गणेश चतुर्थी 2023 के लिए स्टेटस

Ganesh Chaturthi Status in Hindi

गणेश चतुर्थी 2023 के लिए स्टेटस : Ganesh Chaturthi Status 2023 in Hindi For WhatsApp & Facebook:- आज के इस लेख में हमनें ‘Happy Ganesh Chaturthi Status 2023 in Hindi’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

यदि आप Ganesh Chaturthi Status 2023 in Hindi से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-

Ganesh Chaturthi Status 2023 in Hindi For WhatsApp & Facebook

गणेश चतुर्थी का त्यौहार हिंदू धर्म में काफ़ी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह त्यौहार पूरे 10 दिनों तक चलता है। इस त्यौहार में भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है।

हिंदू देवी-देवताओं में गणेश जी का स्थान बहुत उच्च माना जाता है। मान्यता है कि जब भी घर में कोई शुभ कार्य करना होता है तो सबसे पहले गणेश जी को ही आमंत्रित किया जाता है।

सनातन धर्म में यदि किसी को विवाह करना होता है तो सबसे पहला बुलावा भगवान गणेश को भेजा जाता है। उसके बाद ही अन्य देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया जाता है।

भगवान गणेश को सभी दुखों का हरण करने वाला माना जाता है। एक कथा के अनुसार जब वेदव्यास जी को महाभारत लिखनी थी, तो वह भगवान गणेश जी के पास गए।

तब गणेश जी ने उनके समक्ष एक शर्त रखी कि जब तक आप बोलते रहेंगे, तब तक मैं लिखता रहूंगा और जैसे ही आपने बोलना बंद किया, वैसे ही मैं इसे छोड़कर वापस चला जाऊँगा।

तब वेदव्यास जी पूरे 10 दिनों तक लगातार बोलते रहे और गणेश जी लगातार लिखते रहे। मध्य में एक बार उनकी कलम टूट गई तो उन्होंने अपने दाँत को तोड़कर उसे ही अपनी क़लम बना दी।

इसलिए उन्हें एकदंत के नाम से भी जाना जाता है। तब अंतिम दिन वह धुल से सने होने के कारण नदी में नहाने चले गए। तभी से उनकी प्रतिमा को जल में प्रवाहित कर दिया जाता है।

इस त्यौहार में भगवान गणेश जी की पूजा बड़े ही धूमधाम से की जाती है। माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा करने से उनके द्वारा भक्तों के सभी कष्टों का हरण कर सम्पूर्ण घर को ख़ुशहाली से भर दिया जाता है।

इस त्यौहार में सभी ऑनलाइन स्टेटस लगाना बहुत पसंद करते है। इसलिए हम आपके लिए गणेश चतुर्थी 2023 के लिए कुछ स्टेटस चुनकर लाए है।

गणेश चतुर्थी के इन स्टेटस को आप अपने परिवारजनों और मित्रों को भेजकर अपने त्यौहार को और अधिक खुशनुमा बना सकते है।

Ganesh Chaturthi 2023 Status in Hindi for WhatsApp & Facebook


(1)

पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(2)

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(3)

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं !!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(4)

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेशा के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(5)

सुख-सम्पति मिले, मिले ख़ुशी-शांति अपार,
आपका जीना सफ़ल हो, जब आप आएँ गणेश जी के द्वार!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(6)

गज का आनन है आपका
मूषक है सवारी
मोदक है सर्वप्रिय आपको
जाने दुनियाँ सारी।।
वेदप्रकाश वेदांत
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(7)

गणपति जी का सर पे हाथ हो, हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा, करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(8)

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम।
हर काम में सफलता मिले,
जीवन में न आए कोई गम।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(9)

यह गणेश चतुर्थी आपके
जीवन में सौभाग्य और सुख समृद्धि लाएं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(10)

भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में ना आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(11)

गणेश जी आपको नूर दें
खुशियां आपको संपूर्ण दें
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
और गणेश जी आपको सुख संपत्ति भरपूर दें
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(12)

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(13)

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई के साथ,
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आयी है,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें साथ लेकर आयी है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(14)

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं खुशी आपके लिए तरसे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(15)

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो
भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(16)

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है,
जो भी जाता है, गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(17)

आपका और खुशियों का जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर एक की जुबान पर बात हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(18)

चलो खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

(19)

गर्व से ढोल बजाते है और बप्पा को भी नचाते है..
इसलिए तो कहता हूँ, गणपति बप्पा मोरया!!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

share whatsapp

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान कि गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (2 votes)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *