उपसर्ग की परिभाषा, भेद और उदाहरण

Upsarg Ki Paribhasha in Hindi

उपसर्ग की परिभाषा : Upsarg in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘उपसर्ग की परिभाषा’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

यदि आप उपसर्ग की परिभाषा से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-

अनुक्रम दिखाएँ

उपसर्ग की परिभाषा : Upsarg in Hindi

वह शब्दांश, जो किसी शब्द के पूर्व में जुड़कर उस शब्द के अर्थ को प्रभावित करते है, उपसर्ग कहलाते है। हिंदी में कुल 22 उपसर्ग होते है।

उपसर्ग किसी शब्द के अर्थ को परिवर्तित कर नया शब्द बनाकर उसके अर्थ को परिवर्तित कर देते है। उपसर्ग का अपना कोई स्वतंत्र अर्थ नहीं होता है। उपसर्ग = उपसृज् (त्याग) + घञ्। जैसे:- अनुअपवि, आदि उपसर्ग है।

उपसर्ग = (उप+सर्ग) अर्थात उपसर्ग शब्द ‘उप’ तथा ‘सर्ग’ शब्दों से मिलकर बना है। उपसर्ग का अर्थ:- ‘समीप आकर नया शब्द बनाना’ होता है।

उदाहरण के तौर पर:-

‘हार’ शब्द का अर्थ ‘पराजय’ होता है। लेकिन, इसी शब्द के पूर्व में यदि ‘आ’ शब्दांश जोड़ दिया जाए तो नया शब्द (आ + हार = प्रहार) तैयार होगा, जिसका अर्थ ‘भोजन’ होता है।

यदि ‘हार’ शब्द के पूर्व में ‘प्र’ शब्दांश जोड़ दिया जाए तो नया शब्द (प्र + हार = प्रहार) तैयार होगा, जिसका ‘वार करना’ होता है।

यदि ‘हार’ शब्द के पूर्व में ‘सम’ शब्दांश जोड़ दिया जाए तो नया शब्द (सम् + हार = संहार) तैयार होगा, जिसका अर्थ ‘विनाश’ होता है।

इसी प्रकार ‘हार’ शब्द के पूर्व में ‘वि’ शब्दांश जोड़ दिया जाए तो नया शब्द (वि + हार = विहार) तैयार होगा, जिसका अर्थ ‘घूमना’ होता है।

उपरोक्त उदाहरणों में ‘आ’, ‘प्र’, ‘सम’ और ‘वि’ का स्वयं का कोई अर्थ निहित नहीं है। लेकिन, ‘हार’ शब्द के जुड़ने से उनके अर्थ में परिवर्तन हो जाता है। इसका अर्थ हैं कि यह सभी शब्दांश है और ऐसे शब्दांश को उपसर्ग कहा जाता है।

उपसर्ग की विशेषताएँ

उपसर्ग की कुल 3 मुख्य विशेषताएँ है, जो कि निम्न प्रकार है:-

उपसर्ग की विशेषताएँ
शब्द के अर्थ में नई विशेषता लाना
शब्द के अर्थ में हल्का सा परिवर्तन
शब्द के अर्थ को उल्टा कर देना

1. शब्द के अर्थ में नई विशेषता लाना

उपसर्ग की सबसे पहली विशेषता ‘किसी शब्द के अर्थ में नई विशेषता लाना’ है। इसके उदाहरण निम्नलिखित है:-

उपसर्गमूल शब्दनवीन शब्द
अनुशासनअनुशासन
जीवनआजीवन
अतिसुन्दरअतिसुन्दर

2. शब्द के अर्थ में हल्का सा परिवर्तन

उपसर्ग की दूसरी मुख्य विशेषता ‘शब्द के अर्थ में हल्का सा परिवर्तन करना’ है। इसके उदाहरण निम्नलिखित है:-

उपसर्गमूल शब्दनवीन शब्द
परिभ्रमणपरिभ्रमण
विशुद्धविशुद्ध

3. शब्द के अर्थ को उल्टा कर देना

उपसर्ग की तीसरी मुख्य विशेषता ‘शब्द के अर्थ को उल्टा कर देना’ है। इसके उदाहरण निम्नलिखित है:-

उपसर्गमूल शब्दनवीन शब्द
अपयशअपयश
नापसंदनापसंद
सत्यअसत्य

उपसर्ग के विशेष तथ्य

उपसर्ग के कुछ विशेष तथ्य निम्नलिखित है, जिन्हें ध्यान में रखना अत्यंत आवश्यक है:-

  • उपसर्ग सिर्फ विकारी शब्द के साथ प्रयोग में लिए जाते है अर्थात उपसर्ग का प्रयोग कभी भी अविकारी शब्दों के साथ नहीं होता है।
  • उपसर्ग का प्रयोग किसी शब्द की भांति स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता है।
  • उपसर्ग के प्रयोग से सामासिक एवं संधि शब्द बनाये जा सकते है।
  • संस्कृत भाषा के उपसर्ग का प्रयोग सदैव तत्सम शब्दों के साथ होता है।
  • हिंदी भाषा के उपसर्ग का प्रयोग सदैव हिंदी भाषा के शब्दों के साथ तथा विदेशी भाषा के उपसर्ग का प्रयोग सदैव विदेशी भाषा के शब्दों के साथ ही किया जाता है।

उपसर्ग के प्रकार

उपसर्ग का विभाजन भाषा के आधार किया गया है। भाषा के आधार पर उपसर्ग कुल 4 प्रकार के होते है, जो कि निम्न प्रकार है:-

उपसर्ग के प्रकार
संस्कृत भाषा के उपसर्ग
हिंदी भाषा के उपसर्ग
उर्दू भाषा के उपसर्ग
अंग्रेजी (विदेशी) भाषा के उपसर्ग

1. संस्कृत भाषा के उपसर्ग

हिन्दी भाषा के तत्सम शब्दों में प्रयुक्त उपसर्ग, संस्कृत भाषा के उपसर्ग अथवा तत्सम उपसर्ग कहलाते है। संस्कृत भाषा के उपसर्ग की कुल संख्या 22 होती है।

संस्कृत भाषा के उपसर्ग के उदाहरण

संस्कृत भाषा के उपसर्ग के उदाहरण निम्न प्रकार है:-

उपसर्गअर्थउपसर्ग से बने नवीन शब्द
अतिअधिक/परेअतिशय, अतिक्रमण, अतिवृष्टि, अतिशीघ्र अत्यन्त, अत्यधिक, अत्याचार, अतीन्द्रिय अत्युक्ति, अत्युत्तम, अत्यावश्यक, अतीव
अनुपीछे/समानअनुकरण, अनुकूल, अनुचर, अनुज, अनुशासन, अनुरूप, अनुराग, अनुक्रम, अनुनाद, अनुभव, अनुशंसा, अन्वय, अन्वीक्षण, अन्वेषण, अनुच्छेद, अनूदित
अपबुरा/विपरीतअपकार, अपहरण, अपकर्ष, अपशकुन, अपेक्षा, अपमान, अपयश, अपशब्द अपकीर्ति, अपराध, अपव्यय
अभिपास/सामनेअभिनव, अभ्युदय, अभिषेक, अभ्यर्थी, अभीष्ट अभ्यन्तर, अभीप्सा, अभ्यास, अभिनय, अभिवादन, अभिमान, अभिभाषण, अभियोग, अभिभूत, अभिभावक
अवबुरा/हीनअवगुण, अवलोकन, अवशेष, अवतरण, अवनति, अवधारण, अवज्ञा, अवगति, अवतार, अवसर, अवकाश
तक/सेआजन्म, आहार, आगमन आकर्षण, आबालवृद्ध, आघात, आयात, आतप, आजीवन, आगार, आगम, आमोद आशंका, आरक्षण, आमरण
उत्ऊपर/श्रेष्ठउत्पन्न, उल्लेख, उद्धार, उच्छ्वास उज्ज्वल, उच्चारण, उच्छृंखल, उद्गम, उत्पत्ति, उत्पीड़न, उत्कंठा उत्कर्ष, उत्तम, उत्कृष्ट, उदय, उन्नत
उपपास/सहायकउपकार, उपवन, उपभोग उपेक्षा, उपाधि, उपाध्यक्ष, उपनाम, उपचार, उपहार, उपसर्ग, उपमंत्री, उपयोग, उपभोग, उपभेद, उपयुक्त
दुर्कठिन/बुरा/विपरीतदुराशा, दुराग्रह, दुर्दशा दुर्घटना, दुर्भावना, दुरुह, दुराचार, दुरवस्था, दुरुपयोग, दुरभिसंधि, दुर्गुण
दुस्बुरा/विपरीत/कठिनदुश्चिन्त, दुस्साध्य, दुश्शासन, दुष्कर, दुष्कर्म, दुस्साहस
निबिना/विशेषनिडर, निगम, निवास, निदान, निहत्थ, निबन्ध, निदेशक, निकर, निवारण, न्यून, न्याय, न्यास, निषेध, निषिद्ध
निर्बिना/बाहरनिरपराध, निराकार, निर्दोष, निरवलम्ब, नीरोग, नीरस, निरीह, निरीक्षण, निराहार, निरक्षर, निरादर, निरहंकार, निरामिष, निर्जर, निर्धन, निर्यात
निस्बिना/बाहरनिश्चय, निश्छल, निष्काम, निष्कर्म निष्पाप, निष्फल, निस्तेज, निस्सन्देह
प्रआगे/अधिकप्रदान, प्रबल, प्रयोग, प्रचार, प्राचार्य, प्रायोजक, प्रार्थी, प्रसार, प्रहार, प्रयत्न, प्रभंजन, प्रपौत्र, प्रारम्भ, प्रोज्ज्वल, प्रेत
पराविपरीत/पीछे/अधिकपराजय, पराविद्या, पराकाष्ठा, पराभव, पराक्रम, परामर्श, परावर्तन
परिचारों और/पासपरिक्रमा, परिवार, परिपूर्ण, पर्याप्त, पर्यटन, परिणाम, परिमाण, पर्यावरण, परिच्छेद, पर्यन्त, परिमार्जन, परिहार, परिक्रमण, परिभ्रमण, परिधान, परिहास, परिश्रम, परिवर्तन, परीक्षा
प्रतिप्रत्येक/विपरीतप्रतिदिन, प्रत्येक, प्रतीक्षा, प्रत्युत्तर, प्रत्याशा, प्रतीति, प्रतिकूल, प्रतिहिंसा, प्रतिरूप, प्रतिध्वनि, प्रतिनिधि
विविशेष/भिन्नविजय, विज्ञान, विदेश, व्यवहार, व्यथर्, व्यायाम, व्यंजन, व्याधि, व्यसन, व्यूह, वियोग, विनाश, विपक्ष, विलय, विहार, विख्यात, विधान
सुअच्छा/सरलसुगन्ध, सुगति, स्वागत, स्वल्प, सूक्ति, सुबोध, सुयश, सुमन, सुलभ, सुशील, सुअवसर
सम्अच्छी तरह/पूर्ण शुद्धसंकल्प, संचय,संहार, संशय, संरक्षा, सन्तोष, संगठन, संचार, सलंग्न, संयोग
अन्नहीं/बुराअनन्त, अनादि, अनिष्ट, अनीह अनुपयुक्त, अनुपम, अनुचित,अनेक, अनाहूत, अनुपयोगी, अनागत, अनन्य
अधिप्रधान/श्रेष्ठअधिकरण, अधिनियम, अधिनायक अधिकार, अधिमास, अधिपति, अधिकृत अध्यक्ष, अधीक्षण, अध्यादेश, अधीन अध्ययन, अधीक्षक, अध्यात्म, अध्यापक

2. हिंदी भाषा के उपसर्ग

हिन्दी भाषा के उपसर्ग को संस्कृत भाषा के उपसर्ग का विकृत रूप (अपभ्रंश) कहा जा सकता है।

हिंदी भाषा के उपसर्ग का प्रयोग हिन्दी भाषा के तद्भव शब्दों के साथ ही किया जाता है। हिंदी भाषा में कुल 13 उपसर्ग होते है। हिंदी भाषा के उपसर्ग सबसे अधिक प्रचलित उपसर्ग है।

हिंदी भाषा के उपसर्ग के उदाहरण

हिंदी भाषा के उपसर्ग के उदाहरण निम्न प्रकार है:-

उपसर्गअर्थउपसर्ग से बने नवीन शब्द
अभाव/निषेधअछूता, अथाह, अटल
अनअभाव/निषेधअनमोल, अनवन, अनपढ़
बुरा/हीनकपूत, कचोट
कुबुराकुचाल, कुचैला, कुचक्र
दुकम/बुरादुबला, दुलारा, दुधारू
निकमीनिगोड़ा, निडर, निहत्था, निकम्मा
औ/अवहीन/निषेधऔगन, औघर, औसर, औसान
भरपूराभरपेट, भरपूर, भरसक, भरमार
सुअच्छासुडौल, सुजान, सुघड़, सुफल
अधआधाअधपका, अधकच्चा, अधमरा, अधकचरा
उनएक कमउनतीस, उनचालीस, उनसठ, उनहत्तर
परदूसरा/बाद कापरलोक, परोपकार, परसर्ग, परहित
बिनबिना/निषेधबिनव्याह, बिन बादल, बिन पाए, बिन जाने

3. उर्दू भाषा के उपसर्ग

उर्दू भाषा के उपसर्गों को अरबी-फ़ारसी के उपसर्ग भी कहा जाता है।

उर्दू भाषा के उपसर्ग के उदाहरण

उर्दू भाषा के उपसर्ग के उदाहरण निम्न प्रकार है:-

उपसर्गअर्थउपसर्ग से बने नवीन शब्द
बेरहितबेघर, बेहया, बेहिसाब, बेवफा, बेदर्द, बेसमझ, बेवजह
दरमेंदरअसल, दरम्यान, दरबार, दरखास्त, दरहकीकत
बासहितबाइज्जत, बाकायदा, बामुलायजा, बाअदब
कमअल्पकमअक्ल, कमबख्त, कमउम्र, कमजोर, कम समझ
लापरे/बिनालाइलाज, लापता, लाजवाब, लावारिस, लापरवाह
नानहींनापसन्द, नाराज, नादान, नाकाम, नाबालिग, नाजायज, नालायक
हरप्रत्येकहरदम, हरहाल हर मुकाम, हर घड़ी, हरवक्त, हररोज
खुशश्रेष्ठखुशनुमा, खुशमिजाज, खुशहाल, खुशबू, खुशखबरी
बदबुराबदबू, बदनाम, बदकिस्मत, बदचलन, बदमाश, बदमिजाज
सरमुख्य/प्रधानसरपंच, सरकार, सरदार, सरताज
सहितबखूबी, बतौर, बशर्त, बदौलत
बिलाबिनाबिलाकसूर, बिलावजह, बिलाकानून
बेशअत्यधिकबेशकीमती, बेशकीमत
नेकभलानेकराह, नेकनाम, नेकदिल, नेकनीयत
ऐनठीकऐनवक्त, ऐनजगह, ऐन मौके
हमसाथहमराज, हमसफर, हमदर्द, हमदम, हमवतन
अलनिश्चितअलगरज, अलविदा, अलबत्ता, अलबेता
गैररहित/भिन्नगैर हाजिर, गैरमदर्, गैर वाजिब

4. अंग्रेजी भाषा के उपसर्ग

हिन्दी भाषा में अंग्रेजी भाषा के कुछ उपसर्गों का प्रयोग किया जाता है।

अंग्रेजी भाषा के उपसर्ग के उदाहरण

अंग्रेजी भाषा के उपसर्ग के उदाहरण निम्न प्रकार है:-

उपसर्गअर्थउपसर्ग से बने नवीन शब्द
हैडप्रमुखहैडमास्टर, हैड ऑफिस, हैडबॉय
हाफआधाहाफकमीज, हाफटिकट, हाफपेन्ट, हाफशर्ट
सबउपसब रजिस्ट्रार, सबकमेटी, सब इन्स्पेक्टर
कोसहितको-आपरेटिव, को-आपरेशन, को-एजूकेशन
सबअधीनसब-जज, सब कमेटी, सब इंस्पेक्टर
डिप्टीसहायकडिप्टी-कलेक्टर, डिप्टी रजिस्टर, डिप्टी मिनिस्टर
वाइससहायकवाइसराय, वाइस-घाँसलर, वाइस-प्रेसिडेंट
जनरलप्रधानजनरल मैनेजर, जनरल सेक्रेटरी
चीफप्रमुखचीफ-मिनिस्टर, चीफ-इंजीनियर, चीफ-सेक्रेटरी

एक उपसर्ग से निर्मित शब्द

यहाँ नीचे हमनें एक उपसर्ग से निर्मित शब्दों की सूची साझा की है:-

उपसर्गशब्दउपसर्ग से बने नवीन शब्द
अतिपावनअतिपावन
अतिअधिकअत्यधिक
अतिरिक्तअतिरिक्त
अतिक्रमणअतिक्रमण
अतिउक्तिअत्युक्ति
अतिआचारअत्याचार
अतिउत्तमअत्युत्तम
अतिशयअतिशय
अधिकृतअधिकृत
अधिकरणअधिकरण
अधिवक्ताअधिवक्ता
अधिकारअधिकार
अधिआदेशअध्यादेश
अधिअयनअध्ययन
अधिपतिअधिपति
अधिअक्षअध्यक्ष
अन्अंतअनंत
अन्इच्छाअनिच्छा
अन्आचारअनाचार
अन्उदारअनुसार
अन्एकअनेक
अन्आदरअनादर
अनुकरणअनुकरण
अनुदानअनुदान
अनुगमनअनुगमन
अनुभवअनुभव
अनुभूतिअनुभूति
अनुरूपअनुरूप
अनुसरणअनुसरण
अनुकंपाअनुकंपा
अनुशासनअनुशासन
अनुवादअनुवाद
अपयशअपयश
अपमानअपमान
अपकर्ताअपकर्ता
अपशब्दअपशब्द
अपकारअपकार
अपहरणअपहरण
अपवादअपवाद
अपशकुनअपशकुन
अभिकथनअभिकथन
अभिआसअभ्यास
अभिरक्षाअभिरक्षा
अभिनेताअभिनेता
अभिशापअभिशाप
अभियोगअभियोग
अभिमुखअभिमुख
अभिनवअभिनव
अवतारअवतार
अवचेतनअवचेतन

दो उपसर्ग से निर्मित शब्द

यहाँ नीचे हमनें दो उपसर्ग से निर्मित शब्दों की सूची साझा की है:-

प्रथम उपसर्गद्वितीय उपसर्गशब्दउपसर्ग से बने नवीन शब्द
निर्करणनिराकरण
प्रतिउपकारप्रत्युपकार
सुसम्कृतसुसंस्कृत
अन्हारअनाहार
सम्चारसमाचार
अन्सक्तिअनासक्ति
सुरक्षितअसुरक्षित
सम्लोचनासमालोचना
सुसम्गठितसुसंगठित
नियंत्रितअनियंत्रित
अतिचारअत्याचार
प्रतिअक्षअप्रत्यक्ष

उपसर्ग की पहचान

नीचे सारणीबद्ध रूप से कुछ उपसर्ग पहचान के साथ साझा किये गए है:-

शब्दउपसर्ग
अतिरिक्तअति
अत्यन्तअति
अत्याचारअति
अध्यक्षअधि
अध्यात्मअधि
अधिभारअधि
अनुकरणअनु
अनुजअनु
अनुमानअनु
अनुग्रहअनु
अन्वयअनु
अपराधअप
अपशकुनअप
अपकर्षअप
अपमानअप
अभिमुखअभि
अभ्यागतअभि
अभ्यासअभि
अभिनयअभि
अभिलाषाअभि
अवगुणअव
अवसानअव
आजन्म
आहार
उन्नतिउत
सबइंस्पेक्टरसब
चीफमिनिस्टरचीफ
उपनामउप
उपभोगउप
उपहारउप
दुर्बलदुर
दुर्गुणदुर
दुष्कर्मदुस
दुष्प्राप्यदुस
निबन्धनि
निग्रहनि
निरोधनि
नियुक्तनि
निरोगनिर
निर्वाहनिर
निर्दयनिर
निष्कपटनिस
निश्चलनिस
निष्कलंकनिस
पराभवपरा
पराजयपरा
परिजनपरि
परिणयपरि
परिमाणपरि
प्रकोपप्र
प्रसारप्र
प्रहारप्र
प्रजननप्र
प्रत्येकप्रति
फिलहालफिल
लाइलाजला

उपसर्ग और प्रत्यय में अंतर

उपसर्ग और प्रत्यय के मध्य सभी अंतर सारणीबद्ध रूप से निम्न प्रकार है:-

उपसर्गप्रत्यय
उपसर्ग का प्रयोग शब्द के पूर्व में होता है।प्रत्यय का प्रयोग शब्द के अंत में होता है।
उपसर्ग का प्रयोग होने पर मूल शब्द का अर्थ परिवर्तन हो सकता है।प्रत्यय का प्रयोग होने पर मूल शब्द का अर्थ आस-पास ही रहता है।
उदाहरण:- (प्र + हार = प्रहार) प्रहार शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग है, जो ‘हार’ शब्द के पहले जुड़ा है।उदाहरण:- (पुराण + इक = पौराणिक) पौराणिक शब्द में ‘इक’ प्रत्यय है, जो ‘पुराण’ शब्द के अंत में लगा है।

उपसर्ग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. उपसर्ग की परिभाषा क्या है?

    वह शब्दांश, जो किसी शब्द के पूर्व में जुड़कर उस शब्द के अर्थ को प्रभावित करते है, उपसर्ग कहलाते है। हिंदी में कुल 13 उपसर्ग होते है।

  2. हिंदी भाषा के कुल कितने उपसर्ग है?

    हिंदी भाषा के कुल 13 उपसर्ग होते है।

  3. संस्कृत भाषा के कुल कितने उपसर्ग है?

    संस्कृत भाषा के कुल 22 उपसर्ग होते है।

  4. उर्दू भाषा के कुल कितने उपसर्ग है?

    उर्दू भाषा के कुल 19 उपसर्ग होते है।

  5. ‘अत्युक्ति’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?

    (अ). अतः
    (ब). आ
    (स). अत्यु
    (द). अति
    उत्तर:- अति

  6. ‘अध्यक्ष’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?

    (अ). अधि
    (ब). अ
    (स). अध्य
    (द). अध
    उत्तर:- अधि

  7. ‘अनुज’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?

    (अ). अ
    (ब). अन
    (स). अनु
    (द). ज
    उत्तर:- अनु

  8. ‘अधिभार’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?

    (अ). अ
    (ब). अधि
    (स). भार
    (द). अध
    उत्तर:- अधि

  9. ‘प्रजनन’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?

    (अ). प्रज
    (ब). प्र
    (स). नन
    (द). जनन
    उत्तर:- प्र

  10. ‘प्रत्येक’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?

    (अ). प्रति
    (ब). प्र
    (स). प्रत्य
    (द). एक
    उत्तर:- प्रति

  11. ‘बदनाम’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?

    (अ). ब
    (ब). बद
    (स). नाम
    (द). कोई नहीं
    उत्तर:- बद

  12. ‘बदौलत’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?

    (अ). ब
    (ब). बद
    (स). दौलत
    (द). बदी
    उत्तर:- ब

  13. उपसर्ग का प्रयोग किस स्थान पर होता है?

    (अ). शब्द के पूर्व में
    (ब). शब्द के मध्य में
    (स). शब्द के अंत में
    (द). इनमें से कोई नहीं
    उत्तर:- शब्द के पूर्व में

  14. ‘प्रख्यात’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?

    (अ). प्र
    (ब). प्रति
    (स). प्रत्यु
    (द). इनमें से कोई नहीं
    उत्तर:- प्र

  15. ‘प्रत्युतपन्नमति’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?

    (अ). प्र
    (ब). प्रति
    (स). प्रत्यु
    (द). इनमें से कोई नहीं
    उत्तर:- प्रति

  16. स्पृश्य शब्द को विलोमार्थक बनाने के लिए कौनसे उपसर्ग का प्रयोग होगा?

    (अ). नि
    (ब). अनु
    (स). अ
    (द). कु
    उत्तर:- अ

  17. ‘प्रतिकूल’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?

    (अ). प्र
    (ब). परा
    (स). परि
    (द). प्रति
    उत्तर:- प्रति

  18. ‘व्यवस्था’ शब्द से पूर्व कौनसे उपसर्ग का प्रयोग करें कि उसका अर्थ विपरीत हो जाए?

    (अ). अ
    (ब). आ
    (स). अप
    (द). परि
    उत्तर:- अ

  19. निम्नलिखित में से कौनसे शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?

    (अ). उपकार
    (ब). लाभदायक
    (स). पढ़ाई
    (द). अपनापन
    उत्तर:- उपकार

  20. ‘पुरोहित’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?

    (अ). पुरुष
    (ब). पुरः
    (स). पुर
    (द). पूरा
    उत्तर:- पुरः

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *