भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन 2023 के लिए शायरियां

भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन 2023 के लिए शायरियां : Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi [2023] For WhatsApp & Facebook:- आज के इस लेख में हमनें ‘Raksha Bandhan Shayari 2023 in Hindi’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।
यदि आप Raksha Bandhan Shayari 2023 in Hindi से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-
Raksha Bandhan Shayari in Hindi [2023] : Happy Rakhi Shayari in Hindi
रक्षाबंधन भाई-बहन का त्यौहार है। इस दिन एक बहन अपने भाई के हाथ पर एक रक्षासूत्र बांधकर उससे रक्षा का वादा लेती है, जिसके बदले में भाई उसे कुछ उपहार देता है।
रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाई और बहन एक-दूसरे से मिलने जाते है। इस दिन दोनों अपने मन के सभी मनमुटावों को भूलकर एक साथ इस त्यौहार को मनाते है।
इस वर्ष 2023 में रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। वैसे तो भारत जैसे देश मे जहाँ रिश्तों को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है, वहाँ भाई-बहनों का प्यार कोई एक दिन का मोहताज नही है।
लेकिन, रक्षाबंधन के त्यौहार का धार्मिक महत्व बहुत अधिक होने की वजह से इस दिन का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है। इस त्यौहार को हिन्दू धर्म में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
वर्तमान सोशल मीडिया के युग में लोग दूर बैठे अपने भाई-बहनों को भी रक्षाबंधन के त्यौहार की शुभकामनाएं भेज सकते है।
हम सभी को शायरियां बहुत पसंद होती है और जब बात शायरी के द्वारा अपने भाई-बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देने की हो, तो सोने पर सुहागा वाली बात होती है।
इसलिए, आज हम आप सभी के लिए कुछ शायरियां लेकर आए है। जिनके आप अपने भाई-बहन को भेजकर उनसे दिल से जुड़ सकते है।
राखी पर कुछ शानदार शायरियां : Best Happy Raksha Bandhan Shayari 2023 in Hindi
(1)
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।
(2)
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।
(3)
कितने दिनों के बाद
सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है,
सब भाई-बहनों को मुबारक हो
जो ये राखी का त्यौहार आया है।
(4)
रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन,
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ!
(5)
सब से अलग हैं भैया मेरा,सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।
(6)
आज फिर एक बहन तरसती देखी
मेने राखी बांधने भाई को
कर्ज़दार हूँ बॉर्डर पे खड़े
उस भाई का जिसके चलते लिख पा रहा हूँ
रक्षा बंधन की बधाई हो।
(7)
रक्षाबन्धन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की
बौछार है,और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई
-बहन का प्यार है रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
(8)
आज का दिन बहुत ख़ास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
HAPPY RAKSHA BANDHAN 2023!
(9)
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने क लिए
तुम मुझे कुछ तो कमिशन दो!
(10)
याद है हमे हमारा वो बचपन
वो लड़ना झगड़ना और मना लेना
यही होता भाई बहन का प्यार
और इसी प्यार को बढ़ाने आया है
रक्षा बंधन का त्यौहार!
(11)
राखी का त्यौहार है
हर तरफ खुशियों की बौंछार है
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है
Happy Raksha Bandhan 2023!
(12)
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है
हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई!
(13)
चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो!
(14)
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है।
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan 2023!
(15)
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना,
ये रिश्ता हैं प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा..!!
(16)
थाली में सजाकर दीपक, रोली, चंदन,
बहन कर रही है भाई का अभिनन्दन,
प्यार के धागे से बांधने भाई की कलाई,
बहन आई देने भाई को राखी की बधाई।
(17)
गुड्डे गुड़ियों के खेल कहां, कहां बचपन के वो मेले हैं,
हम दोनों अब बड़े हो गए बहन, कभी साथ में खेले हैं,
राखी का त्योहार आकर मुझे बचपन की याद दिलाता है,
जो साथ बीते वही लम्हे हैं, बाकी सब जीवन के झमेले हैं।
हैप्पी रक्षा बंधन!
(18)
त्योहारों का त्यौहार, राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई बहन का प्यार।
(19)
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।
(20)
ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।
यें भी पढ़ें:-
अंतिम शब्द
अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान कि गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।