‘उ’ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य

U Ki Matra Wale Shabd in Hindi

‘उ’ की मात्रा वाले शब्द : U Ki Matra Wale Shabd in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में ‘उ’ की मात्रा वाले शब्द के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

एक बच्चे को उसकी प्रथम कक्षा से ही विद्यालय में अ से अः तक के मात्रा वाले शब्दों का बोध करवाया जाता है। इसके साथ ही अध्यापक उन्हें घर पर अभ्यास के लिए गृहकार्य के रूप में मात्रा वाले शब्दों को लिखने का कार्य सौंपते है।

अब इस परिस्थिति में कुछ विद्यार्थी तो मात्रा वाले शब्द बिना किसी की मदद लिए लिख देते है, लेकिन कुछ विद्यार्थियों को मात्रा वाले शब्द लिखने के लिए काफ़ी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे विद्यार्थियों की समस्या के समाधान के लिए आज हमनें इस लेख में ‘उ’ की मात्रा वाले शब्द की सूची प्रदान की है।

इसके साथ ही हमनें ‘उ’ की मात्रा वाले शब्दों एक पीडीएफ फाइल भी प्रदान की है, जिसमें दो, तीन व चार अक्षरों वाले शब्द मौजूद है। आप इस पीडीएफ फाइल को आसानी से मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते है।

‘उ’ की मात्रा वाले शब्द जोड़ के रूप में

‘उ’ की मात्रा वाले शब्दों के क्रमबद्ध जुड़ाव को उदाहरण के द्वारा नीचे समझाया गया है:-

म + ु + न + म + ु + न = मुनमुन
च + ु + ल + ब + ु + ल = चुलबुल
स + ु + ल + भ = सुलभ
स + ु+ अ + र = सुअर
त + ु + म = तुम
च + ु + न + म + ु न = चुनमुन
च + ु + भ + न = चुभन
क + ु + क + र = कुकर
ह + ु + न + र = हुनर
ग + ु + ज + र = गुजर
च + ु + र + न = चुरन
ज + त + ु + न = जतुन
स + ु + र + त = सुरत
प + श + ु = पशु
ख + ु + श = खुश

सारणी में दिए गए उदाहरणों के द्वारा आप समझ गए होंगे कि ‘उ’ की मात्रा वाले शब्दों का जुड़ाव कौनसे क्रम में होता है।

‘उ’ की मात्रा वाले शब्द : U Ki Matra Wale Shabd

नीचे हमनें ‘उ’ की मात्रा वाले शब्दों की सूची साझा की है। जिसमें हमनें ‘उ’ की मात्रा वाले शब्दों को दो अक्षर, तीन अक्षर तथा चार अक्षर वाले शब्दों के रूप में सूचीबद्ध किया है।

छोटे ‘उ’ की मात्रा वाले शब्द

कुमारकुआ
कुरियनकुर्सी
कुत्तेकुबेर
कुप्रभावकुप्रथा
कुसुमकुवैत
कुलदेवीकुमकुम
कुँवाराकुटिया
कुल्लूक्रुर
खुशखुर
खुजलीखुबसुरत
खुदीरामखुदि
खुर्शीदखुदरा
गुरुगजु
गुरुरगुप्त
गुस्सागुजरात
गुदगुदगुड़गांव
गुलाबगुलबन्द
गुलाबीगुलसन
घुसघुसकर
घुटनघुड़सवार
चुकेचुल्हा
चुपचापचुनाव
चतुरचुम्बक
चुटकुलाचुनमुन
छुपाछुव
छुआछूतछुछुन्दर
जयपुरजुपिटर
जुकामजुरन
जुराबजुलाहा
झुर्रियांझुलस
झुंडझुकाव
ठुमरीठुड्डी
ठेकुआठकुआ
तुर्कीतुम्हारे
ताजुकतुम
तुलतुरहा
दुपट्टादुर्गा
दुखदुहाई
दुकानदारदुबला
दूरसंचारधुन
धुग्गाधुरंधर
धुन्धधुत्त
नुस्खेनुर
पुदीनेपुराना
पुलावपुल
पुकारपशु
फुटबॉलफुटेज
फुहाराफुर्ती
बुद्धिबुआ
बुनकरबुखार
बुजुर्गबिल्कुल
भुलेखभावुक
मुझेमुंबई
मुसलमानमुताबिक
मुलतानीमुलायम
मधुमुसाफिर
मुर्गामुर्दा
मधुमख्खीमुसीबत
मुहावरामनु
युक्तियुवक
यमुनायुग्म
रूपरुलाना
रूहरुख
लुधियानालुहार
शुभशुरुआत
सुरक्षासुख
सुंदरसुप्रीम
मुल्कमुफ्त
सुमनसुहानी
सुईसाधु
सुधासुबोध
हुकहुनर
हुरहुड
अस्तिअस्मि
सुपारीघुटन
फुल्कानुस्का
ठुमकासुहावनी
उन्नावपुलाब
अनुमानमधुमक्खी
अणुफुर्तीला
पुअरपुरजा
कुतरझुमने
कुछकुंअर
कुलपतिकुल्हाड़ी
कुरानकुर्ता
कुम्भकुपोषण
कुंडलीक़ुर
कुलदीपकुलदेवता
कुम्हारकुल्फी
कुतियाकुल
खुलाखुद
खुलकरखुलासा
खुदाईखुदखुशी
खुदगर्जखुराक
गुरुरगुजरना
गुरुवारगुरुदेव
गुप्तागुप्तचर
गुब्बारागुमराह
गुपचुपगुलाम
गुरुकुलगुनगुना
घुमाघुटना
घुलनशीलघुरघाट
चुनकरचुनना
चुरचुप्पी
चुस्तीचुहिया
चुड़ैलचुस्त
छुट्टीछुटकारा
छुहाराछुक
जुड़ीजुड़
जंतुजुर्माना
जुगाड़जुबान
झुकाझुंड
झुल्फ़ीझुमका
टुकड़ाठुमके
ठुमरीठाकुर
डुमरीडुप्लीकेट
तुरंततुलना
तुलसीतनु
दुकानदुनिया
दुर्घटनादूरदर्शन
दुल्हनदातुन
दुर्लभदुगुना
धुआंधुक
धनुषधुंआ
नुकसाननुपुर
पुलिसपुत्र
पुस्तकपुजारी
पुत्रीपुर्जा
फुलफुट
फुटपाथफुलवारी
बुधवारबुरा
बहुतबुलाया
बुलबुलबटुआ
भुगतानभुवन
मुख्यमुख्यमंत्री
मुताबिकमुस्लिम
मुख्यालयमुलाकात
मथुरामुकुट
मुहब्बतमुजरिम
मनुष्यमुरली
मुनीममुँह
युद्धयुवा
युगयुरेनस
रुपयेरुक
रुलदाररुचि
लुकलुप्त
शुक्रवारशुरू
शुभमसुबह
सुरक्षितसुधार
हनुमानमुक्त
सुप्रियासाबुन
सुधासुराही
सुविधासुनील
हुआहुए
हुकूमतहुसैन
अनुअनिता
गुदगुदाफुलझड़ी
नुरानीगुपचुप
लघुपुकारा
उतराखंडरघु
पुडियादुम
सुषमासुलाना
गुमशुदाउदयपुर
जोधपुरकठपुतली
गुलाबजलगुलाब

2 अक्षर के ‘उ’ की मात्रा वाले शब्द

कुछकुल
गुरुगुण
चुनातुम
छुपधुन
दुःखधुल
पुलपुत्र
बुनरघु
मनुशत्रु
अनुगुल
खुलचुन
खुशचुप
गुपतनु
पशुमधु
लघुयुवा
वायुशुभ
सुनसुख

3 अक्षर के ‘उ’ की मात्रा वाले शब्द

कुटियाअनुज
कुरताघुटना
गुलाबचुनरी
जामुनठाकुर
दुकानतुलसी
पुजारीपुड़िया
साबुनबुढ़िया
सुमनसुलह
धनुषकछुआ
पुकारगुलाल
पुड़ियाझुमका
बटुआबुखार
मुकुटयमुना
लुटेरारुपया
सुबहशुभम
सुराहीसुपारी

4 अक्षर के ‘उ’ की मात्रा वाले शब्द

कुमकुमकुम्हार
गुमसुमगुलगुला
फुरतीलाचुलबुल
फुलझड़ीझुरमुट
कुल्हाड़ीमुसीबत
नुकसानगुलकंद
उदयपुररघुवीर
पुस्तकगुनगुना
गुजरातगुदगुदा
फुटबॉलटुनटुन
बुलबुलफुलवारी
हनुमानमुलायम
सचमुचमधुमक्खी
अनुसारमुहावरा
फुटबालजयपुर
दुकानदारकुलदीप

‘उ’ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

अक्सर तस्वीरों के माध्यम से किसी वस्तु को समझाने में बच्चे वस्तु को आसानी से समझ जाते है और इसमें उन्हें आनंद भी आता है।

इसीलिए, हम इस लेख में ऐसे बच्चों के लिए ‘उ’ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित के साथ लेकर आए है, ताकि बच्चों को समझने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

U Ki Matra Wale Shabd in Hindi With Picture
U Ki Matra Wale Shabd in Hindi With Picture

U Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF

कईं विद्यालयों में अध्यापक विद्यार्थियों को गृहकार्य के रूप में ‘उ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार करने के लिए देते है।

इसके अतिरिक्त कईं बार छोटी कक्षा (नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, कक्षा 1, 2, आदि) के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं में ‘उ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार करने को दिया जाता है।

इसलिए, हम इस लेख में ऐसे विद्यार्थियों के लिए ‘उ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट लेकर आए है। जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा से पहले ‘उ’ की मात्रा वाले शब्दों का अच्छे से अभ्यास कर लें।

आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आसानी से ‘उ’ की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

U Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download
U Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download

‘उ’ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण

सुमन विद्यालय गई हुई है।
आप सभी चुप रहे।
हमें पशु-पक्षियों की रक्षा करनी चाहिए।
मुझे कल गाँव जाना है।
आज तुम काफ़ी अधिक खुश दिखाई दे रहे हो।
अभी कुछ समय पहले ही वह यहाँ से गुजरा था।
विराट कोहली के पास बल्लेबाजी का हुनर है।
मंदिर के पुजारी ने मुझे प्रसाद दिया।
तुम्हें साईकिल चलानी आती है।
वह व्यक्ति उस कुटिया में रहता है।
उसने मेरी पुस्तक फाड़ दी।
मुझे सुबह जल्दी शहर जाना है।
इस विश्व की सबसे बेशकीमती धातु हीरा है।
यह काफ़ी मधुर संगीत है।
क्या तुम यहाँ अँधेरे में रहते हो।
अध्यापक विद्यार्थी का गुरु होता है।
हम सभी मिल-जुलकर साथ रहते है।
पुलिस ने उस चोर को गिरफ्तार कर लिया।
सुनार सोने के आभूषण बनाता है।
आप सभी इस प्रश्न का उत्तर खोजिये।
सुनील पढ़ाई में होशियार है।
जून के बाद हमेशा जुलाई का माह आता है।
मुसलमान ईद मनाते है।
हमें बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए।
आज सुरेश को कुत्ते ने काट लिया।
मेरे बटुए में पैसे नहीं है।
एक पिता अपने पुत्र से बहुत प्रेम करता है।
वह बहुत सुंदर गाय है।
कुछ तो बोलिए, पापा।
आपकी बात बिल्कुल सही है।
मंदिर के पुजारी ने मेरे तिलक किया।
वाहनों की ध्वनि बहुत तेज होती है।
वह एक हुनरबाज व्यक्ति है।
मुझे ऐसा लगता है कि अब कुछ ज्यादा ही बुरा होने वाला है।
शुक्रवार के दिन हम सभी सिनेमा जायेंगे।
जमीन पर किसी का बटुआ गिरा हुआ है।
ताजमहल यमुना नदी के किनारे पर स्थित है।
तुमने अभी तक यह कार्य पूर्ण नहीं किया।
कुतुबमीनार दिल्ली में स्थित है।
मुझे यह सुनकर काफ़ी दुःख हुआ
यह काफ़ी पुराना पुल है।
मेरे घर के आंगन में तुलसी का पेड़ है।
मेरी बहन का नाम कुसुम है।
मेरा मित्र बहुत अधिक मेहनत करता है।
आज सुबह मेरे साथ दुर्घटना घटित हो गई।
घुमंतू लोगों का कोई ठिकाना नहीं होता है।
नितिन को बहुत तेज बुखार है।
मुझे रास्ते में कुछ व्यक्ति मिलें।
प्राचीनकाल में मनुष्य सुराही में पानी पीता था।
मेरे पिताजी संगीत सुनते है।
हमारे देश के अधिकतर बच्चे कुपोषण के शिकार है।
उस व्यक्ति को खुजली हो रही है।
तुम्हारी ख़ुशी का क्या राज है।
कछुआ हमेशा धीमी गति से चलता है।
बस! खेल का मैदान कुछ ही दूर है।

यदि आप विडियो के माध्यम से ‘उ’ की मात्रा वाले शब्द का ज्ञान प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गए विडियो को पूरा देखें:-

‘उ’ की मात्रा वाले शब्दों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. ‘उ’ की मात्रा कैसे लिखी जाती है?

    ‘उ’ की मात्रा ‘ ु’ लिखी जाती है।

  2. ‘उ’ की मात्रा से 10 शब्द लिखें?

    चुप
    सुन
    भुन
    खुश
    कुछ
    तुच्छ
    पुष्प
    खुद
    खुल
    घुस

अ की मात्रा वाले शब्दआ की मात्रा वाले शब्द
इ की मात्रा वाले शब्दई की मात्रा वाले शब्द
उ की मात्रा वाले शब्दऊ की मात्रा वाले शब्द
ऋ की मात्रा वाले शब्दए की मात्रा वाले शब्द
ऐ की मात्रा वाले शब्दओ की मात्रा वाले शब्द
औ की मात्रा वाले शब्दअं की मात्रा वाले शब्द
अः की मात्रा वाले शब्दबिना मात्रा वाले शब्द
आधे अक्षर वाले शब्द2 अक्षर वाले शब्द
3 अक्षर वाले शब्द4 अक्षर वाले शब्द
5 अक्षर वाले शब्दमात्रा वाले शब्द

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (2 votes)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *