युग्म शब्द की परिभाषा, भेद और उदाहरण

Yugm Shabd Ki Paribhasha in Hindi

युग्म शब्द की परिभाषा : Yugm Shabd in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘युग्म शब्द की परिभाषा’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

यदि आप युग्म शब्द की परिभाषा से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-

अनुक्रम दिखाएँ

युग्म शब्द की परिभाषा : Yugm Shabd in Hindi

हिंदी भाषा के वह शब्द, जिनका उच्चारण आमतौर पर समान होता है, लेकिन उन शब्दों के अर्थ भिन्न होते है, इन्हें ‘युग्म शब्द’ कहलाते है।

अन्य शब्दों में:- हिन्दी भाषा में कुछ ऐसे शब्द है, जिनका प्रयोग ‘गद्य’ की अपेक्षा ‘पद्य’ में अधिक किया जाता है, उन्हें ‘युग्म शब्द’ अथवा ‘समोच्चरितप्राय भित्रार्थक शब्द’ कहते है।

“मात्रा, वर्ण और उच्चारण प्रधान-भाषा” हिन्दी भाषा की एक खास विशेषता है। हिंदी भाषा में शब्दों की मात्राओं अथवा वर्णों में परिवर्तन करने से उनके अर्थ में काफी अधिक अन्तर आ जाता है।

इसलिए वह शब्द, जो उच्चारण की दृष्टि से असमान होते हुए भी समान होने का भ्रम उत्पन्न करते है, ‘युग्म शब्द’ अथवा ‘श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द’ कहलाते है। ‘श्रुतिसमभिन्नार्थक’ का अर्थ:- “सुनने में समान लेकिन, भिन्न अर्थ वाले” है।

उदाहरण के तौर पर:- पार्वती को भोलेनाथ भी कहा जाता है। यह वाक्य अशुद्ध है। क्योंकि, पार्वती का अर्थ:- “शिव की पत्नी” है। अतः उक्त वाक्य होना चाहिए कि ‘पार्वती’ शिव का ही दूसरा नाम है।

इसी प्रकार, यदि किसी मेहमान के आने पर कहा जाए कि:- आइए, पधारिए, आप तो हमारे श्वजन है।

यदि अतिथि शिक्षित है, तो निश्चित रूप से वह स्वयं का अपमान महसूस करेगा, क्योंकि ‘श्वजन’ का अर्थ ‘कुत्ता’ होता है। इस वाक्य में ‘श्वजन’ के स्थान पर ‘स्वजन’ शब्द का प्रयोग होना चाहिए।

उपरोक्त दोनों उदाहरणों में से प्रथम उदाहरण में मात्रा के कारण अर्थ में भिन्नता उत्पन्न हुई तो दूसरे उदाहरण में वर्ण के परिवर्तन और गलत उच्चारण करने से भिन्नता उत्पन्न हुई।

हमें इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग ध्यानपूर्वक रूप से करना चाहिए, अन्यथा अर्थ का अनर्थ हो सकता है।

युग्म शब्द के भेद

युग्म शब्द के कुल 3 भेद है, जो कि निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्द के भेद
पर्याय या पर्यायवाची युग्म शब्द
विपरीतार्थक युग्म शब्द
सार्थक-निरर्थक युग्म शब्द

1. पर्याय या पर्यायवाची युग्म शब्द

ऐसे युग्मों के दोनों अंश परस्पर पर्यायवाची या पर्याय से होते है अर्थात इनमें दोनों शब्दों के अर्थ सार्थक होते है।

पर्याय या पर्यायवाची युग्म शब्द के उदाहरण

पर्याय या पर्यायवाची युग्म शब्द के उदाहरण निम्नलिखित है:-

पर्याय या पर्यायवाची युग्म शब्दसंयोजित शब्द
काम-काजकाम (कार्य) + काज (कार्य)
जान-पहचानजान (जानना) + पहचानना (जानना)
बाल-बच्चेबाल (बालक) + बच्चे (बालक)
बड़े-बूढ़ेबड़े (अधिक आयु के लोग) + बूढ़े (अधिक आयु के लोग)

पर्याय या पर्यायवाची युग्म शब्द के अन्य उदाहरण

पर्याय या पर्यायवाची युग्म शब्द
जैसे-तैसे
देख-भाल
नहा-धोकर
मोटा-ताजा
सीधा-सादा
सुना-सुनाया
मंगल-कुशल
लड़ते-झगड़ते
चलते-फिरते
गाते-बजाते
सोच-समझकर
हिलना-डुलना
जहाँ-कहीं
बैठे-ठाले
कुशल-क्षेम
धन-दौलत
दाल-रोटी
अन्न-जल
आचार-विचार
कागज-पत्र
जीव-जंतु
मार-पीट
हृष्ट-पुष्ट
फटा-पुराना
भरा-पूरा
भूला-भटका

2. विपरीतार्थक युग्म शब्द

ऐसे युग्मों के दोनों ‘पद’ परस्पर विपरीतार्थक शब्द अथवा विपरीत लिंग होते है अर्थात इनमें दोनों शब्द एक-दूसरे के विपरीत अर्थ वाले होते है।

विपरीतार्थक युग्म शब्द के उदाहरण

विपरीतार्थक युग्म शब्द के उदाहरण निम्नलिखित है:-

विपरीतार्थक युग्म शब्दसंयोजित शब्द
आना-जानाआना + जाना (विपरीत कार्य)
इधर-उधरइधर + उधर (विपरीत दिशा)
जीवन-मरणजीवन + मरण (विपरीत स्थितियां)
बच्चे-बूढ़ेबच्चे + बूढ़े (विपरीत वय)
लड़का-लड़कीलड़का + लड़की (विपरीत लिंग)

विपितार्थक युग्म शब्द के अन्य उदाहरण

विपरीतार्थक युग्म शब्द
आगे-पीछे
जहाँ-तहाँ
आर-पार
थोड़ा-बहुत
दिन-रात
पाप-पुण्य
भला-बुरा
लेन-देन
सुख-दुख
आवा-गमन
हानि-लाभ
उतार-चढ़ाव
हँसना-रोना
जीना-मरना
ठंडा-गरम
नर-नारी
स्त्री-पुरुष
भाई-बहन
मामा-मामी
देश-विदेश
आगा-पीछा
धर्म-अधर्म
गुण-दोष
जय-पराजय

3. सार्थक-निरर्थक युग्म शब्द

सार्थक-निरर्थक युग्म शब्दों में हमेशा एक पद सार्थक होता है और दूसरा पद निरर्थक होता है। उदाहरण के तौर पर, ‘पानी-वानी’ में ‘पानी’ सार्थक शब्द है, जबकि ‘वानी’ निरर्थक शब्द है। इन दोनों पदों को मिलाकर एक नया सार्थक शब्द बन गया है।

सार्थक-निरर्थक युग्म शब्द के उदाहरण

सार्थक-निरर्थक युग्म शब्द के उदाहरण निम्नलिखित है:-

सार्थक-निरर्थक युग्म शब्द के उदाहरण
अट-सट
अनाप-सनाप
भीड़-भाड
चुप-चाप
हटा-कट्टा
गाली-गलौज
टाल-मटोल
इने-गिने
अता-पता
अड़ोसी-पड़ोसी
ढूंढ-ढांढ़
ऊट-पटांग
हक्का-बक्का
अंड-बंड
आमने-सामने
आस-पास
काग़ज़-वागज
चाय-वाय
पानी-वानी
पूछ-ताछ
मिठाई-विठाई

‘अ, अं, अँ’ वर्ण के युग्म शब्द

‘अ, अं, अँ’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
अंसकंधाअंशहिस्सा
अँगनाघर का आँगनअंगनास्त्री
अन्नअनाजअन्यदूसरा
अनिलहवाअनलआग
अम्बुजलअम्बमाता, आम
अथकबिना थके हुएअकथजो कहा न जाए
अध्ययनपढ़नाअध्यापनपढ़ाना
अधमनीचअधर्मपाप
अलीसखीअलिभौंरा
अन्तसमाप्तिअन्त्यनीच, अन्तिम
अम्बुजकमलअम्बुधिसागर
असनभोजनआसनबैठने की वस्तु
अणुकणअनुएक उपसर्ग, पीछे
अभिरामसुन्दरअविरामलगातार, निरन्तर
अपेक्षाइच्छा, आवश्यकता, तुलना मेंउपेक्षानिरादर
अवलम्बसहाराअविलम्बशीघ्र
अतुलजिसकी तुलना न हो सकेअतलतलहीन
अचरन चलनेवालाअनुचरदास, नौकर
अशक्तअसमर्थ, शक्तिहीनअसक्तविरक्त
अगमदुर्लभ, अगम्यआगमप्राप्ति, शास्त्र
अभयनिर्भयउभयदोनों
अब्जकमलअब्दबादल, वर्ष
अरिशत्रुअरीसम्बोधन (स्त्री के लिए)
अभिज्ञजाननेवालाअनभिज्ञअनजान
अक्षधुरीयक्षएक देवयोनि
अवधिकाल, समयअवधीअवध देश की भाषा
अभिहितकहा हुआअविहितअनुचित
अयशअपकीर्त्तिअयसलोहा
असितकालाअशितभोथा
आकरखानआकाररूप
आस्तिकईश्वरवादीआस्तीकएक मुनि
आर्तिदुःखआर्त्तचीख
अन्यान्यदूसरा-दूसराअन्योन्यपरस्पर
अभ्याशपासअभ्यासरियाज/आदत

‘आ’ वर्ण के युग्म शब्द

‘आ’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
आवासरहने का स्थानआभासझलक, संकेत
आकरखानआकाररूप, सूरत
आदिआरम्भ, इत्यादिआदीअभ्यस्त, अदरक
आरतिविरक्ति, दुःखआरतीधूप-दीप दिखाना
आभरणगहनाआमरणमरण तक
आयतसमकोण चतुर्भुजआयातबाहर से आना
आर्तदुःखीआर्द्रगीला

‘इ, ई, उ, ऋ, ए’ वर्ण के युग्म शब्द

‘इ, ई, उ, ऋ, ए’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
इत्रसुगंधइतरदूसरा
इतिसमाप्तिईतिफसल की बाधा
इन्दुचन्द्रमाइन्दुरचूहा
इड़ापृथ्वी/नाड़ीईड़ास्तुति
उपकारभलाईअपकारबुराई
उद्धतउद्दण्डउद्दततैयार
उपरक्तभोग विलास में लीनउपरतविरक्त
उपाधिपद/ख़िताबउपाधीउपद्रव
उपयुक्तठीकउपर्युक्तऊपर कहा हुआ
ऋतसत्यऋतुमौसम
एतवाररविवारऐतवारविश्वास

‘क’ वर्ण के युग्म शब्द

‘क’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
कुलवंश, सबकूलकिनारा
कंगालभिखारीकंकालठठरी
कर्मकामक्रमसिलसिला
कृपणकंजूसकृपाणकटार
करहाथकाराजेल
कपिबंदरकपीघिरनी
किलागढ़कीलाखूँटा, गड़ा हुआ
कृतिरचनाकृतीनिपुण, पुण्यात्मा
कृत्तिमृगचर्मकीर्तियश
कृतकिया हुआक्रीतखरीदा हुआ
क्रान्तिउलटफेरक्लान्तिथकावट
कलीअधखिला फूलकलिकलियुग
करणएक कारक, इन्द्रियाँकर्णकान, एक नाम
कुण्डलकान का एक आभूषणकुन्तलसिर के बाल
कपीशहनुमान, सुग्रीवकपिशमटमैला
कूटपहाड़ की चोटी, दफ्तीकुटकिला, घर
करकटकूड़ाकर्कटकेंकड़ा
कटिबद्धतैयार, कमर बाँधेकटिबन्धकमरबन्द, करधनी
कृशानुआगकृषाणकिसान
कटीलीतीक्ष्ण, धारदारकँटीलीकाँटेदार
कोषखजानाकोशशब्द-संग्रह (डिक्शनरी)
कदनहिंसाकदन्नखराब अन्न
कुचस्तनकूचप्रस्थान
काशशायद/एक घासकासखाँसी
कलिलमिश्रितक़लीलथोड़ा
कीशबन्दरकीसगर्भ का थैला
कुटीझोपड़ीकूटीदुती, जालसाज
कोरकिनाराकौरग्रास
खड़ाबैठा का विलोमखराशुद्ध
खादिखाद्य, कवचखादीख़द्दर, कटीला
कांतपति/चन्द्रमाकांतिचमक
करीशगजराजकरीषसूखा गोबर
कृत्तिकाएक नक्षत्रकृत्यकाभयंकर कार्य करनेवाली देवी
कुजनबुरा आदमीकूजनकलरव
कुनबापरिवारकुनवाखरीदनेवाला
कोड़ाचाबुककोरानया
केशरकुंकुमकेसरसिंह की गर्दन के बाल

‘ख, ग’ वर्ण के युग्म शब्द

‘ख, ग’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
खोआदूध का बना ठोस पदार्थखोयाभूल गया, खो गया
खलदुष्टखलुही तो, निश्चय ही
गणसमूहगण्यगिनने योग्य
गुड़शक्करगुड़गम्भीर
ग्रहसूर्य, चन्द्र आदिगृहघर
गिरीगिरनागिरिपर्वत
गजहाथीगजमापक
गिरीशहिमालयगिरिशशिव
ग्रंथपुस्तकग्रंथिगाँठ

‘च, छ, ज, झ’ वर्ण के युग्म शब्द

‘च, छ, ज, झ’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
चिरपुरानाचीरकपड़ा
चितालाश जलाने के लिए लकड़ियों का ढेरचीताबाघ की एक जाति
चूरकण, चूर्णचूड़चोटी, सिर
चतुष्पदचौपाया, जानवरचतुष्पथचौराहा
चारचार संख्या, जासूसचारुसुन्दर
चूतआम का पेड़च्युतगिरा हुआ, पतित
चक्रवातबवण्डरचक्रवाकचकवा पक्षी
चाषनीलकंठचासखेत की जुताई
चरिपशुचरीचरागाह
चसकचस्का/लतचषकप्याला
चुकनासमाप्त होनाचूकनासमय पर न करना
जिलामंडलजीलाचमक
जवानयुवाजववेग/जौ
छत्रछाताक्षत्रक्षत्रिय
छात्रविद्यार्थीक्षात्रक्षत्रिय-संबंधी
छिपनाअप्रकट होनाछीपनामछली फँसाकर निकालना
जलजकमलजलदबादल
जघन्यगर्हित, शूद्रजघननितम्ब
जगतकुएँ का चौतराजगत्संसार
जानुघुटनाजानूजाँघ
जूतिवेगजूतीछोटा जूता
जायाव्यर्थजायापत्नी
जोशआवेशजोषआराम
झलजलन/आँचझल्लसनक

‘ट, ड, ढ’ वर्ण के युग्म शब्द

‘ट, ड, ढ’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
टुकथोड़ाटूकटुकड़ा
टोटाघाटाटोंटाबन्दूक का कारतूस
डीठदृष्टिढीठनिडर
डोरसूतढोरमवेशी

‘त’ वर्ण के युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
तड़ाकजल्दीतड़ागतालाब
तरणिसूर्यतरणीनाव
तक्रमटठातर्कबहस
तरीगीलापनतरिनाव
तरंगलहरतुरंगघोड़ा
तनीथोड़ातनिबंधन
तबउसके बादतवतुम्हारा
तुलातराजूतूलाकपास
तप्तगर्मतृप्तसंतुष्ट
तारधातु तंतु/टेलिग्रामताड़एक पेड़
तोशहिंसातोषसंतोष

‘द, ध’ वर्ण के युग्म शब्द

‘द, ध’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
दूतसन्देशवाहकद्यूतजुआ
दारुलकड़ीदारूशराब
द्विपहाथीद्वीपटापू
दमनदबानादामनआँचल, छोर
दाँतदशनदातदान, दाता
दशनदाँतदंशनदाँत से काटना
दिवादिनदीवादीया, दीपक
दंशडंक, काटदशदश अंक
दारपत्नी, भार्याद्वारदरवाजा
दिनदिवसदीनगरीब
दायीदेनेवाला, जबाबदेहदाईनौकरानी
देवदेवतादैवभाग्य
द्रवरस, पिघला हुआद्रव्यपदार्थ
दरद्पर्वत/किनारादरदपीड़ा/दर्द
दीवादीपकदिवादिन
दौरचक्करदौड़दौड़ना
दाईधात्री/दासीदायीदेनेवाला
दहकुंड/तालाबदाहशोक/ज्वाला
धराधरशेषनागधड़ाधड़जल्दी से
धारिझुण्डधारीधारण करनेवाला
धूराधूलधुराअक्ष
धतलतधत्दुत्कारना

‘न’ वर्ण के युग्म शब्द

‘न’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
निहतमरा हुआनिहितछिपा हुआ, संलग्न
नियतनिश्र्चितनीयतमंशा, इरादा
निश्छलछलरहितनिश्र्चलअटल
नान्दीमंगलाचरण (नाटक का)नंदीशिव का बैल
निमित्तहेतुनमितझुका हुआ
नीरजकमलनीरदबादल
निर्झरझरनानिर्जरदेवता
निशाकरचन्द्रमानिशाचरराक्षस
नाईतरह, समाननाईहजाम
नीड़घोंसला, खोंतानीरपानी
नगरशहरनागरचतुर व्यक्ति, शहरी
नशाबेहोशी, मदनिशारात
नाहरसिंहनहरसिंचाई के लिए निकाली गई कृत्रिम नदी
नारीस्त्रीनाड़ीनब्ज
निसानझंडानिशानचिह्न
निवृत्तिलौटनानिवृतिमुक्ति/शांति
नितप्रतिदिननीतलाया हुआ
नियुतलाख दस लाखनियुक्तबहाल किया गया
निहारदेखकरनीहारओस-कण
नन्दीशिव का बैलनान्दीमंगलाचरण
निर्विवादविवाद-रहितनिर्वादनिन्दा
निष्कृष्टसारांशनिकृष्टनिम्न स्तरीय
नीवारजंगली धाननिवाररोकना
नेतीमथानी की रस्सीनेतिअनन्त
नमितझुका हुआनिमित्तहेतु

‘प’ वर्ण के युग्म शब्द

‘प’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
परुषकठोरपुरुषमर्द, नर
प्रदीपदीपकप्रतीपउलटा, विशेष, काव्यालंकार
प्रसादकृपा, भोगप्रासादमहल
प्रणयप्रेमपरिणयविवाह
प्रबलशक्तिशालीप्रवरश्रेष्ठ, गोत्र
परिणामनतीजा, फलपरिमाणमात्रा
पासनजदीकपाशबन्धन
पीकपान आदि का थूकपिककोयल
प्राकारघेरा, चहारदीवारीप्रकारकिस्म, तरह
परितापदुःख, सन्तापप्रतापऐश्र्वर्य, पराक्रम
पतिस्वामीपतसम्मान, सतीत्व
पांशुधूलि, बालपशुजानवर
परीक्षाइम्तहानपरिक्षाकीचड़
प्रतिषेधनिषेध, मनाहीप्रतिशोधबदला
पूरबाढ़, आधिक्यपुरनगर
पार्श्र्वबगलपाशबन्धन
प्रहरपहर (समय)प्रहारचोट, आघात
परवाहचिन्ताप्रवाहबहाव (नदी का)
पट्टतख्ता, उल्टापटकपड़ा
पानीजलपाणिहाथ
प्रणामनमस्कारप्रमाणसबूत, नाप
पवनहवापावनपवित्र
पथरास्तापथ्यआहार (रोगी के लिए)
पौत्रपोतापोतजहाज
प्रणप्रतिज्ञाप्राणजान
पनसंकल्पपन्नपड़ा हुआ
पर्यन्ततकपर्यंकपलंग
परागपुष्पराजपारगपूरा जानकार
प्रकोटपरकोंटाप्रकोष्ठकोठरी
परभृत्कौआपरभृतकोयल
परिषद्सभापार्षदपरिषद् के सदस्य
प्रदेशप्रान्तप्रद्वेषशत्रुता
प्रस्तरपत्थरप्रस्तारफैलाव
प्रवृद्धपरा बढ़ा हुआप्रबुद्धसचेत/बुद्धिमान्
पत्तिपैदल सिपाहीपत्तीपत्ता
परमितचरमसीमापरिमितमान/मर्यादा/तौल
प्रकृतयथार्थप्राकृतस्वाभाविक एक भाषा
प्रवालमूँगाप्रवारवस्त्र

‘फ’ वर्ण के युग्म शब्द

‘फ’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
फुटअकेला, इकहराफूटखरबूजा-जाति का फल
फणसाँप का फणफनकला, कारीगर

‘ब’ वर्ण के युग्म शब्द

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
बलिबलिदानबलीवीर
बासमहक, गन्धवासनिवास
बहनबहिनवहनढोना
बलताकतवलमेघ
बन्दीकैदीवन्दीभाट, चारण
बातवचनवातहवा
बुराखराबबूराशक्कर
बनबनना, मजदूरीवनजंगल
बहुबहुतबहूपुत्रवधू, ब्याही स्त्री
बारदफावारचोट, दिन
बानआदत, चमकबाणतीर
व्रणघाववर्णरंग, अक्षर
ब्राह्यबाहरीवाहृयवहन के योग्य
बगुलाएक पक्षीबगूलाबवंडर
बाटरास्ता/बटखरावाटहिस्सा
बाजुबिनाबाजूबाँह
बिनाअभावबीनाएक बाजा
बसनकपड़ाव्यसनलत/बुरी आदत
बाईवेश्याबायींबायाँ का स्त्री रूप
बालालड़कीवालाएक प्रत्यय
बदनशरीरवदनमुख/चेहरा

‘भ’ वर्ण के युग्म शब्द

‘भ’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
भंगिलहर, टेढ़ापनभंगीमेहतर, भंग करनेवाला
भिड़बरेंभीड़जनसमूह
भित्तिदीवार, आधारभीतडरा हुआ
भवनमहलभुवनसंसार
भारतीयभारत काभारतीसरस्वती
भोरसबेराविभोरमग्न

‘म’ वर्ण के युग्म शब्द

‘म’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
मनुजमनुष्यमनोजकामदेव
मलगन्दगीमल्लपहलवान, योद्धा
मेघबादलमेधयज्ञ
मांसगोश्तमासमहीना
मूलजड़मूल्यकीमत
मदआनंदमद्यशराब
मणिएक रत्नमणीसाँप
मरीचिकिरणमरीचीसूर्य, चन्द्र
मनुजातमानव-उत्पन्नमनुजादमानव-भक्षी
मौलिचोटी/मस्तकमौलीजिसके सिर पर मुकुट हो
मतनहींमत्तमस्त/धुत्त

‘र, ल’ वर्ण के युग्म शब्द

‘र, ल’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
रंकगरीबरंगवर्ण
रगनसरागलय
रतलीनरतिकामदेव की पत्नी, प्रेम
रोचकरुचनेवालारेचकदस्तावर
रददाँतरद्दखराब
राजराजा/प्रान्तराजरहस्य
रारझगड़ाराँड़विधवा
राइसरदारराईएक तिलहन
रोशनप्रकट/प्रदीप्तरोषणकसौटी/पारा
लवणनमकलवनखेती की कटाई
लुटनालूटा जाना, बरबाद होनालूटनालूट लेना
लक्ष्यउद्देश्यलक्षलाख
लाशशवलास्यप्रेमभाव सूचक

‘व’ वर्ण के युग्म शब्द

‘व’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
वित्तधनवृत्तगोलाकार, छन्द
वादतर्क, विचारवाद्यबाजा
वस्तुचीजवास्तुमकान, इमारत
व्यंगविकलांगव्यंग्यताना, उपालम्भ
वसनकपड़ाव्यसनबुरी आदत
वासनाकामनाबासनासुगंधित करना
व्यंगविकलांगव्यंग्यकटाक्ष/ताना
वरदवर देनेवालाविरदयश
विधायकरचनेवालाविधेयकविधान/कानून
विभातप्रभातविभातिशोभा/सुन्दरता
विराट्बहुत बड़ाविराटमत्स्य जनपद/एक छंद
विस्मृतभूला हुआविस्मितआश्चर्य में पड़ा
बिपिनजंगलविपन्नविपत्तिग्रस्त
विभीतडरा हुआविभीतिडर
विस्तरविस्तृतबिस्तरबिछावन
वरणचुननावरन्बल्कि

‘श’ वर्ण के युग्म शब्द

‘श’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
शुल्कफीस, टैक्सशुक्लउजला
शूरवीरसुरदेवता, लय
शमसंयम, इन्द्रियनिग्रहसमसमान
शर्वशिवसर्वसब
शप्तशाप पाया हुआसप्तसात
शहरनगरसहरसबेरा
शालाघर, मकानसालापति का भाई
शीशाकाँचसीसाएक धातु
श्यामश्रीकृष्ण, कालास्यामएशिया का एक देश
शतीसैकड़ासतीपतिव्रता स्त्री
शय्याबिछावनसज्जासजावट
शानइज्जत, तड़क-भड़कशाणधार तेज करने का पत्थर
शरावमिट्टी का प्यालाशराबमदिरा
शबरातशवलाश
शूकजौशुकसुग्गा
शिखरचोटीशेखरसिर
शास्त्रसैद्धान्तिक विषयशस्त्रहथियार
शरबाणसरतालाब/महाशय
शकलटुकड़ाशक्लचेहरा
शकृतमलसकृतएकबार
शर्मलाजश्रममेहनत
शान्तशन्तियुक्तसान्तअन्तवाला
शप्तिशापसप्तिघोड़ा
श्वकुत्तास्वअपना
शासअनुशासन/स्तुतिसासपति/पत्नी की माँ
शंकरशिवसंकरदोगला/मिश्रित
शारदासरस्वतीसारदासार देनेवाली
शवलचितकबरासबलबलवान्
श्वजनकुत्तास्वजनअपने लोग
शशधरचाँदशशिधरशिव
शिवापार्वती/गीदड़ीसिबाअलावा
शकटबैलगाड़ीशकठमचान
श्वपचचाण्डालस्वपचस्वयं भोजन बनानेवाला
शालीएक प्रकार का धानसालीपत्नी की बहन
शिततेज किया गयाशीतठंडा
शुक्तिसीपसूक्तिअच्छी उक्ति
शूकरसूअरसुकरसहज

‘स’ वर्ण के युग्म शब्द

‘स’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
सरतालाबशरतीर
सूरअंधा, सूर्यशूरवीर
सूतधागासुतबेटा
सन्सालसनपटुआ
समानतरह, बराबरसामानसामग्री
स्वरआवाजस्वर्णसोना
संकरमिश्रित, दोगला, एक काव्यालंकारशंकरमहादेव
सूचिशूचीसूचीविषयक्रम
सुमनफूलसुअनपुत्र
स्वर्गतीसरा लोकसर्गअध्याय
सुखीआनन्दितसखीसहेली
सागरशराब का प्यालासागरसमुद्र
सुधीविद्वान, बुद्धिमानसुधिस्मरण
सिताचीनीसीताजानकी
सापशाप का अपभ्रंशसाँपएक विषैला जन्तु
सासपति या पत्नी की माँसाँसनाक या मुँह से हवा लेना
श्र्वेतउजलास्वेदपसीना
संगसाथसंघसमिति
सन्देहशकसदेहदेह के साथ
स्वक्षसुन्दर आँखस्वच्छसाफ
श्र्वजनकुत्तेस्वजनअपना आदमी
शूकरसूअरसुकरसहज
सखीसहेलीसाखीसाक्षी
सत्रवर्षशत्रुदुश्मन
स्यामएक देशश्यामकृष्ण/काला
सीकरजलकणसीकड़जंजीर
सँवारसजानासंवारआच्छादन
सपत्नीसौतसपत्नीकपत्नी सहित
सवाचौथाईसबासुबह की हवा
सास्त्रअस्त्र के साथसास्रआँसू के साथ
समवेदनासाथ-साथ दुखी होनासंवेदनाअनुभूति
समबलतुल्य बलवालासम्बलपाथेय
सिरमस्तकसीरहल
स्वेदपसीनाश्वेतउजला
सेवबेसन का पकवानसेबएक फल
संततिसंतानसततसदा
स्रवणटपकनाश्रवणसुनना/कान
सुकृतिपुण्यसुकृतिपुण्यवान
संभावनासंदेह/आशासमभावनातुल्यता की भावना
सन्मतिअच्छी बुद्धिसंमतिपरामर्श

‘ह’ वर्ण के युग्म शब्द

‘ह’ वर्ण के युग्म शब्द निम्न प्रकार है:-

युग्म शब्दअर्थयुग्म शब्दअर्थ
हुंकारललकार, गर्जनहुंकारपुकार
हल्शुद्ध व्यंजनहलखेत जोतने का औजार
हरिविष्णुहरीहरे रंग की
हँसीहँसनाहंसीहंसनी
हुतिहवनहूतिबुलावा
हूणएक मंगल जातिहुनमोहर
हुकपीठ का दर्दहूकह्रदय की पीड़ा
हूठाअँगूठाहूँठासाढ़े तीन का पहाड़ा
हाड़हड्डीहारपराजय

युग्म शब्द से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. युग्म शब्द की परिभाषा क्या है?

    हिंदी भाषा के वह शब्द, जिनका उच्चारण आमतौर पर समान होता है, लेकिन उन शब्दों के अर्थ भिन्न होते है, इन्हें ‘युग्म शब्द’ कहलाते है।

  2. युग्म शब्द के कितने भेद है?

    युग्म शब्द के कुल 3 भेद है, जो कि निम्नलिखित है:-
    1. पर्याय या पर्यायवाची शब्द
    2. विपरीतार्थक युग्म शब्द
    3. सार्थक-निरर्थक युग्म शब्द

  3. ‘घर’ शब्द का युग्म शब्द क्या है?

    ‘घर’ शब्द का युग्म शब्द ‘गृह’ है।

  4. ‘घन’ शब्द का युग्म शब्द क्या है?

    ‘धन’ शब्द का युग्म शब्द ‘दौलत’ है।

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *