एमडीएच मसाला कंपनी का मालिक कौन है? पूरी जानकारी

एमडीएच मसाला कंपनी का मालिक कौन है? : MDH Owner Name in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘एमडीएच मसाला कंपनी का मालिक कौन है?’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।
यदि आप एमडीएच मसाला कंपनी का मालिक कौन है? से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-
एमडीएच मसाला कंपनी का मालिक कौन है? : MDH Owner Name in Hindi
भारत देश में खानपान में अनेकों मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। खानपान के शौक़ीन लोगों को खाने में मसाले काफी पसंद होते है।
जब कभी भी भारत में मसालों की बात होती है, तो सभी की जुबां पर MDH का नाम सबसे पहले आता है। इस लेख में हमनें आपके साथ MDH मसाला कंपनी के मालिक से संबंधित जानकारी प्रदान की है।
भारत में ‘MDH’ मसालों की सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी ने भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में भारत के मसालों को पहुँचाया है। MDH मसाला कंपनी के मालिक का नाम ‘धर्मपाल गुलाटी’ है।
इनका जन्म सियालकोट में हुआ था, जो कि वर्तमान में पाकिस्तान में स्थित है। इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत दिल्ली के करोलबाग से की थी, जो आज मसालों के क्षेत्र में विश्व की चर्चित कंपनी है।
भारत सरकार द्वारा ‘धर्मपाल गुलाटी’ को पद्म-भूषण से सम्मानित किया गया था। इनका निधन 3 दिसंबर 2020 को हुआ था। इन्हें भारत में ‘मसाला किंग’ के नाम से भी जाना जाता है। MDH मसाला कंपनी का पूरा नाम ‘महाशय दी हट्टी’ है।
MDH मसाला कंपनी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
-
MDH मसाला कंपनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
MDH मसाला कंपनी का मुख्यालय “9/44, Kirti Nagar, New Delhi, Delhi , 110015” में स्थित है।
-
MDH मसाला कंपनी का मालिक कौन है?
MDH मसाला कंपनी के पूर्व-मालिक धर्मपाल गुलाटी (Dharmpal Gulati) थे। वर्तमान में इस कंपनी के मालिक राजीव गुलाटी (Rajeev Gulati) है।
-
MDH मसाला कंपनी का ब्रांड अम्बेसडर कौन है?
MDH मसाला कंपनी का ब्रांड अम्बेसडर धर्मपाल गुलाटी (Dharmpal Gulati) है।
-
MDH मसाला कंपनी का सीईओ कौन है?
टी-सीरीज कंपनी का सीईओ राजीव गुलाटी (Rajeev Gulati) है।
अंतिम शब्द
अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।