रक्षा बंधन 2023 पर भाई के लिए सुविचार

रक्षा बंधन 2023 पर भाई के लिए सुविचार : Happy Raksha Bandhan Quotes for Brother 2023 in Hindi For WhatsApp & Facebook:- आज के इस लेख में हमनें ‘Raksha Bandhan Quotes for Brother 2023’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।
यदि आप Raksha Bandhan Quotes for Brother 2023 से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-
रक्षा बंधन 2023 पर भाई के लिए सुविचार : Raksha Bandhan Quotes for Brother 2023 in Hindi
भाई व बहन का रिश्ता बहुत ही पवित्र व मजबूत होता है। रक्षाबंधन का त्यौहार इस रिश्ते को और मजबूत बनाता है। एक बहन के लिए उसका भाई उसकी जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण होता है।
एक बहन के लिए उसका भाई एक बहुत अच्छा मित्र व साथी होता है। एक बहन अपने भाई को परेशान करने का कोई मौका नही छोड़ती है, लेकिन जब भी भाई किसी भी परेशानी में होता है, तो बहन हमेशा उसके साथ रहती है।
भाई व बहन का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है। जिस रिश्ते को बहन राखी बांधकर संजोकर रखती है। भाई व बहन हर समय आपस मे लड़ते रहते है, लेकिन जब भी कोई एक परेशानी में होता है, तो दूसरा उसका साथ देता है।
चाहे पापा की मार हो या विद्यालय की लड़ाई, एक भाई अपनी बहन से सभी के लिए मदद मांगता है। यह रिश्ता सभी रिश्तों में सबसे अलग व पवित्र है।
यदि आप एक बहन है और अपने भाई से दूर है या फिर आप उन्हें सुविचारों के माध्यम से रक्षाबंधन की बधाई देना चाहते है, तो हम आपके लिए भाई को शुभकामनाएं देने के लिए सुविचार लेकर आए है।
Raksha Bandhan Quotes for Brother 2023 in Hindi
(1)
हमें दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद करना।
(2)
राखी के साथ बहना ने प्यार भेजा है,
रक्षा के सूत्र में ढेर सारा आशीर्वाद भेजा है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
(3)
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से…
चांदनी भी देखकर तेरा मुख मुस्कुराती है।
पाना तुम अपनी मंज़िलों को और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है।
हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई!
(4)
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार की पवित्र धुँआ है राखी।
राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
(5)
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार!
Happy Raksha Bandhan 2023!
(6)
छोटी बहन को रोज़ डाँटता भाई है,
सिर्फ उसे ऊँचा उठाने के लिए,
कुछ बनाने के लिए।
Happy Raksha Bandhan 2023!
(7)
सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की
आज कि आप सदा खुश रहो।
Happy Raksha Bandhan 2023!
(8)
रिश्ता हम भाई-बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हँसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।
Happy Raksha Bandhan 2023!
(9)
हर साल बंधती है राखी भाई के
कभी नहीं रहती कलाई सूनी,
दुआ है मेरी भगवान से कि
तरक्की हो तुम्हारी दिन दुगनी रात चौगुनी।
राखी के त्यौहार की बधाई हो!
(10)
सावन की रिमझिम फुहार में,
रक्षाबंधन के त्यौहार में,
भाई-बहन की मीठी सी तकरार में,
खूब प्यार और स्नेह मिले मेरे भाई को इस संसार में,
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan 2023!
अंतिम शब्द
अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान कि गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।