैं।

जो न तरै भवसागर नर समाज अस पाइ’
सो कृत निंदक मंदमति आत्माहन गति जाइ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो आदमी प्रभु रूपी साधन पाकर भी इस संसार सागर से नहीं पार लगे वह मूर्ख मन्दबुद्धि कृतघ्न है जो आत्महत्या करने बाले का फल प्राप्त करता है।

नर सहस्त्र महॅ सुनहुॅ पुरारी’
कोउ एक होइ धर्म ब्रत धारी”
धर्मशील कोटिक महॅ कोई’
बिशय बिमुख बिराग रत होई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – हजारों लोगों में कोई एक धर्म पर रहने बाला और करोड़ों में कोई एक सांसारिक विषयो से विरक्त वैराग्य में रहने बाला मनुष्य होता है।

ग्यानवंत कोटिक महॅ कोउ’
जीवन मुक्त सकृत जग सोउ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – शास्त्र का कहना है कि करोड़ों विरक्तों मे कोई एक हीं वास्तविक ज्ञान प्राप्त करता है और करोड़ों ज्ञानियों मे कोई एक ही जीवनमुक्त विरले हीं संसार में पाये जाते हैं।

तिन सहस्त्र महुॅ सब सुख खानी’
दुर्लभ ब्रह्म लीन विग्यानी”
धर्मशील विरक्त अरू ग्यानी’
जीवन मुक्त ब्रह्म पर ग्यानी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – हजारों जीवनमुक्त लोगों में भी सब सुखों की खान ब्रह्मलीन विज्ञानवान लोग और भी दुर्लभ हैं।धर्मात्मा वैरागी ज्ञानी जीवनमुक्त और ब्रह्मलीन प्राणी तो अत्यंत दुर्लभ होते हैं।

जो अति आतप ब्याकुल होईं’
तरू छाया सुख जानई सोईं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – धूप से व्याकुल आदमी हीं वृक्ष की छाया का सुख जान सकता है।

मोह न अंध कीन्ह केहि केही’
को जग काम नचाव न जेही”
तृश्ना केहि न कीन्ह बौराहा’
केहि कर हृदय क्रोध नहि दाहा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – किस आदमी को मोह ने अंधा नहीं किया है।संसार में काम वासना ने किसे नहीं नचाया है। इच्छाओं ने किसे नहीं मतवाला बनाया है। क्रोध ने किसके हृदय को नहीं जलाया है।

ग्यानी तापस सूर कवि कोविद गुन आगार
केहि के लोभ विडंवना कीन्हि न एहि संसार”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संसार में कौन ज्ञानी तपस्वी वीर कवि विद्वान और गुणों का भंडारी है जिसे लोभ ने बर्बाद न किया हो।

श्रीमद वक्र न कीन्ह केहि प्रभुता बधिर न काहि’
मृग लोचनि के नैन सर को अस लागि न जाहि”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – लक्ष्मी के अहंकार ने किसे टेढ़ा और प्रभुता अधिकार ने किसे बहरा नही किया है। युवती स्त्री के नयन बाण से कौन पुरुष बच सका है।

गुन कृत सन्यपात नहि केही’
कोउ न मान मद तजेउ निबेही”
जोबन ज्वर केहि नहि बलकाबा’
ममता केहि कर जस न नसाबा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – अपने गुणों का बुखार किसे नही चढ़ता।किसी को मान और मद ने नही छोड़ा है। यौवन के बुखार से कौन अपना नियंत्रण नही खोया है। ममता ने किसकी प्रतिष्ठा का नाश नही किया है।

मच्छर कहि कलंक न लाबा’
काहि न सोक समीर डोलाबा”
चिंता साॅपिनि को नहि खाया’
को जग जाहि न ब्यापी माया”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – डाह ईर्ष्या ने किसे कलंकित नही किया है।शोक की लहर ने किसे नही हिलाया है। चिन्ता के साॅप ने किसे नही खाया है। संसार में ऐसा कोइ नही जिसे माया ने नही प्रभावित किया है।

कीट मनोरथ दारू सरीरा’
जेहि न लाग घुन को अस धीरा”
सुत वित लोक ईसना तीनी’
केहि के मति इन्ह कृत न मलीनी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मन की इच्छायें शरीर रूपी लकड़ी के घुन का कीड़ा है। ऐसा कौन वीर है जिसे यह घुन न लगा हो। पुत्र धन इज्जत की तीन प्रबल इच्छायें किसकी बुद्धि को नही बिगाड़ा है।

ब्यापि रहेउ संसार महुॅ माया कटक प्रचंड’
सेनापति कामादि भट दंभ कपट पाखंड”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सम्पूर्ण जगत में माया छायी हुई है। काम क्रोध और लोभ माया रूपी सेना के सेनापति हैं और घमंड छल और पाखंड उसके सैनिक हैं।

सुनहु राम कर सहज सुभाउ’
जन अभिमान न राखहिं काउ”
संसृत मूल सूलप्रद नाना’
सकल सोक दायक अभिमाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – यह प्रभु का स्वभाव है कि वे किसी भक्त में अभिमान नही रहने देते हैं। यह घमंड जन्म मृत्यु रूपी संसार की जड़ है। यह अनेकों तकलीफों और सभी दुखों का दाता है।

जौं सब कें रह ग्यान एकरस’
ईश्वर जीवहिं भेद कहहु कस”
मायाबस्य जीव अभिमानी’
ईस बस्य माया गुन खानी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – यदि जीवों में पूर्ण ज्ञान हो जाये तो फिर जीव और ईश्वर में भेद क्या रहेगा। घमंडी जीव माया के अधीन सत्व रज तम तीनों गुणों के खान के कारण ईश्वर के नियंत्रण मे है।

अखिल बिस्व यह मोर उपाया’
सब पर मोहि बराबरि दाया”
तिन्ह महॅ जो परिहरि मद माया’
भजै मोहि मन बच अरू काया”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – यह अखिल संसार प्रभु का पैदा किया हुआ है।अतः सब उनकी समान दया है। लेकिन इनमें भी जो सब अहंकार और माया छोड़कर मन वचन और शरीर से मुझे भजता है।

पुरूस नपुंसक नारि वा जीव चराचर कोइ’
सर्वभाव भज कपट तजि मोहि परम प्रिय सोइ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वह पुरुष, नपुंसक, स्त्री या चर-अचर कोई जीव हो, छल-कपट छोड़कर जो पूरे भाव से मुझे भजता है। वह परमात्मा को बहुत प्रिय है।

बिनु गुर होइ कि ग्यान ग्यान कि होइ विराग बिनु’
गावहिं बेद पुरान सुखकि लहिअ हरि भगति बिनु”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – गुरू के बिना ज्ञान और वैराग्य के बिना ज्ञान कदापि नहीं हो सकता। वेद और पुराण कहते हैं कि प्रभु की भक्ति के बिना सुख कदापि नही हो सकती।

कोउ विश्राम कि पाव तात सहज संतोश बिनु’
चलैकि जल बिनु नाव केाटि जतन पचि पचि मरिअ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – स्वभावतः संतोष के बिना शान्ति नही मिल सकती। करोड़ों उपाय करके मरते रहने पर भी क्या जल के बिना नाव चल सकती है।

बिनु संतोश न काम नसाहीं’
काम अछत सुख सपनेहुॅ नाहीं”
राम भजन बिनु मिटहिं कि कामा’
थल बिहीन तरू कबहुॅ कि जामा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संतोष बिना इच्छाओं का नाश और इच्छाओं के रहते स्वप्न में भी सुख नहीं हो सकता है। बिना ईश्वर भक्ति के कामनाओं का विनाश नहीं हो सकता जैसे कि बिना धरती क्या पेड़ उग सकता है।

बिनु विज्ञान कि समता आबइ’
कोउ अवकास कि नभ बिनु पाबइ”
श्रद्धा बिना धर्म नहि होई’
बिनु महि गंध कि पाबइ कोई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मूल तात्विक ज्ञान बिना समता की भावना नहीं हो सकती। आकाश के बिना क्या कोई अंत जान सकता है। श्रद्धा के बिना धर्म नही जैसे कि पृथ्वी के बिना कोई गंध नही मालूम कर सकता है।

बिनु तप तेज कि कर विस्तारा’
जल बिनु रस कि होइ संसारा”
सील कि मिल बिनु बुध सेवकाई’
जिमि बिनु तेज न रूप गोसांई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – तपस्या के बिना तेज नही फैल सकता। जल बिना संसार में रस नही हो सकता है। बिना ज्ञानियों की सेवा के सदाचार नहीं प्राप्त होता है। बिना तेज के रूप की प्राप्ति नही हो सकती है।

निज सुख बिनु मन होइ कि धीरा’
परस कि होइ विहीन समीरा”
कब निउ सिद्धि कि बिनु विस्वासा’
बिनु हरि भजन न भव भय नासा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – निजी सुख बिना मन स्थिर नही हो सकता।वायु तत्व के बिना स्पर्श नही हो सकता। विश्वास के बिना कोई सिद्धि नही प्राप्त हो सकती है। बिना ईश्वर की भक्ति के संसार रूपी जन्म मृत्यु का डर नाश नही हो सकता है।

बिनु विस्वास भगति नहि तेहि बिनु द्रवहि न रामु’
राम कृपा बिनु सपनेहुॅ जीव न लह विश्राम”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – विश्वास किये बिना भक्ति नही और प्रभु द्रवित होकर कृपा नही करते। ईश्वर की कृपा बिना हम सपने में भी शान्ति नहीं पा सकते हैं।

अग जग जीव नाग नर देवा’
नाथ सकल जगु काल कलेवा”
अंड कटाह अमित लय काटी’
कालु सदा दुरति क्रम भारी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – नाग, आदमी, देवता, सभी चर-अचर जीव एवं यह सम्पूर्ण संसार काल का भोजन है। समस्त ब्रह्मांडो का विनाश करने वाला काल बड़ा आवश्यक तत्व है। जेहि ते कछु निज स्वारथ होई।तेहि पर ममता करसब कोई। जिसका जिसपर कुछ निजी स्वार्थ होता है उस पर सब कोई प्रेम करते हैं।

पन्नगारि असि नीति श्रुति संमत सज्जन कहहिं’
अति नीचहुॅसन प्रीति करिअ जानि निज परम हित”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वेदों की नीति और सज्जनों का कथन है कि आपको अपना अच्छा हितेषी जानकर अति नीच व्यक्ति से भी प्रेम करना चाहिये।

पाट कीट तें होइ तेहि तें पाटंबर रूचिर’
कृमि पालइ सबु कोइ परम अपावन प्रान सम”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – रेशम कीड़े से सुन्दर रेशमी वस्त्र बनता है।
इसलिये अत्यधिक अपवित्र कीड़े को भी लोग प्राणों के समान पालते हैं।

भव कि परहिं परमात्मा बिंदक’
सुखी कि होहिं कबहुॅ हरि निंदक”
राजु कि रहइ नीति बिनु जानें’
अघ कि रहहिं हरि चरित बखाने”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर को जानने बाले जन्म मृत्यु के चक्र में नही पड़ते। प्रभु की निंदा करने बाले कभी सुखी नही रह सकते। राज्य बिना नियम नीति के आधार नही रह सकता। ईश्वर के चरित्र का वर्णन कहने सुनने से पाप का नाश हो जाता है।

पावन जस कि पुन्य बिनु होई’
बिनु अघ अजस कि पावई कोई”
लाभु कि किछु हरि भगति समाना’
जेहि गावहिं श्रुति संत पुराना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – बिना पुण्य के पवित्र यश प्रतिष्ठा नही मिल सकती। बिना पाप के अपयश नहीं मिल सकता है। ई्रश्वर भक्ति के समान दूसरा लाभ नही है। ऐसा वेद पुराण सभी धर्मग्रंथ कहते हैं।

अघ कि पिसुनता सम कछु आना’
धर्म कि दया सरिस हरि जाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – चुगलखोरी के समान अन्य कोई पाप नही है।दया के समान दूसरा कोई धर्म नही है।

क्रोध कि द्वैतबुद्धि बिनु द्वैत कि बिनु अग्यान’
मायाबस परिछिन्न जड़ जीव कि ईस समान”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – बिना द्वैतबुद्धि के क्रोध नही होता और बिना अज्ञान के द्वैत बुद्धि नही हो सकती। माया के बशीभूत जड़ जीव क्या कभी ईश्वर के समानहो सकता है।

कबहुॅ कि दुख सब कर हित ताकें’
तेहि कि दरिद्र परसमनि जाकें”
परद्रोही की होहिं निसंका’
कामी पुनि कि रहहिं अकलंका”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सबकी भलाई चाहने से कभी दुख नही हो सकता। पारसमणि के स्वामी के पास गरीबी नही रह सकती। दूसरों से विरोध करने वाले कभी भयमुक्त नही रह सकते। कामी पुरुष कभी कलंक रहित नही रह सकता है।

बंस कि रह द्विज अनहित कीन्हें’
कर्म कि होहिं स्वरूपहिं चीन्हें”
काहू सुमति कि खल संग जामी’
सुभ गति पाव कि परत्रिय गामी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ब्राम्हण का अहित करने पर वंश का नाश होता है। बिना आत्मज्ञान के अनासक्ति पूर्वक कर्म नही हो सकता। दुष्ट की संगति से सुबुद्धि नही उत्पन्न हो सकती है। परस्त्री गमन करने वालों को उत्तम गति नही मिल सकती है।

तुलसीदास जी के आत्म-अनुभव खंड के दोहे (Tulsidas Ke Dohe)

जद्यपि जग दारून दुख नाना’
सब तें कठिन जाति अवमाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – इस संसार में अनेक भयानक दुख हैं किन्तु सब से कठिन दुख जाति अपमान है।

रिपु तेजसी अकेल अपि लघु करि गनिअ न ताहु’
अजहुॅ देत दुख रवि ससिहि सिर अवसेशित राहु”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – बुद्धिमान शत्रु अकेला रहने पर भी उसे छोटा नही मानना चाहिये। राहु का केवल सिर बच गया था परन्तु वह आजतक सूर्य एवं चन्द्रमा को ग्रसित कर दुख देता है।

भरद्वाज सुनु जाहि जब होइ विधाता वाम’
धूरि मेरूसम जनक जम ताहि ब्यालसम दाम”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जब इ्र्रश्वर विपरीत हो जाते हैं तब उसके लिये धूल पर्वत के समान पिता काल के समान और रस्सी साॅप के समान हो जाती है।

सासति करि पुनि करहि पसाउ’
नाथ प्रभुन्ह कर सहज सुभाउ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – अच्छे स्वामी का यह सहज स्वभाव है कि पहले दण्ड देकर पुनः बाद में सेवक पर कृपा करते हैं।

सुख संपति सुत सेन सहाई’
जय प्रताप बल बुद्धि बडाई”
नित नूतन सब बाढत जाई’
जिमि प्रति लाभ लोभ अधिकाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सुख धन संपत्ति संतान सेना मददगार विजय प्रताप बुद्धि शक्ति और प्रशंसा जैसे-जैसे नित्य बढते हैं-वैसे वैसे प्रत्येक लाभ पर लोभ बढता हैै।

जिन्ह कै लहहिं न रिपु रन पीढी’
नहि पावहिं परतिय मनु डीठी”
मंगन लहहिं न जिन्ह कै नाहीं’
ते नरवर थोरे जग माहीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ऐसे बीर जो रणक्षेत्र से कभी नहीं भागते दूसरों की स्त्रियों पर जिनका मन और दृष्टि कभी नहीं जाता और भिखारी कभी जिनके यहाॅ से खाली हाथ नहीं लौटते ऐसे उत्तम लोग संसार में बहुत कम हैं।

टेढ जानि सब बंदइ काहू’
वक्र्र चंद्रमहि ग्रसई न राहू”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – टेढा जानकर लोग किसी भी व्यक्ति की बंदना प्रार्थना करते हैं। टेढे चन्द्रमा को राहु भी नहीं ग्रसता है।

सेवक सदन स्वामि आगमनु’
मंगल मूल अमंगल दमनू”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सेवक के घर स्वामी का आगमन सभी मंगलों की जड और अमंगलों का नाश करने बाला होता है।

काने खोरे कूबरे कुटिल कुचाली जानि’
तिय विसेश पुनि चेरि कहि भरत मातु मुसकानि”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – भरत की माँ हंसकर कहती हैं – काणो, लँगड़ों और कुबड़ों को कुटिल और खराब चाल-चलन वाला जानना चाहिये।

कोउ नृप होउ हमहिं का हानि’
चेरी छाडि अब होब की रानी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कोई भी राजा हो जाये हमारी क्या हानि है।
दासी छोड़ क्या मैं अब रानी हो जाऊंगा।।

तसि मति फिरी’
अहई जसि भावी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जैसी भावी होनहार होती है, वैसी हीं बुद्धि भी फिर बदल जाती है।

रहा प्रथम अब ते दिन बीते’
समउ फिरें रिपु होहिं पिरीते”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – पहले वाली बात बीत चुकी है, समय बदलने पर मित्र भी शत्रु हो जाते हैं।

अरि बस दैउ जियावत जाही’
मरनु नीक तेहि जीवन चाहीै”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर जिसे शत्रु के अधीन रखकर जिन्दा रखें
उसके लिये जीने की अपेक्षा मरना अच्छा है।

सूल कुलिस असि अगवनिहारे’
ते रतिनाथ सुमन सर मारे”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो व्यक्ति त्रिशूल, बज्र और तलवार आदि की मार अपने अंगों पर सह लेते हैं। वे भी कामदेव के पुष्पवान से मारे जाते हैं।

कवने अवसर का भयउॅ नारि विस्वास’
जोग सिद्धि फल समय जिमि जतिहि अविद्या नास”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – किस मौके पर क्या हो जाये, स्त्री पर विश्वास करके कोई उसी प्रकार मारा जा सकता है। जैसे योग की सिद्धि का फल मिलने के समय योगी को अविद्या नष्ट कर देती है।

दुइ कि होइ एक समय भुआला’
हॅसब ठइाइ फुलाउब गाला”
दानि कहाउब अरू कृपनाई’
होइ कि खेम कुसल रीताई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ठहाका मारकर हंसना और क्रोध से गाल फुलाना एक साथ एक हीं समय में सम्भव नहीं है। दानी और कृपण बनना तथा युद्ध में बहादुरी और चोट भी नहीं लगना कथमपि सम्भव नही है।

सत्य कहहिं कवि नारि सुभाउ’
सब बिधि अगहु अगाध दुराउ”
निज प्रतिबिंबु बरूकु गहि जाई’
जानि न जाइ नारि गति भाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – स्त्री का स्वभाव समझ से परे अथाह और रहस्यपूर्ण होता है। कोई अपनी परछाई भले पकड ले पर वह नारी की चाल नहीं जान सकता है।

काह न पावकु जारि सक का न समुद्र समाइ’
का न करै अवला प्रवल केहि जग कालु न खाइ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – अग्नि किसे नही जला सकती है। समुद्र में क्या नही समा सकता है। अबला नारी बहुत प्रबल होती है और वह कुछ भी कर सकने में समर्थ होती है। संसार में काल किसे नही खा सकता है।

जहॅ लगि नाथ नेह अरू नाते’
पिय बिनु तियहि तरनिहु ते ताते”
तनु धनु धामु धरनि पुर राजू’
पति विहीन सबु सोक समाजू”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – पति बिना लोगों का स्नेह और नाते रिश्ते सभी स्त्री को सूर्य से भी अधिक ताप देने वाले होते हैं। शरीर धन घर धरती नगर और राज्य यह सब स्त्री के लिये पति के बिना शोक दुख के कारण होते हैं।

सुभ अरू असुभ करम अनुहारी’
ईसु देइ फल हृदय बिचारी”
करइ जो करम पाव फल सोई’
निगम नीति असि कह सबु कोई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर शुभ और अशुभ कर्मों के मुताबिक हृदय में विचार कर फल देता है। ऐसा हीं वेद नीति और सब लोग कहते हैं।

काहु न कोउ सुख दुख कर दाता’
निज कृत करम भोग सबु भ्राता”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कोई भी किसी को दुख सुख नही दे सकता है। सबको अपने हीं कर्मों का फल भेागना पड़ता है।

जोग वियोग भोग भल मंदा’
हित अनहित मध्यम भ्रम फंदा”
जनमु मरनु जहॅ लगि जग जालू’
संपति बिपति करमु अरू कालू”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मिलाप और बिछुड़न अच्छे बुरे भोग शत्रु मित्र और तटस्थ -ये सभी भ्रम के फाॅस हैं।जन्म मृत्यु संपत्ति विपत्ति कर्म और काल-ये सभी इसी संसार के जंजाल हैं।

बिधिहुॅ न नारि हृदय गति जानी’
सकल कपट अघ अवगुन खानी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – स्त्री के हृदय की चाल ईश्वर भी नहीं जान सकते हैं। वह छल कपट पाप और अवगुणों की खान है।

सुनहुॅ भरत भावी प्रवल विलखि कहेउ मुनिनाथ’
हानि लाभ जीवनु मरनु जसु अपजसु विधि हाथ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मुनिनाथ ने अत्यंत दुख से भरत से कहा कि जीवन में लाभ नुकसान जिंदगी मौत प्रतिष्ठा या अपयश सभी ईश्वर के हाथों में है।

विशय जीव पाइ प्रभुताई’
मूढ़ मोह बस होहिं जनाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मूर्ख सांसारिक जीव प्रभुता पाकर मोह में पड़कर अपने असली स्वभाव को प्रकट कर देते हैं।

जग बौराइ राज पद पाए’
रिपु रिन रंच न राखब काउ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – राजपद प्राप्त होने पर सारा संसार मदोन्नमत्त हो जाता है। शत्रु और ऋण को कभी भी शेष नही रखना चाहिये। अल्प मात्रा में भी छोड़ना नही चाहिये।

लातहुॅ मोर चढ़ति सिर’
नीच को धूरि समान”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – धूल जैसा नीच भी पैर मारने पर सिर चढ़ जाता है।

अनुचित उचित काजु किछु होउ’
समुझि करिअ भल कह सब कोउ”
सहसा करि पाछें पछिताहीं’
कहहिं बेद बुध ते बुध नाहीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – किसी भी काम में उचित-अनुचित विचार कर किया जाये तो सब लोग उसे अच्छा कहते हैं। वेद और विद्वान कहते हैं कि जो काम बिना विचारे जल्दी में करके पछताते हैं। वे बुद्धिमान नहीं हैं।

विशई साधक सिद्ध सयाने’
त्रिविध जीव जग बेद बखाने”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संसारी साधक और ज्ञानी सिद्ध पुरुष इस दुनिया में इसी तीन प्रकार के लोग वेदो ने बताये हैं।

सुनिअ सुधा देखिअहि गरल सब करतूति कराल’
जहॅ तहॅ काक उलूक बक मानस सकृत मराल”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – अमृत मात्र सुनने की बात है कितुं जहर तो सब जगह प्रत्यक्षतः देखे जा सकते हैं। कौआ उल्लू और बगुला तो जहाॅ तहाॅ दिखते हैं परन्तु हॅस तो केवल मानसरोवर में हीं रहते हैं।

सुनि ससोच कह देवि सुमित्रा’
बिधि गति बड़ि विपरीत विचित्रा”
तो सृजि पालई हरइ बहोरी’
बालकेलि सम बिधि मति भोरी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर की चाल अत्यंत विपरीत एवं विचित्र है। वह संसार की सृष्टि उत्पन्न करता और पालन और फिर संहार भी कर देता है। ईश्वर की बुद्धि बच्चों जैसी भोली विवेक रहित हैं।

कसे कनकु मनि पारिखि पाए’
पुरूश परिखिअहिं समयॅ सुभाए”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सोना कसौटी पर कसने और रत्न जौहरी के द्वारा हीं पहचाना जाता है। पुरुष की परीक्षा समय आने पर उसके स्वभाव चरित्र से होती है।

सुहृद सुजान सुसाहिबहि’
बहुत कहब बड़ि खोरि”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – बिना कारण हीं दूसरों की भलाई करने बाले बुद्धिमान और श्रेष्ठ मालिक से बहुत कहना गलती होता है।

धीरज धर्म मित्र अरू नारी’
आपद काल परिखिअहिं चारी”
बृद्ध रोगबश जड़ धनहीना’
अंध बधिर क्रोधी अतिदीना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – धैर्य धर्म मित्र और स्त्री की परीक्षाआपद या दुख के समय होती हैै। बूढ़ा रोगी मूर्ख गरीब अन्धा बहरा क्रोधी और अत्यधिक गरीब सबकी परीक्षा इसी समय होती है।

कठिन काल मल कोस’
धर्म न ग्यान न जोग जप”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कलियुग अनेक कठिन पापों का भंडार है जिसमें धर्म ज्ञान योग जप तपस्या आदि कुछ भी नहीं है।

मैं अरू मोर तोर तैं माया’
जेहिं बस कहन्हें जीव निकाया”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – में और मेरा तू और तेरा – यही माया है जिाने सम्पूर्ण जीवों को बस में कर रखा है।

सेवक सुख चह मान भिखारी’
व्यसनी धन सुभ गति विभिचारी”
लोभी जसु चह चार गुमानी’
नभ दुहि दूधचहत ए प्रानी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सेवक सुख चाहता है भिखारी सम्मान चाहता है। व्यसनी धन और ब्यभिचारी अच्छी गति लोभी यश और अभिमानी चारों फल अर्थ काम धर्म और मोक्ष चाहते हैं तो यह असम्भव को सम्भव करना होगा।

रिपु रूज पावक पाप प्रभु’
अहि गनिअ न छोट करि”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – शत्रु रोग अग्नि पाप स्वामी एवं साॅप को कभी भी छोटा मानकर नहीं समझना चाहिये।

नवनि नीच कै अति दुखदाई’
जिमि अंकुस धनु उरग बिलाई”
भयदायक खल कै प्रिय वानी’
जिमि अकाल के कुसुम भवानी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – नीच व्यक्ति की नम्रता बहुत दुखदायी होती है। जैसे अंकुश, धनुष, सांप और बिल्ली का झुकना। दुष्ट की मीठी बोली उसी तरह डरावनी होती है जैसे बिना ऋतु के फूल।

कबहुॅ दिवस महॅ निविड़ तम कबहुॅक प्रगट पतंग’
बिनसइ उपजइ ग्यान जिमि पाइ कुसंग सुसंग”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – बादलों के कारण कभी दिन में घोर अंधकार छा जाता है और कभी सूर्य प्रगट हो जाते हैं। जैसे कुसंग पाकर ज्ञान नष्ट हो जाता है और सुसंग पाकर उत्पन्न हो जाता है।

भानु पीठि सेअइ उर आगी’
स्वामिहि सर्व भाव छल त्यागी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सूर्य का सेवन पीठ की ओर से और आग का सेवन सामने छाती की ओर से करना चाहिये। किंतु स्वामी की सेवा छल कपट छोड़कर समस्त भाव मन वचन कर्म से करनी चाहिये।

हित मत तोहि न लागत कैसे’
काल विबस कहुॅ भेसज जैसे”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – भलाई की बातें उसी प्रकार अच्छी नहीं लगती है। जैसे मृत्यु के अघीन रहने बाले व्यक्ति को दवा अच्छी नहीं लगती है।

भानु पीठि सेअइ उर आगी’
स्वामिहि सर्व भाव छल त्यागी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सूर्य का सेवन पीठ की ओर से और आग का सेवन सामने छाती की ओर से करना चाहिये। किंतु स्वामी की सेवा छल कपट छोड़कर समस्त भाव मन वचन कर्म से करनी चाहिये।

उमा संत कइ इहइ बड़ाई’
मंद करत जो करइ भलाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत की यही महानता है कि वे बुराई करने बाले पर भी उसकी भलाई हीं करते हैं।

साधु अवग्या तुरत भवानी’
कर कल्यान अखिल कै हानी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – साधु संतों का अपमान तुरंत संपूर्ण भलाई का अंत नाश कर देता है।

कादर मन कहुॅ एक अधारा’
दैव दैव आलसी पुकारा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर का क्या भरोसा देवता तो कायर मन का आधार है। आलसी लोग हीं भगवान भगवान पुकारा करते हैं।

सठ सन विनय कुटिल सन प्रीती’
सहज कृपन सन सुंदर नीती”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मूर्ख से नम्रता दुष्ट से प्रेम कंजूस से उदारता के सुंदर नीति विचार व्यर्थ होते हैं।

ममता रत सन ग्यान कहानी’
अति लोभी सन विरति बखानी”
क्रोधिहि सभ कर मिहि हरि कथा’
उसर बीज बए फल जथा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मोह माया में फंसे व्यक्ति से ज्ञान की कहानी अधिक लोभी से वैराग्य का वर्णन क्रोधी से शान्ति की बातें और कामुक से ईश्वर की बात कहने का वैसा हीं फल होता है जैसा उसर खेत में बीज बोने से होता है।

काटेहिं पइ कदरी फरइ कोटि जतन कोउ सींच’
बिनय न मान खगेस सुनु डाटेहिं पइ नव नीच”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – करोड़ों उपाय करने पर भी केला काटने पर हीं फलता है। नीच आदमी विनती करने से नहीं मानता है वह डाॅटने पर हीं झुकता रास्ते पर आता हैं।

पर उपदेश कुशल बहुतेरे’
जे आचरहिं ते नर न घनेरे”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – दूसरों को उपदेश शिक्षा देने में बहुत लोग निपुण कुशल होते हैं परन्तु उस शिक्षा का आचरण पालन करने बाले बहुत कम हीं होते हैं।

संसार महॅ त्रिविध पुरूश पाटल रसाल पनस समा’
एक सुमन प्रद एक सुमन फल एक फलइ केवल लागहिं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संसार में तीन तरह के लोग होते हैं-गुलाब आम और कटहल के जैसा। एक फूल देता है-एक फूल और फल दोनों देता है और एक केवल फल देता है। लोगों मे एक केवल कहते हैं-करते नहीं। दूसरे जो कहते हैं वे करते भी हैं और तीसरे कहते नही केवल करते हैं।

नयन दोस जा कहॅ जब होइ्र्र’
पीत बरन ससि कहुॅ कह सोई”
जब जेहि दिसि भ्रम होइ खगेसा’
सो कह पच्छिम उपउ दिनेसा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जब किसी को आँखों में दोष होता है तो उसे चन्द्रमा पीले रंग का दिखाई पड़ता है। जब पक्षी के राजा को दिशाभ्रम होता है तो उसे सूर्य पश्चिम में उदय दिखाई पड़ता है।

नौका रूढ़ चलत जग देखा’
अचल मोहबस आपुहिं लेखा”
बालक भ्रमहिं न भ्रमहिं गृहादी’
कहहिं परस्पर मिथ्यावादी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – नाव पर चढ़ा हुआ आदमी दुनिया को चलता दिखाई देता है लेकिन वह अपने को स्थिर अचल समझता है। बच्चे गोलगोल घूमते है लेकिन घर वगैरह नहीं घूमते।लेकिन वे आपस में परस्पर एक दूसरे को झूठा कहते हैं।

एक पिता के बिपुल कुमारा’
होहिं पृथक गुन सील अचारा”
कोउ पंडित कोउ तापस ग्याता’
कोउ घनवंत सूर कोउ दाता”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – एक पिता के अनेकों पुत्रों में उनके गुण और आचरण भिन्न भिन्न होते हैं। कोई पंडित कोई तपस्वी कोई ज्ञानी कोई धनी कोई बीर और कोई दानी होता है।

कोउ सर्वग्य धर्मरत कोई’
सब पर पितहिं प्रीति समहोई”
कोउ पितु भगत बचन मन कर्मा’
सपनेहुॅ जान न दूसर धर्मा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कोई सब जानने वाला धर्मपरायण होता है। पिता सब पर समान प्रेम करते हैं। पर कोई संतान मन वचन कर्म से पिता का भक्त होता है और सपने में भी वह अपना धर्म नहीं त्यागता।

सो सुत प्रिय पितु प्रान समाना’
जद्यपि सो सब भाॅति अपाना”
एहि बिधि जीव चराचर जेते’
त्रिजग देव नर असुर समेते”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – तब वह पुत्र पिता को प्राणों से भी प्यारा होता है भले हीं वह सब तरह से मूर्ख हीं क्यों न हो। इसी प्रकार पशु पक्षी देवता आदमी एवं राक्षसों में भी जितने चेतन और जड़ जीव हैं।

जानें बिनु न होइ परतीती’
बिनु परतीति होइ नहि प्रीती”
प्रीति बिना नहि भगति दृढ़ाई’
जिमि खगपति जल कै चिकनाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – किसी की प्रभुता जाने बिना उस पर विश्वास नहीं ठहरता और विश्वास की कमी से प्रेम नहीं होता। प्रेम बिना भक्ति दृढ़ नही हो सकती जैसे पानी की चिकनाई नही ठहरती है।

सोहमस्मि इति बृति अखंडा’
दीप सिखा सोइ परम प्रचंडा”
आतम अनुभव सुख सुप्रकासा’
तब भव मूल भेद भ्रमनासा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मैं ब्रम्ह हूॅ-यह अनन्य स्वभाव की प्रचंड लौ है।
जब अपने नीजि अनुभव के सुख का सुन्दर प्रकाश फैलता है। तब संसार के समस्त भेदरूपी भ्रम का अन्त हो जाता है।

कहत कठिन समुझत कठिन साधत कठिन विवेक’
होइ घुनाच्छर न्याय जौं पुनि प्रत्युह अनेक”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सच्चा ज्ञान कहने समझने में मुश्किल एवं उसे साधने में भी कठिन है। यदि संयोग से कभी ज्ञान हो भी जाता है तो उसे बचाकर रखने में अनेकों बाधायें हैं।

ग्यान पंथ कृपान कै धारा’
परत खगेस होइ नहिं बारा”
जो निर्विघ्न पंथ निर्बहई’
सो कैवल्य परम पद लहईं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ज्ञान का रास्ता दुधारी तलवार की धार के जैसा है।इस रास्ते में भटकते देर नही लगती। जो व्यक्ति बिना विघ्न बाधा के इस मार्ग का निर्वाह कर लेता है वह मोक्ष के परम पद को प्राप्त करता है।

नहिं दरिद्र सम दुख जग माॅहीं’
संत मिलन सम सुख जग नाहीं”
पर उपकार बचन मन काया’
संत सहज सुभाउ खगराया”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संसार में दरिद्रता के समान दुख एवं संतों के साथ मिलन समान सुख नहीं है। मन वचन और शरीर से दूसरों का उपकार करना यह संत का सहज स्वभाव है।

मोह सकल ब्याधिन्ह कर मूला’
तिन्ह ते पुनि उपजहिं बहु सूला”
काम वात कफ लोभ अपारा’
क्रोध पित्त नित छाती जारा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – अज्ञान सभी रोगों की जड़ है। इससे बहुत प्रकार के कष्ट उत्पन्न होते हैं। काम वात और लोभ बढ़ा हुआ कफ है। क्रोध पित्त है जो हमेशा हृदय जलाता रहता है।

तुलसीदास जी के संगति खंड के दोहे (Tulsidas Ke Dohe)

कठिन कुसंग कुपंथ कराला’
तिन्ह के वचन बाघ हरि ब्याला”
गृह कारज नाना जंजाला’
ते अति दुर्गम सैल विसाला”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – खराब संगति अत्यंत बुरा रास्ता है। उन कुसंगियों के बोल बाघ, सिंह और साॅप की भाॅति हैं। घर के कामकाज में अनेक झंझट हीं बड़े बीहड़ विशाल पहाड़ की तरह हैं।

सुभ अरू असुभ सलिल सब बहई’
सुरसरि कोउ अपुनीत न कहई”
समरथ कहुॅ नहि दोश् गोसाईं’
रवि पावक सुरसरि की नाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – गंगा में पवित्र और अपवित्र सब प्रकार का जल बहता है परन्तु कोई भी गंगाजी को अपवित्र नही कहता। सूर्य आग और गंगा की तरह समर्थ व्यक्ति को कोई दोष नही लगाता है।

तुलसी देखि सुवेसु भूलहिं मूढ न चतुर नर’
सुंदर के किहि पेखु बचन सुधा सम असन अहि”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सुंदर वेशभूषा देखकर मूर्ख हीं नही चतुर लोग भी धोखा में पर जाते हैं। मोर की बोली बहुत प्यारी अमृत जैसा है परन्तु वह भोजन सांप का खाता है।

बडे सनेह लघुन्ह पर करहीं’
गिरि निज सिरनि सदा तृन धरहीं”
जलधि अगाध मौलि बह फेन’
संतत धरनि धरत सिर रेनू”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – बडे लोग छोटों पर प्रेम करते हैं। पहाड के सिर में हमेशा घास रहता है। अथाह समुद्र में फेन जमा रहता है एवं धरती के मस्तक पर हमेशा धूल रहता है।

बैनतेय बलि जिमि चह कागू’
जिमि ससु चाहै नाग अरि भागू”
जिमि चह कुसल अकारन कोही’
सब संपदा चहै शिव द्रोही”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – लोभी लोलुप कल कीरति चहई।अकलंकता कि कामी लहई। यदि गरूड का हिस्सा कौआ और सिंह का हिस्सा खरगोश चाहे अकारण क्रोध करने वाला अपनी कुशलता और शिव से विरोध करने बाला सब तरह की संपत्ति चाहे-लोभी अच्छी कीर्ति और कामी पुरुष बदनामी और कलंक नही चाहे तो उन सभी की इच्छाएं व्यर्थ हैं।

ग्रह भेसज जल पवन पट पाई कुजोग सुजोग’
होहिं कुवस्तु सुवस्तु जग लखहिं सुलक्षन लोग”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ग्रह दवाई पानी हवा वस्त्र -ये सब कुसंगति और सुसंगति पाकर संसार में बुरे और अच्छे वस्तु हो जाते हैं। ज्ञानी और समझदार लोग हीं इसे जान पाते हैं।

को न कुसंगति पाइ नसाई’
रहइ न नीच मतें चतुराई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – खराब संगति से सभी नष्ट हो जाते हैं। नीच लोगों के विचार के अनुसार चलने से चतुराई बुद्धि भ्रष्ट हो जाती हैं।

तात स्वर्ग अपवर्ग सुख धरिअ तुला एक अंग’
तूल न ताहि सकल मिलि जो सुख लव सतसंग”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – यदि तराजू के एक पलड़े पर स्वर्ग के सभी सुखों को रखा जाये तब भी वह एक क्षण के सतसंग से मिलने वाले सुख के बराबर नहीं हो सकता।

सुनहु असंतन्ह केर सुभाउ’
भ्लेहुॅ संगति करिअ न काउ”
तिन्ह कर संग सदा दुखदाई’
जिमि कपिलहि घालइ हरहाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – अब असंतों का गुण सुनें।कभी भूलवश भी उनका साथ न करें। उनकी संगति हमेशा कष्टकारक होता है। खराब जाति की गाय अच्छी दुधारू गाय को अपने साथ रखकर खराब कर देती है।

खलन्ह हृदयॅ अति ताप विसेसी’
जरहिं सदा पर संपत देखी”
जहॅ कहॅु निंदासुनहि पराई’
हरसहिं मनहुॅ परी निधि पाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – दुर्जन के हृदय में अत्यधिक संताप रहता है। वे दुसरों को सुखी देखकर जलन अनुभव करते हैं। दुसरों की बुराई सुनकर खुश होते हैं जैसे कि रास्ते में गिरा खजाना उन्हें मिल गया हो।

काम क्रोध मद लोभ परायन’
निर्दय कपटी कुटिल मलायन”
वयरू अकारन सब काहू सों’
जो कर हित अनहित ताहू सों”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वे काम क्रोध अहंकार लोभ के अधीन होते हैं।वे निर्दय छली कपटी एवं पापों के भंडार होते हैं। वे बिना कारण सबसे दुशमनी रखते हैं। जो भलाई करता है वे उसके साथ भी बुराई हीं करते हैं।

झूठइ लेना झूठइदेना’
झूठइ भोजन झूठ चवेना”
बोलहिं मधुर बचन जिमि मोरा’
खाइ महा अति हृदय कठोरा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – दुष्ट का लेनादेना सब झूठा होता है।उसका नाश्ता भोजन सब झूठ हीं होता है जैसे मोर बहुत मीठा बोलता है पर उसका दिल इतना कठोर होता है कि वह बहुत विशधर सांप को भी खा जाता है। इसी तरह उपर से मीठा बोलने बाले अधिक निर्दयी होते हैं।

पर द्रोही पर दार पर धन पर अपवाद’
तें नर पाॅवर पापमय देह धरें मनुजाद”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वे दुसरों के द्रोही परायी स्त्री और पराये धन तथा पर निंदा में लीन रहते हैं। वे पामर और पापयुक्त मनुश्य शरीर में राक्षस होते हैं।

लोभन ओढ़न लोभइ डासन’
सिस्नोदर नर जमपुर त्रास ना”
काहू की जौं सुनहि बड़ाई’
स्वास लेहिं जनु जूड़ी आई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – लोभ लालच हीं उनका ओढ़ना और विछावन होता है। वे जानवर की तरह भोजन और मैथुन करते हैं। उन्हें यमलोक का डर नहीं होता। किसी की प्रशंसा सुनकर उन्हें मानो बुखार चढ़ जाता है।

जब काहू कै देखहिं बिपती’
सुखी भए मानहुॅ जग नृपति”
स्वारथ रत परिवार विरोधी’
लंपट काम लोभ अति क्रोधी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वे जब दूसरों को विपत्ति में देखते हैं तो इस तरह सुखी होते हैं जैसे वे हीं दुनिया के राजा हों। वे अपने स्वार्थ में लीन परिवार के सभी लोगों के विरोधी काम वासना और लोभ में लम्पट एवं अति क्रोधी होते हैं।

मातु पिता गुर विप्र न मानहिं’
आपु गए अरू घालहिं आनहि”
करहिं मोहवस द्रोह परावा’
संत संग हरि कथा न भावा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वे माता पिता गुरू ब्राम्हण किसी को नही मानते। खुद तो नष्ट रहते हीं हैं दूसरों को भी अपनी संगति से बर्बाद करते हैं। मोह में दूसरों से द्रोह करते हैं। उन्हें संत की संगति और ईश्वर की कथा अच्छी नहीं लगती है।

अवगुन सिधुं मंदमति कामी’
वेद विदूसक परधन स्वामी”
विप्र द्रोह पर द्रोह बिसेसा’
दंभ कपट जिए धरें सुवेसा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वे दुर्गुणों के सागर मंदबुद्धि कामवासना में रत वेदों की निंदा करने वाला जबर्दस्ती दूसरों का धन लूटने बाला द्रोही विशेषतः ब्राह्मनों के शत्रु होते हैं। उनके दिल में घमंड और छल भरा रहता है पर उनका लिवास बहुत सुन्दर रहता है।

भक्ति सुतंत्र सकल सुख खानी’
बिनु सतसंग न पावहिं प्रानी”
पुन्य पुंज बिनु मिलहिं न संता’
सत संगति संसृति कर अंता”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – भक्ति स्वतंत्र रूप से समस्त सुखों की खान है।लेकिन बिना संतों की संगति के भक्ति नही मिल सकती है। पुनः बिना पुण्य अर्जित किये संतों की संगति नही मिलती है। संतों की संगति हीं जन्म मरण के चक्र से छुटकारा देता है।

जेहि ते नीच बड़ाई पावा’
सो प्रथमहिं हति ताहि नसाबा”
धूम अनल संभव सुनु भाई’
तेहि बुझाव घन पदवी पाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – धूम अनल संभव सुनु भाई। तेहि बुझाव घन पदवी पाई। नीच आदमी जिससे बड़प्पन पाता है वह सबसे पहले उसी को मारकर नाश करता है। आग से पैदा धुआ मेघ बनकर सबसे पहले आग को बुझा देता है।

रज मग परी निरादर रहई’
सब कर पद प्रहार नित सहई”
मरूत उड़ाव प्रथम तेहि भरई’
पुनि नृप नयन किरीटन्हि परई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – धूल रास्ते पर निरादर पड़ी रहती है और सबों के पैर की चोट सहती रहती है। लेकिन हवा के उड़ाने पर वह पहले उसी हवा को धूल से भर देती है। बाद में वह राजाओं के आखों और मुकुटों पर पड़ती है।

सुनु खगपति अस समुझि प्रसंगा’
बुध नहिं करहिं अधम कर संगा”
कवि कोविद गावहिं असि नीति’
खल सन कलह न भल नहि प्रीती”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – बुद्धिमान मनुश्य नीच की संगति नही करते हैं। कवि एवं पंडित नीति कहते हैं कि दुष्ट से न झगड़ा अच्छा है न हीं प्रेम।

उदासीन नित रहिअ गोसांई’
खल परिहरिअ स्वान की नाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – दुष्ट से सर्वदा उदासीन रहना चाहिये। दुष्ट को कुत्ते की तरह दूर से हीं त्याग देना चाहिये।

सन इब खल पर बंधन करई’
खाल कढ़ाइ बिपति सहि मरई”
खल बिनु स्वारथ पर अपकारी’
अहि मूशक इब सुनु उरगारी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कुछ लोग जूट की तरह दूसरों को बाॅधते हैं।जूट बाॅधने के लिये अपनी खाल तक खिंचवाता है। वह दुख सहकर मर जाता है। दुष्ट बिना स्वार्थ के साॅप और चूहा के समान बिना कारण दूसरों का अपकार करते हैं।

पर संपदा बिनासि नसाहीं’
जिमि ससि हति हिम उपल बिलाहीं”
दुश्ट उदय जग आरति हेतू’
जथा प्रसिद्ध अधम ग्रह केतू”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वे दूसरों का धन बर्बाद करके खुद भी नष्ट हो जाते हैं जैसे खेती का नाश करके ओला भी नाश हो जाता है। दुष्ट का जन्म प्रसिद्ध नीच ग्रह केतु के उदय की तरह संसार के दुख के लिये होता है।

तुलसीदास जी के अहंकार खंड के दोहे (Tulsidas Ke Dohe)

बन बहु विशम मोह मद माना’
नदी कुतर्क भयंकर नाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – मोह घमंड और प्रतिष्ठा बीहड़ जंगल और कुतर्क भयावह नदि हैं।

बड अधिकार दच्छ जब पावा’
अति अभिमानु हृदय तब आबा”
नहि कोउ अस जनमा जग माहीं’
प्रभुता पाई जाहि मद नाहीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जब दक्ष को प्रजापति का अधिकार मिला तो उसके मन में अत्यधिक घमंड आ गया। संसार में ऐसा किसी ने जन्म नही लिया जिसे अधिकार पाकर घमंड नही हुआ हो।

तेहिं ते कहहिं संत श्रुति टेरें’
परम अकिंचन प्रिय हरि केरें”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत और वेद पुकार कर कहते हैं कि अत्यधिक घमंड रहित माया मोह और मान प्रतिष्ठा को त्याग देने वाले हीं ईश्वर को प्रिय होते हैं।

सूर समर करनी करहि कहि न जनावहिं आपू’
विद्यमान रन पाई रिपु कायर कथहिं प्रतापु”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वीर युद्ध में वीरता का कार्य करते हैं। कहकर नहीं जनाते हैं। शत्रु को युद्ध में उपस्थित पाकर कायर हीं अपने प्रताप की डींग हाॅकते हैं।

लखन कहेउ हॅसि सुनहु मुनि क्रोध पाप कर मूल’
जेहि बस जन अनुचित करहिं चरहिं विस्व प्रतिकूल”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – क्रोध सभी पापों की जड़ है। क्रोध में मनुष्य सभी अनुचित काम कर लेते हैं और संसार में सबका अहित हीं करते हैं।

तुलसीदास जी के सुमिरन खंड के दोहे (Tulsidas Ke Dohe)

सेवक सुमिरत नामु सप्रीती’
बिनु श्रम प्रवल मोह दलु जीती”
फिरत सनेहॅ मगन सुख अपने’
नाम प्रसाद सोच नहि सपने”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – भक्त प्रेमपूर्वक नाम के सुमिरण से बिना परिश्रम मोह माया की प्रवल सेना को जीत लेता है और प्रभु प्रेम में मग्न हो कर सुखी रहता है। नाम के फल से उन्हें सपने में भी कोई चिन्ता नही होती।

प्रभु समरथ सर्वग्य सिव सकल कला गुण धाम’
जोग ग्यान वैराग्य निधि प्रनत कलपतरू नाम”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर सर्व सामथ्र्यवान सर्वग्य और कल्याणदायी हैं। वे सभी कलाओं और गुणों के निधान हैं। वे योग ज्ञान और वैराग्य के भंडार हैं।प्रभु का नाम शरणागतों के लिये कल्पतरू है।

बातुल भूत बिवस मतवारे’
ते नहि बोलहिं बचन विचारे”
जिन्ह कृत महामोह मद पाना’
तिन्ह कर कहा करिअ नहिं काना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो पागल उन्मादी और भूत के वशीभूत मतवाले हैं और नशे में चूर हैं वे कभी भी सोच विचार कर नही बोलते हैं। जिसने मोह माया की मदिरा पी ली है उनके कहने पर कभी कान ध्यान नही देना चाहिये।

धरनि धरहिं मन धीर कह विरंचि हरि पद सुमिरू’
जानत जन की पीर प्रभु भंजिहि दारून विपति”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – पृथ्वी पर धीरज रखकर भगवान के चरण का स्मरण करो। प्रभु सभी लोगों की पीडा को जानते हैं और महान कष्ट एवं विपत्ति का नाश करते हैं।

अग जगमय सब रहित विरागी’
प्रेम तें प्रभु प्रगटइ जिमि आगी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – प्रभु सम्पूर्ण जगत में समस्त राग विराग से रहित होकर ब्याप्त हैं पर उसकी प्राप्ति के लिये साधन करना पड़ता है। ईश्वर प्राप्ति का साधन प्रेम है।

बिप्र धेनु सुर संत हित लिन्ह मनुज अवतार’
निज इच्छा निर्मित तनु माया गुन गो पार”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ब्राम्हण गाय देवता और संतों के हित हेतु भगवान ने आदमी के रूप में अवतार लिया है। वे समस्त माया और इन्द्रियों से परे हैं। उनका शरीर उन्हीं की इच्छा से बना है।

ब्यापक अकल अनीह अज निर्गुण नाम न रूप’
भगत हेतु नाना विधि करत चरित्र अनूप”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – प्रभु व्यापक अशरीर इच्छारहित अजन्मा निर्गुण तथा विना नाम एवं रूप बाले हैं और भक्तों के लिये अनेकों प्रकार की अनुपम लीलायें करते हैं।

जिन्ह के रही भावना जैसी’
प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिनकी जैसी भावना होती है वे प्रभु की मूर्ति वैसी हीं देखते हैं।

जेहि के जेहि पर सत्य सनेहू’
सो तेहि मिलइ न कछु संदेहू”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिसका जिसपर सच्चा स्नेह होता है वह उसे मिलता हीं हैं इसमें कुछ भी सन्देह नहीं है।

तृशित बारि बिनु जो तनु त्यागा’
मुए करइ का सुधा तरागा।”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – प्यासा आदमी पानी के विना शरीर छोड दे तो उसके मर जाने पर अमृत का तालाब भी क्या करेगा?

का बरसा सब कृसी सुखाने’
समय चुकें पुनि का पछताने”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सारा कृषि सूख जाने पर वर्षा का क्या लाभ? समय बीत जाने पर पुनः पछताने से क्या लाभ होगा।

कह मुनीस हिमवंत सुनु जो विधि लिखा लिलार’
देव दनुज नर नाग मुनि कोउ न मेटनहार”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर ने जो कपाल भाग्य में लिख दिया है उसे देवता राक्षस आदमी या नाग कोई भी नही मिटा सकता है।

मातु पिता गुर प्रभु के वाणी’
विनहिं विचार करिअ सुभ जानी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – माता पिता गुरू और स्वामी की बातों को बिना सोच विचार कर कल्याणकारी जानकर मानना चाहिये।

पर हित लागि तजई जो देही’
संतत संत प्रसंसहि तेहीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – दूसरो की भलाई के लिये जो अपना शरीर तक त्याग देता है। संत लोग सदा हीं उसकी प्रशंसा करते हैं।

ता कहुॅ प्रभु कछु अगम नहिं जा पर तुम्ह अनुकूल’
तव प्रभाव बड़वानलहि जारि सकइ खलु तूल”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिसपर भगवान खुश हों उसके लिये कुछ भी कठिन नहीं है। ईश्वर के प्रभाव से रूई भी बड़वानल को जला सकमी है। असम्भव भी सम्भव हो जाता है।

तुलसीदास जी के संतजन खंड के दोहे (Tulsidas Ke Dohe)

साधु चरित सुभ चरित कपासू’
निरस विशद गुनमय फल जासू”
जो सहि दुख परछिद्र दुरावा’
वंदनीय जेहि जग जस पावा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत का चरित्र कपास की भांति उज्जवल है लेकिन उसका फल नीरस विस्तृत और गुणकारी होता है। संत स्वयं दुख सहकर अन्य के दोषों को ढकता है। इसी कारण संसार में उन्हें यश प्राप्त होता है।

मुद मंगलमय संत समाजू’
जो जग जंगम तीरथ राजू”
राम भक्ति जहॅ सुरसरि धारा’
सरसई ब्रह्म विचार प्रचारा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत समाज आनन्द और कल्याणप्रद है।वह चलता फिरता तीर्थराज है। वह ईश्वर भक्ति का प्रचारक है।

सुनि समुझहिं जन मुदित मन मज्जहिं अति अनुराग’
लहहिं चारि फल अछत तनु साधु समाज प्रयाग”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो व्यक्ति प्रसन्नता से संतो के विषय में सुनते समझते हैं और उस पर मनन करते हैं। वे इसी शरीर एवं जन्म में धर्म अर्थ काम मोक्ष चारों फल प्राप्त करते हैं।

मज्जन फल पेखिअ ततकाला’
काक होहिं पिक वकउ मराला”
सुनि आचरज करै जनि कोई’
सत संगति महिमा नहि गोई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत रूपी तीर्थ में स्नान का फल तुरंत मिलता है। कौआ कोयल और बगुला हंस बन जाते हैं। संतों की संगति का महात्म्य अकथ्य है।

मति कीरति गति भूति भलाई’
जब जेहि जतन जहाॅ जेहि पाई”
सो जानव सतसंग प्रभाउ’
लोकहुॅ बेद न आन उपाउ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिसने भी जहाॅ बुद्धि यश सदगति सुख सम्पदा प्राप्त किया है वह संतों की संगति का प्रभाव जानें। सम्पूर्ण वेद और लोक में इनकी प्राप्ति का यही उपाय बताया गया हैं।

बिनु सतसंग विवेक न होई’
राम कृपा बिनु सुलभ न सोई”
सत संगत मुद मंगल मूला’
सोई फल सिधि सब साधन फूला”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत की संगति बिना विवेक नही होता।प्रभु कृपा के बिना संत की संगति सहज नही है। संत की संगति आनन्द और कल्याण का मूल है। इसका मिलना हीं फल है।अन्य सभी उपाय केवल फूलमात्र है।

सठ सुधरहिं सत संगति पाई’
पारस परस कुघात सुहाई”
बिधि बश सुजन कुसंगत परहीं’
फनि मनि सम निज गुन अनुसरहिं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – दुष्ट भी सतसंग से सुधर जाते हैं। पारस के छूने से लोहा भी स्वर्ण हो जाता है। यदि कभी सज्जन व्यक्ति कुसंगति में पड़ जाते हैं। तब भी वे साॅप के मणि के समान अपना प्रकाश नहीं त्यागते और विश नही ग्रहण करते हैं।

बिधि हरि हर कवि कोविद वाणी’
कहत साधु महिमा सकुचानी”
सो मो सनि कहि जात न कैसे’
साक बनिक मनि गुन गन जैसे”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ब्रह्मा विष्णु शिव कवि ज्ञानी भी संत की महिमा कहने में संकोच करते हैं। साग सब्जी के व्यापारी मणि के गुण को जिस तरह नही कह सकते। उसी तरह हम भी इनका वर्णन नही कर सकते।

बंदउ संत समान चित हित अनहित नहि कोई’
अंजलि गत सुभ सुमन जिमि सम सुगंध कर दोइ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत का चरित्र समतामूलक होता है।वह सबका हित ओर किसी का भी अहित नही देखता हैं। हाथों में रखा फूल जिस प्रकार सबों को सुगंधित करता है उसी तरह संत भी शत्रु ओर मित्र दोनों की भलाई करते हैं।

संत सरल चित जगत हित जानि सुभाउ सनेहु’
बाल बिनय सुनि करि कृपा राम चरण रति देहु”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत सरल हृदय का और सम्पूर्ण संसार का कल्याण चाहते हैं। अतः मेरी प्रार्थना है कि मेरे बाल हृदय में राम के चरणों में मुझे प्रेम दें।

उपजहिं एक संग जग माही’
जलज जोंक जिमि गुन बिलगाहीं”
सुधा सुरा सम साधु असाधूं’
जनक एक जग जलधि अगाधू।”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कमल और जोंक दोनों साथ हीं जल में पैदा होते हैं पर उनके गुण अलग हैं। अमृत और मदिरा दोनों समुद्र मंथन से एक साथ प्राप्त हुआ। इसी तरह साधू और दुष्ट दोनों जगत में साथ पैदा होते हैं परन्तु उनके स्वभाव अलग होते हैं।

खल अघ अगुन साधु गुन गाहा’
उभय अपार उदधि अवगाहा”
तेहि तें कछु गुन देाश बखाने’
संग्रह त्याग न बिनु पहिचाने”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – शैतान के अवगुण एवं साधु के गुण दोनों हीं अपरम्पार और अथाह समुद्र हैं। बिना पहचान एवं ज्ञान के उनका त्याग या ग्रहण नही किया जा सकता है।

जड चेतन गुण दोशमय विस्व किन्ह अवतार’
संत हंस गुन गहहिं पय परिहरि वारि विकार”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – भगवान ने हीं जड चेतन संसार को गुण दोषमय बनाया है लेकिन संत रूप में हंस दूषित जल छोड कर दूध हीं स्वीकार करता है।

लखि सुवेश जग वंचक जेउ’
वेश प्रताप पूजिअहिं तेउ”
उघरहिं अंत न होई निवाहू’
कालनेमि जिमि रावन राहूं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कभी कभी ठग भी साधु का भेश बनाकर लोग उन्हें पूजने लगते हैं पर एक दिन उनका छल प्रकट हो जाता है जैसे कालनेमि रावण और राहु का हाल हुआ।

कियहुॅ कुवेशु साधु सनमानु’
जिमि जग जामवंत हनुमानू”
हानि कुसंग सुसंगति लाहू’
लोकहुॅ वेद विदित सब काहू”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – बुरा भेश बनाने पर भी साधु का सम्मान हीं होता है।संसार में जामवंत और हनुमान जी का अत्यधिक सम्मान हुआ। बुरी संगति से हानि और अच्छी संगति से लाभ होता है इसे पूरा संसार जानता है।

गगन चढई रज पवन प्रसंगा’
कीचहिं मिलई नीच जल संगा”
साधु असाधु सदन सुक सारी’
सुमिरहिं राम देहिं गनि गारीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – हवा के साथ धूल आकाश पर चढता है। नीचे जल के साथ कीचर में मिल जाता है। साधु के घर सुग्गा राम राम बोलता है और नीच के घर गिन गिन कर गालियाॅ देता है। संगति से हीं गुण होता है।

धूम कुसंगति कारिख होई’
लिखिअ पुरान मंजु मसि सोई”
सोई जल अनल अनिल संघाता’
होई जलद जग जीवन दाता”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – बुरे संगति में धुआ कालिख हो जाता है।अच्छे संगति में धुआ स्याही बन वेद पुराण लिखने में काम देता है। वही धुआ पानी आग और हवा के संग बादल बनकर संसार को जीवन देने बाला बर्शा बन जाता है।

नयनन्हि संत दरस नहि देखा’
लोचन मोरपंख कर लेखा”
ते सिर कटु तुंबरि समतूला’
जे न नमत हरि गुर पद मूला”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिसने अपने आखों से संतों का दर्शन नही किया उनके आख मोरपंख पर दिखाई देने वाली नकली आख के समान हैं। उनके सिर कडवे तुम्बी के सदृश्य हैं जो भगवान और गुरू के चरणों पर नही झुकते हैं।

अग्य अकोविद अंध अभागी’
काई विशय मुकुर मन लागी”
लंपट कपटी कुटिल विसेशी’
सपनेहुॅ संत सभा नहिं देखी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – अज्ञानी मूर्ख अंधा और अभागा लोगों के मन पर विषय रूपी काई जमी रहती है। लंपट व्यभिचारी ठग और कुटिल लोगों को स्वप्न में भी संत समाज का दर्शन नहीं हो पाता है।

सट विकार जित अनघ अकामा’
अचल अकिंचन सुचि सुखधामा”
अमित बोध अनीह मितभोगी’
सत्यसार कवि कोविद जोगी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत काम क्रोध लोभ मोह अहंकार और मत्सर छः विकारो पर बिजय पाकर पापरहित इच्छारहित निश्चल सर्वस्व त्यागी पूर्णतः पवित्र सुखी ज्ञानी मिताहारीकामनारहित सत्यवादी कवि विद्वान और योगी हो जाते हैं।

सावधान मानद मदहीना’
धीर धर्म गति परम प्रवीना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत सर्वदा सावधान दूसरो को आदर देने बाले घमंड रहित धैर्यवान धर्म के ज्ञान एवं व्यवहार में अति कुशल होते हैं।

निज गुन श्रवन सुनत सकुचाहीं’
परगुन सुनत अधिक हरखाहिं”
सम सीतल नहिं त्यागहि नीती’
सरल सुभाउ सबहि सन प्रीती”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत अपनी प्रशंसा सुनकर संकोच करते हैं और दूसरों की प्रशंसा सुनकर खूब खुश होते हैं।वे सर्वदा शांत रहकर कभी भी न्याय का त्याग नहीं करते तथा उनका स्वभाव सरल तथा सब से प्रेम करने बाला होता है।

जप तप ब्रत दम संजत नेमा’
गुरू गोविंद विप्र पद प्रेमा”
श्रद्धा छमा मयत्री दाया’
मुदित मम पद प्रीति अमाया”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत जप तपस्या ब्रत दम संयम और नियम में लीन रहते हैं। गुरू भगवान और ब्राह्मण के चरणों में प्रेम रखते हैं। उनमें श्रद्धा क्षमाशीलता मित्रता दया प्रसन्नता और ईश्वर के चरणों में बिना छल कपट के प्रेम रहता है।

बिरति बिबेक बिनय बिग्याना’
बोध जथारथ बेद पुराना”
दंभ मान मद करहिं न काउ’
भूलि न देहिं कुमारग पाउ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – उन्हें वैराग्य विवेक विनय परमात्मा का ज्ञान वेद पुराण का ज्ञान रहता है। वे अहंकार घमंड अभिमान कभी नहीं करते और भूलकर भी कभी गलत रास्ते पर पैर नहीं रखते हैं।

संत संग अपवर्ग कर कामी भव कर पंथ’
कहहिं संत कवि कोविद श्रुति पुरान सदग्रंथ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत की संगति मोक्ष और कामी व्यक्ति का संग जन्म मृत्यु के बंधन में डालने वाला रास्ता है। संत कवि पंण्डित एवं वेद पुराण सभी ग्रंथ ऐसा वर्णन करते हैं।

संतत के लच्छन सुनु भ्राता’
अगनित श्रुति पुरान विख्याता”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – हे भाई-संतों के गुण अनगिनत हैं जो वेदों और पुाणों में प्रसिद्ध हैं।

संत असंतन्हि कै अस करनी’
जिमि कुठार चंदन आचरनी”
काटइ परसु मलय सुनु भाई’
निज गुण देइ सुगंध बसाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत और असंतों के क्रियाकलाप ऐसे हैं जैसे कुल्हाड़ी और चंदन के आचरण होते हैं।कुल्हाड़ी चन्दन को काटता है लेकिन चन्दन उसे अपना गुण देकर सुगंध से सुगंधित कर देता है।

ताते सुर सीसन्ह चट़त जग वल्लभ श्रीखंड’
अनल दाहि पीटत घनहि परसु बदन यह दंड”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – इसी कारण चन्दन संसार में प्रभु के मस्तक पर चट़ता है और संसार की प्रिय वस्तु है लेकिन कुल्हाड़ी को यह सजा मिलती है कि पहले उसे आग में जलाया जाता है एवं बाद में उसे भारी घन से पीटा जाता है।

विशय अलंपट सील गुनाकर’
पर दुख दुख सुख सुख प”
सम अभूत रिपु बिमद बिरागी’
लोभा मरस हरस भय त्यागी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत सांसारिक चीजों मे लिप्त नहीं होकर शील और सदगुणों के खान होते हैं। उन्हें दुसरों के दुख देखकर दुख और सुख देखकर सुख होता है। वे हमेशा समत्व भाव में रहते हैं।उनके मन में किसी के लिये शत्रुता नहीं रहती है। वे हमेशा घमंड रहित वैराग्य में लीन एवं लोभ क्रोध खुशी एवं डर से विलग रहते हैं।

कोमल चित दीनन्ह पर दाया’
मन बच क्रम मम भगति अमाया”
सबहिं मानप्रद आपु अमानी’
भरत प्रान सम मम ते प्रानी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत का हृदय कोमल एवं गरीबों पर दयावान होता है एवं मन वचन और कर्म से वे ईश्वर में निष्कपट भक्ति रखते हैं। वे सबकी इज्जत करते हैं पर स्वयं इज्जत से इच्छारहित होते हैं। वे प्रभु को प्राणों से भी प्रिय होते हैं।

बिगत काम मम नाम परायण’
सांति विरति विनती मुदितायन”
सीतलता सरलता मयत्री’
द्विज पद प्रीति धर्म जनपत्री”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – उन्हें कोई इच्छा नहीं रहती।वे केवल प्रभु के नाम का मनन करते हैं। वे शान्ति वैराग्य विनयशीलता और प्रसन्नता के भंडार होते हैं। उनमें शीतलता सरलता सबके लिये मित्रता ब्राह्मनों के चरणों में प्रेम और धर्मभाव रहता है।

ए सब लच्छन बसहिं जासु उर’
जानेहुॅ तात संत संतत फुर”
सम दम नियम नीति नहिं डोलहिं’
परूस बचन कबहूॅ नहि बोलहिं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो व्यक्ति अपने मन वचन और कर्म इन्द्रियों का नियंत्रण रखता हो जो नियम और सिद्धान्त से कभी विचलित नहीं हो और मुॅह से कभी कठोर वचन नहीं बोलता हो। इन सब लक्षणों वालो को सच्चा संत मानना चाहिये।

निंदा अस्तुति उभय सम ममता मम पद कंज’
ते सज्जन मम प्रानप्रिय गुन मंदिर सुखपुंज”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिनके लिये निंदा और बड़ाई समान हो और जो ईश्वर के चरणों में ममत्व रखता हो वे अनेक गुणों के भंडार और सुख की राशि प्रभु को प्राणों के समान प्रिय हैं।

संत सहहिं दुख पर हित लागी’
पर दुख हेतु असंत अभागी”
भूर्ज तरू सम संत कृपाला’
पर हित निति सह विपति विसाला”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत दूसरों की भलाई के लिये दुख सहते हैं एवं अभागे असंत दूसरों को दुख देने के लिये होते हैं। संत भोज बृक्ष के समान कृपालु एवं दूसरों की भलाई के लिये अनेक कश्ट सहने के लिये भी तैयार रहते हैं।

संत उदय संतत सुखकारी’
बिस्व सुखद जिमि इंदु तमारी”
परम धर्म श्रुति विदित अहिंसा’
पर निंदा सम अघ न गरीसा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संतों का आना सर्वदा सुख देने बाला होता है
जैसे चन्द्रमा और सूर्य का उदय संसार को सुख देता है। वेदों मे अहिंसा को परम धर्म माना गया है और दूसरों की निंदा के जैसा कोई भारी पाप नहीं है।

संत बिटप सरिता गिरि धरनी’
पर हित हेतु सबन्ह कै करनी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत वृक्ष नदी पहाड़ एवं धरती-इन तमाम की क्रियायें दूसरों की भलाई के लिये होती है।

संत हृदय नवनीत समाना’
कहा कविन्ह परि कहै न जाना”
निज परिताप द्रवई नवनीता’
पर दुख द्रवहिं संत सुपुनीता”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत का दिल मक्खन के जैसा होता है।लेकिन कवियों ने ठीक नहीं कहा है। मक्खन तो ताप से स्वयं को पिघलाता है किंतु संत तो दूसरों के दुख से पिघल जाते हैं।

तुलसीदास जी के गुरु खंड के दोहे (Tulsidas Ke Dohe)

बंदउ गुरू पद कंज कृपा सिंधु नर रूप हरि’
महामोह तम पुंज जासु बचन रवि कर निकर”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – गुरू कृपा के सागर मानव रूप में भगवान है जिनके वचन माया मोह के घने अंधकार का विनाश करने हेतु सूर्य किरण के सदृश्य है। मै उस गुरू के कमल रूपी चरण की विनती करता हूॅ।

बंदउ गुरू पद पदुम परागा’
सुरूचि सुवास सरस अनुरागा”
अमिय मूरिमय चूरन चारू’
समन सकल भव रूज परिवारू”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – गुरू के पैरों की धूल सुन्दर स्वाद और सुगंध वाले अनुराग रस से पूर्ण है। वह संजीवनी औशध का चूर्ण है।यह संसार के समस्त रोगों का नाशक है। मै उस चरण धूल की वंदना करता हूॅ।

श्री गुरू पद नख मनि गन जोती’
सुमिरत दिब्य दृश्टि हियॅ होती”
दलन मोह तम सो सप्रकाशू’
बडे भाग्य उर आबई जासू”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – गुरू के पैरों के नाखून से मणि का प्रकाश और स्मरण से हृदय में दिव्य दृश्टि उत्पन्न होता है।वह अज्ञान का नाश करता है। वह बहुत भाग्यवान है जिसके हृदय में यह ग्यान होता है।

गुरू पद रज मृदु मंजुल अंजन’
नयन अमिअ दृग दोश विभंजन”
तेहि करि विमल विवेक बिलोचन’
बरनउॅ राम चरित भव मोचन”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – गुरू के पैरों की धूल कोमल और अंजन समान है जो आखों के दोशों को दूर करता है। उस अंजन से प्राप्त विवेक से संसार के समस्त बंधन को दूर कर राम के चरित्र का ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है।

संत कहहिं असि नीति प्रभु श्रुति पुराण मुनि गाव’
होई न विमल विवेक उर गुर सन किए दुराव”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संत कहते हैं कि नीति है एवं वेद पुराण तथा मुनि गाते हैं कि गुरू के साथ छिपाव दुराव करने पर हृदय में निर्मल ज्ञान नही हो सकता।

हरश विशाद ग्यान अज्ञाना’
जीव धर्म अह मिति अभिमाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – हर्श शोक ज्ञान अज्ञान अहंता और अभिमान ये सब सांसारिक जीव के सहज धर्म हैं।

जब जब होई धरम के हानी’
बादहिं असुर अधम अभिमानी”
करहि अनीति जाई नही बरनी’
सीदहिं बिप्र धेनु सुर धरनी”
तब तब प्रभु धरि बिबिध शरीरा’
हरहिं कृपा निधि सज्जन पीरा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जब भी संसार में धर्म का ह्ा्रस होता है और नीच घमंडी राक्षस बढ जाते हैं और अनेक प्रकार के अनीति करने लगते हैं तथा ब्राहमण गाय देवता और पृथ्वी को सताने लगते हैं तब तब भगवान अनेक प्रकार के शरीर धारण करके उनका कष्ट दूर करने के लिये प्रकट होते हैं।

तुलसी जसि भवितव्यता तैसी मिलई सहाइ’
आपुनु आवइ ताहि पहिं ताहि तहाॅ ले जाइ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जैसी होनी भावी होती है वैसी हीं सहायता मिलती है। या तो वह सहायता अपने आप स्वयं आ जाती है या वह ब्यक्ति को वहाॅ ले जाती है।

जदपि मित्र प्रभु पितु गुरू गेहा’
जाइअ बिनु बोलेहुॅ न संदेहा”
तदपि बिरोध मान जहॅ कोई’
तहाॅ गए कल्यान न होई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – बिना किसी शंका संकोच के मित्र प्रभु पिता और गुरू के घर बिना बुलाने पर भी जाना चाहिये पर जहाॅ कोई विरोध हो वहाॅ जाने में भलाई नही है।

लोक मान्यता अनल सम’
कर तप कानन दाहु”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – लोगों के बीच मान सम्मान तपस्या रूपी जंगल को जलाकर भस्म कर देती है।

होई न बिमल विवेक,
उर गुरू सन किए दुराव”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – गुरू से अपनी अज्ञानता छिपाने पर हृदय में निर्मल ज्ञान नही हो सकता है।

गुर के वचन प्रतीति न जेही’
सपनेहुॅ सुगम न सुख सिधि तेही”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिसे गुरू के वचनों में विश्वास भरोसा नही है उसे स्वप्न में भी सुख और सिद्धि नही प्राप्त हो सकती ह।

जे गुरू चरन रेनु सिर धरहिं’
ते जनु सकल विभव बस करहीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो व्यक्ति गुरू के चरणों की धूल को मस्तक पर धारण करते हैं वे संसार के सभी ऐश्वर्य को अपने अधीन कर लेते हैं।

सहज सुहृद गुर स्वामि सिख जो न करई सिर मानि’
सो पछिताइ अघाइ उर अवसि होइ हित हानि”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – गुरू और स्वामी की शिक्षा को जो स्वभावतः मन से नहीं मानता है उसे बाद में हृदय से पछताना पडता है और उसके हित का जरूर नुकसान होता है।

तुलसीदास जी के भक्ति खंड के दोहे (Tulsidas Ke Dohe)

मूक होई बाचाल पंगु चढई गिरिवर गहन’
जासु कृपा सो दयाल द्रवउ सकल कलि मल दहन”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर कृपा से गूंगा अत्यधिक बोलने वाला और लंगडा भी ऊंचे दुर्गम पहाड पर चढ़ने लायक हो जाता है। ईश्वर कलियुग के समस्त पापों विकारों को नष्ट करने वाला परम दयावान है।

एक अनीह अरूप अनामा’
अज सच्चिदानन्द पर धामा”
ब्यापक विश्वरूप भगवाना’
तेहिं धरि देह चरित कृत नाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – प्रभु एक हैं। उन्हें कोई इच्छा नही है। उनका कोई रूप या नाम नही है। वे अजन्मा औेर परमानंद परमधाम हैं।वे सर्वव्यापी विश्वरूप हैं। उन्होंने अनेक रूप शरीर धारण कर अनेक लीलाएं की हैं।

सो केवल भगतन हित लागी’
परम कृपाल प्रनत अनुरागी”
जेहि जन पर ममता अति छोहू’
जेहि करूना करि कीन्ह न कोहू”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – प्रभु भक्तों के लिये हीं सब लीला करते हैं।
वे परम कृपालु और भक्त के प्रेमी हैं। भक्त पर उनकी ममता रहती है।वे केवल करूणा करते हैं। वे किसी पर क्रोध नही करते हैं।

जपहिं नामु जन आरत भारी’
मिटहिं कुसंकट होहिं सुखारी”
राम भगत जग चारि प्रकारा’
सुकृति चारिउ अनघ उदारा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संकट में पडे भक्त नाम जपते हैं तो उनके समस्त संकट दूर हो जाते हैं और वे सुखी हो जाते हैं। संसार में चार तरह के अर्थाथी;आर्त;जिज्ञासु और ज्ञानी भक्त हैं और वे सभी भक्त पुण्य के भागी होते हैं।

सकल कामना हीन जे राम भगति रस लीन’
नाम सुप्रेम पियुश हृद तिन्हहुॅ किए मन मीन”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो सभी इच्छाओं को छोड कर राम भक्ति के रस मेंलीन होकर राम नाम प्रेम के सरोवर में अपने मन को मछली के रूप में रहते हैं और एक क्षण भी अलग नही रहना चाहते -वही सच्चा भक्त है।

ब्यापक एकु ब्रह्म अविनाशी’
सत चेतनघन आनन्द रासी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ब्रह्म अनन्त एवं अविनाशी सत्य चैतन्य और आनंन्द के भंडार का सत्ता है।

भगति निरुपन बिबिध बिधाना’
क्षमा दया दम लता विताना”
सम जम नियम फूल फल ग्याना’
हरि पद रति रस बेद बखाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – अनेक तरह से भक्ति करना एवं क्षमा दया इन्द्रियों का नियंत्रण लताओं के मंडप समान हैं। मन का नियमन अहिंसा सत्य अस्तेय ब्रह्मचर्य अपरिग्रह शौच संतोष तप स्वाध्याय ईश्वर प्राणधन भक्ति के फूल और ज्ञान फल है। भगवान के चरणों में प्रेम भक्ति का रस है। वेदों ने इसका वर्णन किया है।

सासति करि पुनि करहि पसाउ’
नाथ प्रभुन्ह कर सहज सुभाउ”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – अच्छे स्वामी का यह सहज स्वभाव है कि वे पहले दण्ड देकर फिर दया करते हैं।

झूठेउ सत्य जाहि बिनु जानें’
जिमि भुजंग बिनु रजु पहिचाने”
जेहि जाने जग जाई हेराई’
जागें जथा सपन भ्रम जाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर को नही जानने से झूठ सत्य प्रतीत होता है।बिना पहचाने रस्सी से साॅप का भ्रम होता है। लेकिन ईश्वर को जान लेने पर संसार का उसी प्रकार लोप हो जाता है जैसे जागने पर स्वप्न का भ्रम मिट जाता है।

जिन्ह हरि कथा सुनी नहि काना’
श्रवण रंध्र अहि भवन समाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिसने अपने कानों से प्रभु की कथा नही सुनी उसके कानों के छेद साॅप के बिल के समान हैं।

जिन्ह हरि भगति हृदय नहि आनी’
जीवत सब समान तेइ प्राणी”
जो नहि करई राम गुण गाना’
जीह सो दादुर जीह समाना”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिसने भगवान की भक्ति को हृदय में नही लाया वह प्राणी जीवित मूर्दा के समान है। जिसने प्रभु के गुण नही गाया उसकी जीभ मेढक की जीभ के समान है।

कुलिस कठोर निठुर सोई छाती’
सुनि हरि चरित न जो हरसाती”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – उसका हृदय बज्र की तरह कठोर और निष्ठुर है जो ईश्वर का चरित्र सुनकर प्रसन्न हर्शित नही होता हैं।

सगुनहि अगुनहि नहि कछु भेदा’
गाबहि मुनि पुराण बुध भेदा”
अगुन अरूप अलख अज जोई’
भगत प्रेम बश सगुन सो होई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – सगुण और निर्गुण में कोई अंतर नही है। मुनि पुराण पन्डित वेद सब ऐसा कहते है। जेा निर्गुण निराकार अलख और अजन्मा है वही भक्तों के प्रेम के कारण सगुण हो जाता है।

हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता’
कहहि सुनहि बहु बिधि सब संता”
रामचंन्द्र के चरित सुहाए’
कलप कोटि लगि जाहि न गाए”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – भगवान अनन्त है उनकी कथा भी अनन्त है। संत लोग उसे अनेक प्रकार से वर्णन करते हैं। श्रीराम के सुन्दर चरित्र करोडों युगों मे भी नही गाये जा सकते हैं।

प्रभु जानत सब बिनहि जनाए’
कहहुॅ कवनि सिधि लोक रिझाए”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – प्रभु तो बिना बताये हीं सब जानते हैं। अतः संसार को प्रसन्न करने से कभी भी सिद्धि प्राप्त नही हो सकती।

तपबल तें जग सुजई बिधाता’
तपबल बिश्णु भए परित्राता”
तपबल शंभु करहि संघारा’
तप तें अगम न कछु संसारा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – तपस्या से कुछ भी प्राप्ति दुर्लभ नही है।इसमें शंका आश्र्चय करने की कोई जरूरत नही है। तपस्या की शक्ति से हीं ब्रह्मा ने संसार की रचना की है और तपस्या की शक्ति से ही विष्णु इस संसार का पालन करते हैं। तपस्या द्वारा हीं शिव संसार का संहार करते हैं। दुनिया में ऐसी कोई चीज नही जो तपस्या द्वारा प्राप्त नही किया जा सकता है।

हरि ब्यापक सर्वत्र समाना’
प्रेम ते प्रगट होहिं मै जाना”
देस काल दिशि बिदि सिहु मांही’
कहहुॅ सो कहाॅ जहाॅ प्रभु नाहीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – भगवान सब जगह हमेशा समान रूप से रहते है और प्रेम से बुलाने पर प्रगट हो जाते है। वे सभी देश विदेश एव दिशाओं में व्याप्त हैं। कहा नही जा सकता कि प्रभु कहाॅ नही हैं।

तुम्ह परिपूरन काम जान सिरोमनि भावप्रिय’
जन गुन गाहक राम दोस दलन करूनायतन”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – प्रभु पूर्णकाम सज्जनों के शिरोमणि और प्रेम के प्यारे हैं। प्रभु भक्तों के गुणग्राहक बुराईयों का नाश करने बाले और दया के धाम हैं।

करहिं जोग जोगी जेहि लागी’
कोहु मोहु ममता मदु त्यागी”
व्यापकु ब्रह्मु अलखु अविनासी’
चिदानंदु निरगुन गुनरासी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – योगी जिस प्रभु के लिये क्रोध मोह ममता और अहंकार को त्यागकर योग साधना करते हैं। वे सर्वव्यापक ब्रह्म अव्यक्त अविनासी चिदानंद निर्गुण और गुणों के खान हैं।

मन समेत जेहि जान न वानी’
तरकि न सकहिं सकल अनुमानी”
महिमा निगमु नेति कहि कहई’
जो तिहुॅ काल एकरस रहई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिन्हें पूरे मन से शब्दों द्वारा व्यक्त नहीं किया जा सकता। जिनके बारे में कोई अनुमान नही लगा सकता। जिनकी महिमा वेदों में नेति कहकर वर्णित है और जो हमेशा एकरस निर्विकार रहते हैं।

नयन विशय मो कहुॅ भयउ सो समस्त सुख मूल’
सबइ लाभु जग जीव कहॅ भए ईसु अनुकूल”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – प्रभु हमारी आखों के लिये सम्पूर्ण सुखों के मूल हैं तथा प्रभु के अनुकूल होने पर संसार में जीव को सब लाभ प्राप्त होता है।

राम चरण पंकज प्रिय जिन्हहीं’
विशय भोग बस करहिं कि तिन्हहीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिन्हें श्रीराम के चरण कमल प्रिय हैं उन्हें विशय भोग कभी बस में नहीं कर सकते हैं।

करम बचन मन छाड़ि छलु जब लगि जनु न तुम्हार’
तब लगि सुखु सपनेहुॅ नहीं किए कोटि उपचार”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कर्म वचन मन से छल छोड़कर जब तक ईश्वर का दास नहीं बना जाये तब तक करोड़ों उपाय करने पर भी स्वप्न में भी सुख नही मिल सकता है।

काम कोह मद मान न मोहा’
लोभ न छोभ न राग न द्रोहा”
जिन्ह के कपट दंभ नहि माया’
तिन्ह के हृदय बसहु रघुराया”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिनको काम वासना क्रोध घमंड अभिमान और मोह नहीं है और न हीं राग द्वेश छल कपट घमंड या माया लेशमात्र भी नही है भगवान उसी के हृदय में निवास करते हैं।

सब के प्रिय सब के हितकारी’
दुख सुख सरिस प्रसंसा गारी”
कहहिं सत्य प्रिय वचन विचारी’
जागत सोवत सरन तुम्हारी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो सबों के प्रिय और हित करने बाले दुख सुख प्रसंशा और निन्दा सब में समान रहते हैं तथा जो सर्वदा विचार कर सत्य एवं प्रिय बोलने बाले एवं जो जागते सोते हमेशा ईश्वर की हीं शरण में रहते हैं।

कनकहिं बान चढई जिमि दाहें’
तिमि प्रियतम पद नेम निबाहे”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जैसे सोने को आग में तपाने से उसकी चमक बढ जाती है उसी प्रकार प्रियतम के चरणों में प्रेम का निर्वाह करने पर प्रेमी सेवक की प्रतिष्ठा बढ जाती है।

प्रभु अपने नीचहु आदरहीं’
अगिनि धूम गिरि सिर तिनु धरहीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर अपने नीच लोगों का भी आदर करते हैं। आग धुआ और पहाड़ घास को अपने सिर पर धारण करता है।

जप जोग धर्म समूह तें’
नर भगति अनुपम पाबई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ज्ञान गुण और इन्द्रियों से परे जप योग और समस्त धर्मों से मनुष्य अनुपम भक्ति पाता है।

भगति तात अनुपम सुख मूला’
मिलइ जो संत होइॅ अनुकूला”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – भक्ति अनुपम सुख की जड़ है। यह तभी प्राप्त होता है जब संत प्रसन्न होते हैं।

मम गुन गावत पुलक सरीरा’
गदगद गिरा नयन बह नीरा”
काम आदि मद दंभ न जाके’
तात निरंतर बस में ताके”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर का गुण गाते समय जिसका शरीर अत्यंत आनंन्दित हो जाये और जिसकी आखों से प्रेम के आसू बहने लगे तथा जिसमें काम घमंड गर्व आदि न हो-ईश्वर सर्वदा उसके अधीन रहते हैं।

बचन कर्म मन मोरि गति भजनु करहिं निःकाम’
तिन्ह के हृदय कमल महुॅ करउॅ सदा विश्राम”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जिन्हें बचन मन और कर्म से सर्वदा ईश्वर में घ्यान रहता है तथा जो विना किसी इच्छा के उनका भजन करते हैं -ईश्वर सर्वदा उनके हृदय कमल के बीच विश्राम करते हैं।

तुम्ह समरूप ब्रहम अविनासी’
सदा एकरस सहज उदासी”
अकल अगुन अज अनघ अनामय’
अजित अमोघ सक्ति करूनामय”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर समरूप ब्रहम अविनाशी नित्य एकरस शत्रुता मित्रता से उदासीन अखण्ड निर्गुण अजन्मा निश्पाप निर्विकार अजेय अमोघ शक्ति एवं दयामय है।

जन रंजन भंजन सोक भयं’
गत क्रोध सदा प्रभु बोध मयं”
अवतार उदार अपार गुनं’
महि भार विभंजन ग्यान घनं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – प्रभु अपने सेवकों को आनंन्दित करने बाले दुख और डर के नाशक हमेशा क्रोध रहित एवं नित्य ज्ञानस्वरूप हैं। ईश्वर अनन्त दिब्य गुणों बाला पृथ्वी का बोझ उतारने बाला और ज्ञान के अक्षय भंडार हैं।

जे ब्रह्म अजम द्वैतमनु,
भवगम्य मन पर ध्यावहीं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ब्रह्म अजन्मा एवं अद्वैत है। वह केवल अनुभव से जाना जाता है। वह मन से परे है।

आस त्रास इरिसादि निवारक’
विनय विवेक विरति विस्तारक”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर सांसारिक भोगों की आशा भय ईश्र्या आदि के निवारण करने वाले तथा विनयशीलता विवेक बुद्धि और वैराग्य के बढ़ाने वाले हैं।

कहहु भगति पथ कवन प्रयासा’
जोग न मख जप तप उपवासा”
सरल सुभाव न मन कुटिलाई’
जथा लाभ संतोश सदाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – भक्ति के रास्ते में कोई परिश्रम नही है।इसके लिये न योग जप तपस्या या उपवास करने की जरूरत है। केवल स्वभाव की सरलता मन में कुटिलता का त्याग एवं जितना मिले उसी में संतोष करना हीं पर्याप्त है।

बैर न विग्रह आस न त्रासा’
सुखमय ताहि सदा सब आसा”
अनारंभ अनिकेत अमानी’
अनघ अरोस दच्छ विग्यानी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – किसी से भी शत्रुता लड़ाई झगड़ा न आशा न भय रखना हीं काफी है। उसके लिये सभी तरफ सुख हीं सुख है। कभी भी फल की आशा से कर्म न करे। घर से कोई विशेष मोह ममता न रखे। इज्जत पाने की चिन्ता न रखे। पाप और क्रोध से दूर रहे-वही भक्ति में कुशल और ज्ञानी है।

प्रीति सदा सज्जन संसर्गा’
तृन सम विशय स्वर्ग अपवर्गा”
भगति पच्छ हठ नहि सठताई’
दुश्ट तर्क सब दूरि बहाई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – संतो की संगति से जिसे हमेशा पे्रम रहे जिसके मन मे विसय भोग स्वर्ग एवं मोक्ष सब घास के तिनके की तरह तुच्छ हो जो भक्ति के लिये हठी हो जो दूसरों के विचार का खण्डन करने की मूर्खता नही करता हो जिसने सभी कुतर्कों को दूर कर दिया हो-वही सच्चा भक्त है।

सोइ सर्वग्य तग्य सोइ पंडित’
सोइ गुन गृह विज्ञान अखंडित”
दच्छ सकल लच्छन जुत सोई’
जाकें पद सरोज रति होई”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – वह सर्वग्य तत्वज्ञ एवं पंडित है। वह गुणों का घर एवं अखंड ज्ञानी विद्वान है। वह चतुर और सभी अच्छे गुणों से युक्त है जिसे प्रभु के चरणों में प्रेम है।

अगुन अदभ्र गिरा गोतीता’
सबदरसी अनबद्य अजीता”
निर्मम निराकार निरमोहा’
नित्य निरंजन सुख संदोहा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर उस माया के लक्षणों से रहित महान शब्द और इन्द्रियों से अलग सब कुछ देखने बाला निर्दोष अविजित ममतारहित निराकार मोहरहित नित्य सर्वदा मायारहित सुख का भंडार है।

प्रकृति पार प्रभु सब उर बासी’
ब्रह्म निरीह बिरज अविनासी”
इहाॅ मोह कर कारन नाहीं’
रवि सन्मुख तम कवहुॅ कि जाही”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – प्रकृति से परे ईश्वर सबके हृदय में बसते हैं। वे इच्छारहित विकारों से विलग अविनासी ब्रह्म हैं। प्रभु किसी मोह के कारण नहीं हैं। अन्धकार समूह क्या कभी सूर्य के समक्ष जा सकता हैं।

सुनु खगेस हरि भगति बिहाईं’
जे सुख चाहहिं आन उपाई”
ते सठ महासिंधु बिनु तरनी’
पैरि पार चाहहिं जड़ करनी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो लोग ईश्वर की भक्ति के बिना अन्य उपायों से सुख चाहते हैं वे मूर्ख और अभागे बिना जहाज के तैर कर महासागर के पार जाना चाहते हैं।

जे असि भगति जानि परिहरहीं’
केवल ग्यान हेतु श्रम करहीं”
ते जड़ कामधेनु गृॅह त्यागी’
खोजत आकु फिरहिं पय लागी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जो भक्ति की महत्ता जानकर भी उसे नही अपनाते एवं निरा ज्ञान के लिये परिश्रम करते हैं वे मूर्ख घर के कामधेनु को छोड़ दूध के लिये आक के पेड़ को खोजते फिर रहे हैं।
ईश्वर अंस जीव अविनासी’
चेतन अमल सहज सुखरासी”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – जीव ईश्वर का हीं अंश है। अतएव वह चेतन अविनासी निर्मल एवं स्वभाव से हीं सुख से सम्पन्न है।

भगति करत बिनु जतन प्रयासा’
संसृति मूल अविद्या नासा”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – ईश्वर भक्ति संसार रूपी अविद्या को बिना प्रयास परिश्रम के नष्ट कर देता है।

ब्रम्ह पयोनिधि मंदर ग्यान संत सुर आहिं’
कथा सुधा मथि काढ़हिं भगति मधुरता जाहिं”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – बेद समुद्र ज्ञान मंदराचल पर्वत संत देवता हैं जो समुद्र को मथकर कथा रूप में अमृत निकालते हैं जिसमें भक्ति की मिठास बसी रहती है।

कमठ पीठ जामहिं बरू बारा’
बंध्यासुत बरू काहुहिं मारा”
फूलहिं नभ बरू बहु बिधि फूला’
जीवन लह सुख हरि प्रतिकूला”
अर्थ
इस दोहे में तुलसीदास जी कहते है – कछुआ की पीठ पर बाल उग सकता है। बाॅझ का बेटा भले किसी को मार दे। आकाश में अनेक किस्म के फूल खिल जायें लेकिन प्रभु से विमुख जीव सुख नही पा सकता है।

Tulsidas Ke Dohe in Hindi With Meaning

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान कि गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

धन्यवाद…

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *