3500+ स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ व पूरा मतलब जानें

Swapna Phal and Swapna Vichar in Hindi

3501+ Amazing स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ व् पूरा मतलब जानें:- क्या आपको नींद में सपने दिखाई देते हैं?

अगर आपको नींद में सपने दिखाई देते है तो, आपको पता होना चाहिए कि आखिर इन सपनों का मतलब क्या है? और ये सपने हमें दिखाई क्यों देते है?

आख़िर इन सभी के पीछे कारण क्या है? ऐसे ही कुछ आपके सवालों के जवाब आपको यहाँ पर प्राप्त होंगे, इसलिए आपसे अनुरोध है कि, कृपया इस लेख को पूरा पढ़े।

इस लेख में आपको अपने सपनो के बारे सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी। तो चलिए शुरू करते है:- Swapna Phal in Hindi

यें भी पढ़ें:-

रक्षा बंधन 2022

स्वतंत्रता दिवस 2022

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022

अनुक्रम दिखाएँ

स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) क्या है?

नींद के समय जब हमें सपने दिखाई देते है और हमें उस सपने में जो कुछ भी दिखाई देता है, ज्योतिष विद्या में उसको ही स्वप्न फल (Swapna Phal) कहा जाता है।

स्वप्न ज्योतिष के अनुसार स्वप्न हमें भविष्य में घटने वाली घटनाओं का संकेत पहले ही दे देते है। आपको बता दें कि, ज्योतिष शास्त्र में स्वप्न फल और स्वप्न विचार की विस्तृत विवेचना का वर्णन किया गया है।

स्वप्न फल (Swapna Phal) प्राप्त करने की अवधि व समय

रात्रि में नींद के समय हमें प्रत्येक स्वप्न अलग-अलग समय काल में दिखाई देता है। प्रत्येक स्वप्न के अलग-अलग समय काल में दिखाई देने के कारण सामान्यतः हम उस स्वप्न का फल ज्ञात नही कर पाते है।

लेकिन, आपको बता दूँ कि, मत्स्य पुराण के 242वें अध्याय के अनुसार स्वप्न फल का निश्चित समयकाल बताया गया है।

उसके अनुसार आप भी अपना स्वप्न फल बहुत ही आसानी से जान सकते है। स्वप्न फल प्राप्त करने की अवधि व समय की सारणी नीचे दी गई है:-

  1. रात्रि के प्रथम पहर में दिखाई देने वाले स्वप्न का फल एक वर्ष की अवधि व समय अंतराल में प्राप्त होता है।
  2. रात्रि के द्वितीय पहर में दिखाई देने वाले स्वप्न का फल छः माह की अवधि व समय अंतराल में प्राप्त होता है।
  3. रात्रि के प्रथम पहर में दिखाई देने वाले स्वप्न का फल तीन माह की अवधि व समय अंतराल में प्राप्त है।
  4. रात्रि के प्रथम पहर में दिखाई देने वाले स्वप्न का फल एक माह की अवधि व समय अंतराल में प्राप्त होता है।
  5. सूर्यास्त के समय में दिखाई देने वाले स्वप्न का फल  सिर्फ 10 दिन की अवधि व समय अंतराल में ही प्राप्त हो जाता है।

3501+ स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

यहाँ नीचे आपको सभी प्रकार के स्वप्न फलों व स्वप्न विचारों को उनके अर्थ व् मतलब सहित समझाया गया है।

‘अ’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
अखरोट देखनाभरपुर भोजन तथा धन वृद्धि
अनाज देखनाचिंता
मीठा अनार खानाधन
अजनबी मिलनाअनिष्ट की पूर्व सूचना
अजवाइन खानास्वस्थ्य लाभ
अध्यापक देखनासफलता
अँधेरा देखनाविपत्ति
अँधा देखनाकार्य में रूकावट
अप्सरा देखनाधन और मान-सम्मान की प्राप्ति
सपने में अर्थी देखनाधन लाभ
अमरुद खानाधन प्राप्ति
अनानास खानापहले परेशानी फिर राहत
अदरक खानामान-सम्मान
अनार के पत्ते खानाशादी शीघ्र
अमलतास के फूलपीलिया या कोढ़ का रोग
अरहर देखनाशुभ
अरहर खानापेट में दर्द
अरबी देखनासर दर्द या पेट दर्द
अलमारी बंद देखनाधन प्राप्ति
अलमारी खुली देखनाधन हानि
अंगूर खानास्वस्थ्य लाभ
अंग रक्षक देखनाचोट लगने का खतरा
अपने को आकाश में उड़ते देखनासफलता प्राप्त
अपने पर दूसरौ का हमला देखनालम्बी उम्र
अंग कटे देखनास्वास्थ्य लाभ
अंग दान करनाउज्जवल भविष्य तथा पुरस्कार मिलना
अंगुली काटनापरिवार में क्लेश
अंगूठा चूसनापारवारिक सम्पति में विवाद
अन्त्येष्टि देखनापरिवार में मांगलिक कार्य
अस्थि देखनासंकट टलना
अंजन देखनानेत्र रोग
अपने आप को अकेला देखनालम्बी यात्रा
अख़बार पढ़ना, खरीदनावाद विवाद
अचार खाना, बनानासिर दर्द तथा पेट दर्द
अट्हास करनादुखद समाचार
अध्यक्ष बननामान हानि
अध्यन करनाअसफलता
अपहरण देखनालम्बी उम्र
अभिमान करनाअपमान
अध्र्चन्द्र देखनाऔरत से सहयोग
अमावस्या होनादुःख संकट से छुटकारा
अगरबत्ती देखनाधार्मिक अनुष्ठान
अगरबत्ती जलती देखनादुर्घटना
अगरबत्ती अर्पित करनाशुभ
अपठनीय अक्षर पढनादुखद समाचार
अंगीठी जलती देखनाअशुभ
अंगीठी बुझी देखनाशुभ
अजीब वस्तु देखनाप्रियजन के आने की सूचना
अजगर देखनाशुभ
अस्त्र देखनासंकट से रक्षा
अंगारों पर चलनाशारीरिक कष्ट
अंक देखना समअशुभ
अंक देखना विषमशुभ
अस्त्र से स्वयं को कटा देखनाशीघ्र कष्ट
अपने दांत गिरते देखनाबंधू बांधव को कष्ट
आंसू देखनापरिवार में मंगल कार्य
आवाज सुननाअछा समय आने वाला
आंधी देखनासंकट से छुटकारा
आंधी में गिरनासफलता

‘आ’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फलअर्थ
आइना देखनाइच्छापूर्ति तथा अछा दोस्त
आइना में अपना मुहं देखनानौकरी में परेशानी तथा पत्नी में परेशानी
आसमान देखनाऊंचा पद प्राप्त
आसमान में स्वयं को देखनाअच्छी यात्रा
आसमान में स्वयं को गिरते देखनाव्यापार में हानि
आग देखनागलत तरीके से धन की प्राप्ति
आग जला कर भोजन बनानाधन लाभ तथा नौकरी में तरक्की
आग से कपडा जलनाअनेक दुख मिले तथा आँखों का रोग
आजाद होते देखनाअनेक चिन्ताओ से मुक्ति
आलू देखनाभरपूर भोजन
आंवला देखनामनोकामना पूर्ण न होना
आंवला खाते देखनामनोकामना पूर्ण होना
आरू देखनाप्रसनता की प्राप्ति
आक देखनाशारारिक कष्ट
आम खाते देखनाधन और संतान का सुख
आलिंगन देखना पुरुष का औरत सेकाम सुख की प्राप्ति
आलिंगन देखना औरत का पुरुष सेपति से बेवफाई
आलिंगन देखना पुरुष का पुरुष सेशत्रुता बढ़ना
आलिंगन देखना औरत का औरत सेधन प्राप्ति
आत्महत्या करना या देखनालम्बी आयु
आवारागर्दी करनाधन लाभ तथा नौकरी प्राप्ति
आँचल देखनाप्रतियोगिता में विजय
आँचल से आंसू पोछनाअच्छा समय
आँचल में मुँह छिपानामान समान की प्राप्ति
आरा चलता हुआ देखनासंकट शीघ्र समाप्त
आरा रूका हुआ देखनानए संकट
आवेदन करना या लिखनालम्बी यात्रा
आश्रम देखनाव्यापार में घाटा
आट्टा देखनाकार्य पूर्ण
आइसक्रीम खानासुख शांति

‘इ, ई’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
इमली खाते देखनाऔरत के लिए शुभ तथा पुरुष के लिए अशुभ
इडली साम्भर खाते देखनासभी से सहयोग
इष्ट देव की मूर्ति चोरी होनामृत्युतुल्य कष्ट
इश्तहार पढनाधोखा तथा चोरी
इत्र लगानाअछे फल की प्राप्ति तथा मान-सम्मान में वृद्धि
इमारत देखनामान-सम्मान तथा धन लाभ
इंजन चलता देखनायात्रा तथा शत्रु से सावधान
इन्द्रधनुष देखनासंकट तथा धन हानि
इक्का देखना हुकम कादुःख व् निराशा
इक्का देखना ईंट काकष्टकारक स्तिथि
इक्का देखना पान कापारवारिक क्लेश
इक्का देखना चिड़ी कागृह क्लेश तथा अतिथि आगमन
ईंट देखनाकष्ट

‘उ’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
उजाड़ देखनादूर स्थान की यात्रा
उस्तरा प्रयोग करनायात्रा में धन लाभ
उपवन देखनाबीमारी
उदघाटन देखनाअशुभ
उदास देखनाशुभ समाचार
उधार लेना या देनाधन लाभ
स्वयं को उड़ते देखनागंभीर दुर्घटना
उछलते देखनादुखद समाचार
उल्लू देखनादुख
उबासी लेनादुःख
उल्टे कपडे पहननाअपमान
उजाला देखनाभविष्य में सफलता
उजले कपडे देखनाइज्जत तथा विवाह
उठना और गिरनासंघर्ष
उलझे बाल या धागे देखनापरेशानियां
उस्तरा देखनाधन हानि तथा चोरी का भय

‘ऊ, औ, ऐ’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
ऊंघनाधन हानि तथा चोरी का भय
ऊंचाई पर अपने को देखनाअपमान
ऊन देखनाधन लाभ
ऊंचे पहाड़ देखनाकाफी मेहनत के बाद कार्य सिद्ध होना
ऊंचे वृक्ष देखनामनोकामना पूरी होने में समय लगना
औषधी देखनागलत संगति
ऐनक लगते देखनाविद्या तथा ख़ुशी इज्जत

‘क’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
कब्र खोदनाधन तथा मकान
कत्ल करना स्वयं काअच्छा सपना तथा बुरे काम से बचे
कद अपना छोटा देखनाअपमान सहना तथा परेशानी उठाना
कद अपना बड़ा देखनाभारी संकट
कसम खाते देखनासंतान का दुःख भोगना
कलम देखनाविद्या धन की प्राप्ति
कर्जा देनाखुशहाली
कर्जा लेनाव्यापार में हानि
कला कृतिया देखनामान-समान
कपूर देखनाव्यापार में लाभ
कबाडी देखनाअच्छे दिनों की शुरूआत
कबूतर देखनाप्रेमिका से मिलना
कबूतरों का झुंडशुभ समाचार
कमल का फूलज्ञान की प्राप्ति
कपास देखनासुख समृधि
कंगन देखनाअपमान
कदू देखनापेट दर्द
कन्या देखनाधन वृद्धि
कफन देखनालम्बी उम्र
कली देखनास्वास्थ्य खराब
कछुआ देखनाशुभ समाचार
कलश देखनासफलता
कम्बल देखनाबीमारी
कपडा धोनापहले रूकावट तथा फिर लाभ
कटा सिर देखनाशर्मिंदगी
कब्रिस्तान देखनानिराशा
कंघी देखनाचोट लगना तथा दांत या कान में दर्द
कसरतबीमारी
काली आँखे देखनाव्यापार में लाभ
काला रंग देखनाशुभ फल
काजू खानानया व्यापार शुरू
कान देखनाशुभ समाचार
कान साफ करनाअच्छी बातो का ज्ञान
काउंटर देखनालेने देने में लाभ
कारखाना देखनादुर्घटना में फसने की सूचना
काली बिल्ली देखनालाभ
कुंडल पहने देखनासंकट
कुबडा देखनाकार्य में विघ्न
कुमकुम देखनाकार्य में सफलता
कुल्हाडी देखनापरिश्रम अधिक तथा लाभ कम
कुत्ता भोंकनालोगो द्वारा मजाक उड़ना
कुत्ता झपटनाशत्रु की हार
कुर्सी खाली देखनानौकरी
कूड़े का ढेर देखनाकठिनाई के बाद धन
किला देखनाख़ुशी
कील देखना/ठोकनापरिवार में बटवारा
केश संवारनातीर्थ यात्रा
केला खाना/देखनाख़ुशी
केक देखनाअच्छी वस्तु
कैमरा देखनाअपने भेद छिपा कर रखे
कोढ़ी देखनाधन का लाभ
कोहरासंकट समाप्त
कोठी देखनादुःख
कोयल देखना/सुननाशुभ समाचार
कोया देखनाशुभ संकेत
किसी ऊंचे स्थान से कूदनाअसफलता
कंकाल देखनाउम्र बढने का संकेत
कंकाल देखनाउम्र बढने का संकेत
कद लम्बा देखनामृत्युतुल्य कष्ट
कद घटनाअपमान
कटोरा देखनाबनते काम बिगढ़ना
कनस्तर खाली देखनाशुभ
कनस्तर भरा देखनाअशुभ
कमंडल देखनापरिवार के किसी सदस्य से वियोग
करवा चौथऔरत देखे तो आजीवन सधवा तथा पुरुष देखे तो धन धान्य संपूरण
कागज कोराशुभ
कुर्सी पर स्वयं को बैठे देखनानया पद तथा पदोन्नति
कुर्सी पर अन्य को बैठे देखनाअपमान
कब्र खोदनामकान का निर्माण
कपूर देखनाव्यापार नौकरी में लाभ
कबूतर देखनाप्रेमिका से मिलन
कपडा बेचते देखनाव्यापार में लाभ
कपडे पर खून के दागव्यर्थ बदनामी
कछुआ देखनाधन आशा से अधिक मिलना
कमल ककडी देखनासात्विक भोजन में आनंद तथा ख़ुशी
कपास देखनासुख तथा समृद्धि घर
करी खानाविधवा से विवाह तथा विधुर से विवाह
कृपाणधार्मिक कार्य पूर्ण
कान देखनाशुभ समाचार
कान कट जानाअपनों से वियोग
काला कुत्ता देखनाकार्य मे सफलता
काउंटर देखनालेन देन में लाभ
काली बिल्ली देखनाशुभ समाचार
काना व्यक्ति देखनाअनकूल समय नहीं
कीडा देखनाशक्ति का प्रतीक
कुम्हार देखनाशुभ समाचार
केतली देखनादांपत्य जीवन में शांति
केला देखना या खानाशुभ समाचार
कैंचीअकारण किसी से वाद-विवाद
कोठी देखनादुःख
कोयला देखनाप्रेम के जाल में फँस कर दुःख
कुरानसुख शांति की भावना

‘ख’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
खरोंच लगनाशरीर स्वस्थ
खटमल देखनाजीवन में संघर्ष
खटमल मारनाकठिनाई से छुटकारा
खरबूजा देखनासफलता
ख़त पढ़नाशुभ समाचार
खरगोश देखनाऔरत से बेवफाई
खलिहान देखनासम्मान
खटाई खानाधन हानि
खाली खाट देखनाबीमार पड़ने की सूचना
खाली बर्तन देखनाकाम में हानि
खिलखिलानादुखद समाचार
खिल्ली उडानालोगो से निराशा
खिलौना देखनाआँखों को सुख
खुजली होनारोग से छुटकारा
ख़ुशी देखनापरेशानी
खुशबू लगानासम्मान
खून खराबासौभाग्य
खून देखनाधन
खून की वर्षा देखनादेश में अकाल
खून में लोटनाधन-सम्पति प्राप्त
खेल कूद में भाग लेनाभाग्यौनात्ति
खेत देखनायात्रा तथा विद्या व् धन की वृद्धि
खेत काटते देखनापत्नी से मन मुटाव
खोपडी देखनाबौधिक कार्यो में सफलता

‘ग’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
गधा देखनाप्यार
गधा लदा हुआ देखनाव्यापार में लाभ
गधे की चीख सुननादुख
गधे की सवारी करनाशुभ समाचार
गाय देखनाधन लाभ
गाय या बैल पीले रंग की देखनामहामारी आने के लक्षण
गरम पानी देखनाबुखार या अन्य बीमारी
गंजा सिर देखनापरीक्षा में पास तथा सम्मान
गली (सुनसान) देखनालाभ
गली (भीड़) देखनामृत्यु का समाचार
गवाही देनाअपराध में फंसना
गमला (खाली) देखनाझंझट
गमला (फूल खिले) देखनाशुभ
गलीचा देखना या उस पर बैठनाशोक में शामिल होना
ग्वाला/ग्वालिन देखनाशुभ फल
गाजर देखनाफसल अच्छी
गाड़ी देखनायात्रा सार्थक
गालिया देते देखनाबदनामी
गायत्री पाठ करनादुर्लभ स्वप्न मान-सम्मान
गिलास देखनाघरेलू खर्चो में कमी
गिनती करनाकाम में हानि
गिरगिट देखनाझगडे में फसने का संकेत
गिलहरी देखनाबहुत शुभ
गीदढ़ देखनाशत्रु से भय
गीली वस्तु देखनालम्बी बीमारी आने के संकेत
गीता देखनादुर्लभ समय
गुलाब देखनासम्मान में वृद्धि
गुढ खानासफलता
गुडिया देखनाजल्दी विवाह का संकेत
गुठली खाना या फेंकनाकाफी धन आने की सूचना
गेंहू देखनाकाफी मेहनत कर के कमाई
गेंद देखनापरेशानी
गेंदे का फूल देखनामानसिक अशांति
गेरुआ वस्त्र देखनासमय शुभ
गीताकष्ट दूर
ग्रन्थ साहिबधार्मिक कार्यो में रूचि

‘घ’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
घडी देखनायात्रा पर जाना
घडी गुम हो जानायात्रा का कार्यकर्म स्थगित होना
घर देखना (सजा हुआ )संपत्ति में हानि
घर देखना (खंडहर)संपत्ति में लाभ
घर में किसी और का प्रवेश देखनाशत्रु पर विजय
घर में आग देखनासरकार से लाभ
घर सोने का देखनाघर में आग लगने का संकेत
घर लोहे का देखनामान-सम्मान
घडा भरा देखनाधन लाभ
घंटे की आवाज़ सुननाचोरी होने का संकेत
घंटाघर देखनाअशुभ समाचार
घाट देखनातीर्थ यात्रा पर जाने का संकेत
घायल देखनासंकट से छुटकारा
घास देखनालाभ होगा
घी देखनाधन-दौलत
घुटने टेकनावाद विवाद में सफलता
घुंघरू की आवाज सुननामान-सम्मान
घूंघट देखनानया व्यापार शुरू
घोड़ा सजा हुआ देखनाकार्य में हानि
घोड़ा काला देखनामान सम्मान
घोड़ा या हाथी पर चढ़नाउन्नत्ति

‘च’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
चलता पहिया देखनाकारोबार में उन्नत्ति
चप्पल पहननायात्रा पर जाना
चक्की देखनामान सम्मान
चमड़ा देखनादुःख
चबूतरा देखनामान-सम्मान
चट्टान देखना (काली)शुभ
चट्टान देखना (सफेद)अशुभ
चपत मारनाधन हानि
चपत खानाशुभ फल की प्राप्ति
चर्बी देखनाआग लगने का संकेत
चलना जमीन परनया रोजगार
चलना पानी परकारोबार में हानि
चलना आसमान परबीमारी आने का संकेत
चन्द्र ग्रहण देखनासभी कार्य बिगड़े
चमगादर उड़ता देखनालम्बी यात्रा
चमगादड़ लटका देखनाअशुभ संकेत
चम्मच देखनानजदीकी व्यक्ति धोखा
चप्पल देखनायात्रा पर जाना
चटनी खानादुखो में वृद्धि
चरखा चलानामशीनरी खराब
चश्मा खोनाचोरी के संकेत
चांदी के बर्तन में दूध पीनासंम्पत्ति में वृद्धि
चारपाई देखनाहानि
चादर शरीर पर लपेटनागृह क्लेश
चादर मैली देखनाधन लाभ
चादर समेट कर रखनाचोरी होने का संकेत
चंचल आँखे देखनाबीमारी आने की सूचना
चांदी का सामान देखनागृह क्लेश
चोकलेट खानाअच्छा समय
चाय देखनाधन वृद्धि
चावल देखनाकठिनाई से धन
चाकू देखनाअंत में विजय
चित्र देखनापुराने मित्र से मिलन
चिड़िया देखनामेहमान आने का संकेत
चींटी देखनाधन लाभ
चींटिया बहुत अधिक देखनापरेशानी
चील देखनाबदनामी
चींटी मारनातुंरत सफलता
चुम्बन लेनाआर्थिक समृधि
चुम्बन देनामित्रता
चुटकी काटनापरिवार में कलेश
चुंगी देनाचलते काम में रूकावट
चुंगी लेनाआर्थिक लाभ
चुड़ैल देखनाधन हानि
चूहा देखनाऔरत से धोखा
चूहा फंसा देखनाशरीर को कष्ट
चूहा चूहे दानी से निकलते देखनाकष्ट से मुक्ति
चूहा मरा देखनाधन लाभ
चूहा मारनाधन हानि
चूडिया तोड़नापति दीर्घायु (औरत के लिए)
चूडिया (सफेद) देखनाधन लाभ
चूल्हा देखनाउत्तम भोजन प्राप्त
चूरन खानाबीमारी में लाभ
चेचक निकलनाधन की प्राप्ति
चोर पकड़नाधन आने की सूचना
चोटी पर स्वयं को देखनाहानि
चौराहा देखनायात्रा में सफलता
चौकीदार देखनाअचानक धन
चौथ का चाँद देखनाबहुत अशुभ

‘छ’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
छत देखनामकान
छड़ी देखनासंतान से लाभ
छतरी लगाकर चलनामुसीबतों से छुटकारा
छत्र देखनाराज दरबार में सम्मान
छलनी देखनाव्यापार में हानि
छल्ला पहननाशिक्षा में वृद्धि
छलांग लगानाअसफलता हाथ
छम छम की आवाज़ आनामेहमान
छाज देखनासम्मान
छाछ पीनाधन लाभ
छापाखाना देखनाधन लाभ
छात्रो का समूह देखनाशिक्षा में लाभ
छिपकली देखनादुश्मन से कष्ट
छिपकली देखनादुश्मन से कष्ट
छींक आनाअशुभ लक्षण
छुआरा खानाधन लाभ
छुरा देखनादुश्मन से भय
छोटे बच्चे देखनाइच्छा पूरी

‘ज’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
जमघट देखनाकार्य की प्रशंसा
जयकार सुननासंकट में पड़ना
जलनामान सम्मान की प्राप्ति
ज्योतिष देखनासंतान को कष्ट
जटाधारी साधु देखनाशुभ लक्षण
जहाज देखनादुर्घटना में फंसने का सूचक
जंजीर देखनाइल्जाम
जंजीर में जकडे देखनासमस्याओ से छुटकारा
जल देखनासंकट
जड़े देखनाशुभ
ज्वालामुखी देखनास्थान परिवर्तन
जमीन खोदनाकठिनाई से लाभ
जंगल देखनाकष्ट दूर
जलेबी खानासुख-सुविधा
जलता घर देखनाबीमारी परेशानी
जलता मुर्दा देखनाशुभ समाचार
जादू देखना या करनाधन हानि
जाल देखना (मकडी का)शुभ लक्षण
जाल देखना (मछली का)संकट का संकेत
जामुन खाना या देखनायात्रा पर जाना
जलूस देखनानौकरी में उनत्ति
जूए देखना या मारनामानसिक चिंता
जूते से पीटनामान सम्मान
जूते से स्वयं पीटनामान-सम्मान
जेब खाली देखनाअशुभ
जेब भरी देखनाखर्च अधिक
जेल देखनाजग हँसी
जेल से छूटनाकार्य में सफलता
जोकर देखनासमय बर्बाद

‘झ’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
झगडा देखनाशुभ समाचार
झरना देखना (ठंडे पानी का)शुभ
झरना देखना (गर्म पानी का)बीमारी
झंडा देखना सफेद या मंदिर काशुभ समाचार
झंडा देखना हरायात्रा में कष्ट
झंडा देखना पीलाबीमारी
झाडू लगानाघर में चोरी
झुनझुना देखनापरिवार में ख़ुशी

‘ट’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
टंकी खाली देखनाशुभ लक्षण
टंकी भरी देखनाअशुभ घटना
टाई सफेद देखनाअशुभ
टाई रंगीन देखनाशुभ
टेलेफोन करनामित्रो की संख्या में वृद्धि
टोकरी खाली देखनाशुभ लक्षण
टोकरी भरी देखनाअशुभ घटना
टोपी उतारनामान सम्मान
टोपी सिर पर रखनाअपमान

‘ठ, ड’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
ठण्ड में ठिठुरनासुख
डंडा देखनादुश्मन से सावधान
डफली बजानाघर में उत्सव
डाक खाना देखनाबुरा समाचार
डाकिया देखनाशुभ सूचना
डॉक्टर देखनानिराशा
डाकू देखनाधन वृद्धि

‘त’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
तरबूज देखनाधन लाभ
तराजू देखनाकार्य निष्पक्ष पूर्ण
तबला बजानाजीवन सुखपूर्वक
तकिया देखनामान-सम्मान
तलवार देखनाशत्रु पर विजय
तपस्वी देखनामन शांत
तला पकवान खानाशुभ समाचार
तलाक देनाधन वृद्धि
तमाचा मारनाशत्रु पर विजय
तराजू में तुलनाभयंकर बीमारी
तवा खाली देखनाअशुभ लक्षण
तवे पर रोटी सेकनासंपत्ति
तहखाना देखना या उसमे प्रवेश करनातीर्थ यात्रा पर जाने का संकेत
ताम्बा देखनासरकार से लाभ
तालाब में तैरनास्वस्थ्य लाभ
ताला देखनाचलते काम में रूकावट
ताली देखनाबिगडे काम बनेंगे
तांगा देखनासुख मिले तथा सवारी का लाभ
ताबीज बांधनाकाम में हानि
ताबीज़ देखनाशुभ समय का आगमन
ताश देखनामित्र अथवा पडोसी से लडाई
तारा देखनाअशुभ
तितली देखनाविवाह या प्रेमिका
तितली उड़ कर दूर जानादांपत्य जीवन में क्लेश
तिल देखनाकारोबार में लाभ
तिराहा देखनालडाई झगडा
तितली पकड़नानई संतान
तिजोरी बंद करनाधन वृद्धि
तिजोरी टूटती देखनाकारोबार में बढ़ोत्तरी
तिलक करनाव्यापार बढे
तूफान देखना या उसमे फँसनासंकट से छुटकारा
तेल या तेली देखनासमस्या
तोलनामहंगाई
तोप देखनाशत्रु पर विजय
तोता देखनाख़ुशी
तोंद बढ़ी देखनापेट में परेशानी
तोलिया देखनास्वस्थ्य लाभ

‘थ’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
थप्पड़ खानाकार्य में सफलता
थप्पड़ मारनाझगडे में फँसना
थक जानाकार्य में सफलता
थर थर कंपनामान-सम्मान
थाली भरी देखनाअशुभ
थाली खाली देखनासफलता
थूकनामान-सम्मान
थैली (भरी) देखनाजमीन जायदाद में वृद्धि
थैली खाली देखनाजमीन जायदाद में झगडा

‘द’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल (Swapna Phal)अर्थ
दरवाजा बंद देखनाचिंता
दही देखनाधन लाभ
दलिया खाना या देखनास्वस्थ्य ख़राब
दरार देखनाघर में फूट
दलदल देखनाकाम में आलस्य
दरवाजा खोलनानया कार्य शुरू
दरवाजा गिरनाअशुभ संकेत
दक्षिणा लेना या देनाव्यापार में घाटा
दमकल चलानाधन वृद्धि
दर्पण देखनामानसिक अशांति
दस्ताना पहननाशुभ समाचार
दहेज़ लेना या देनाचोरी की सम्भावना
दर्जी को काम करते देखनाकोर्ट से छुटकारा
दवा खाना या खिलानाअच्छा मित्र
दवा गिरनाबीमारी दूर
दांत टूटनाशुभ
दांत में दर्द देखनानया कार्य शुरू
दाढ़ी देखनामानसिक परेशानी
दादा या दादी देखना जो मृत होमान-सम्मान
दान लेनाधन वृद्धि
दान देनाधन हानि
दाह क्रिया देखनासोचा हुआ कार्य बनने के संकेत
दातुन करनाकष्ट मिटे
दाना डालना पक्षियों कोव्यापार में लाभ
दाग देखनाचोरी
दामाद देखनापुत्री को कष्ट
दाल कपड़ो पर गिरनाशुभ लक्षण
दाल पीनाकार्य में रूकावट
दाढ़ी सफेद देखनाकाम में रूकावट
दाढ़ी काली देखनाधन वृद्धि
दियासिलाई जलानादुश्मनी
दीपक बुझा देनानया कार्य शुरू
दीपक जलानाअशुभ समाचार
दीवाली देखनाव्यापार में घाटा
दीपक देखनामान सम्मान
दुल्हन देखनासुख
दुकान देखनामान सम्मान
दुकान बेचनामानहानि
दुकान खरीदनाधन का लाभ
दुकान बंद होनाकष्टों में वृद्धि
दुपट्टा देखनास्वस्थ्य में सुधार
दूल्हा /दुल्हन बननामानहानि
दूल्हा /दुल्हन बारात सहित देखनाबीमारी
दूरबीन देखनामान-सम्मान में हानि
दूध देखनाआर्थिक लाभ
दुकान पर बैठनाप्रतिष्ट बढे, धन लाभ
देवता से मंत्र प्राप्त होनानए कार्य में सफलता
देवी-देवता देखनासुख संपत्ति की वृद्धि
दोना देखनाधन संपत्ति प्राप्त
दोमुहा सांप देखनादुर्घटना हों तथा मित्र द्वारा विश्वासघात
दौड़नाकार्य में असफलता
देवी-देवता देखना (कृष्ण)प्रेम संबंधो में वृद्धि
देवी-देवता देखना (राम)सफलता
देवी-देवता देखना – शिव – मानसिक शांति बढेधन की प्राप्ति
देवी-देवता देखना – विष्णु – सफलता मिलेधन आने की सूचना
देवी-देवता देखना – ब्रह्मा – अच्छा समय आने वाला हैहानि
देवी-देवता देखना – हनुमान -शत्रु का नाश होयात्रा में सफलता
देवी-देवता देखना – दुर्गा – रोग दूर होअचानक धन
देवी-देवता देखना – सीता – पहले कष्ट मिले फिर समृधि होबहुत अशुभ
देवी-देवता देखना (राधा)शारीरिक सुख
देवी-देवता देखना (लक्ष्मी)धन धन्य की प्राप्ति
देवी-देवता देखना (सरस्वती)भविष्य सुखद
देवी-देवता देखना (पार्वती)सफलता
देवी-देवता देखना (नारद)दूर से शुभ समाचार

‘ध’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
धमाका सुननाकष्ट
धतूरा खानासंकट से बचना
धनिया हरा देखनायात्रा पर जाना
धनुष देखनासभी कर्मो में सफलता
धब्बे देखनाशुभ संकेत
धरोहर लाना या देखनाव्यापार में हानि
धार्मिक आयोजना देखनाशुभ संकेत
धागा देखनाकार्य में वृद्धि
धुरी देखनामान सम्मान में वृद्धि
धुआ देखनाकष्ट बढे तथा परेशानी में फंसना
धुंध देखनाशुभ समाचार
धुन सुननापरेशानी
धूमधाम देखनापरेशानी
धूल देखनायात्रा
धोबी देखनाकाम में सफलता
धोती देखनायात्रा पर जाना
धमाका होनासंकट में वृद्धि
धार्मिक स्थल देखना (मंदिर)शुभ कार्य में धन
धार्मिक स्थल देखना (गुरुद्वारा)ज्ञान की प्राप्ति
धार्मिक स्थल देखना (मस्जिद)समस्या का समाधान
धार्मिक स्थल देखना (चर्च)मानसिक शांति
धर्म ग्रन्थ देखने का फल (रामायण)संघर्ष के बाद सफलता

‘न’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
नल खुला देखनाकाम शीघ्र
नल बंद देखनाकाम कठिनाई
नरक देखनाकठिनाइयाँ
नगीना देखनासरकार से लाभ तथा शुभ समाचार
नगाड़ा देखनाधन लाभ तथा प्रसिद्धि
नमाज़ पढ़ते देखनाकष्ट दूर तथा शान्ति
नमक खानाझगडे में फँसना
नमक देखनाबीमारी दूर तथा व्यापार में लाभ
नमकदानी देखनागृहस्थी का सुख
नशे में स्वयं को देखनाधन वृद्धि परन्तु परेशानियां
नरगिस का फूल देखनापारिवारिक सुख
नदी नाले में गिरते देखनाअनेक संकट आने का संकेत
नक्कता मनुष्य देखनाधन तथा मान-सम्मान
नक़ल करनाकाम में असफलता
नक़ल करते देखनायात्रा में रुकावट तथा काम बिगडे
नक्शा बनानानई योजनाये शुरू
नकसीर बहनादिमागी परेशानियां
नकाब लगानागंभीर बीमारी
नट देखनापारिवारिक सुख शांति
नसवार सूंघनामानसिक परेशानियां
नदी देखनासुखद भविष्य
नदी में स्नान करनाकाम में सफलता
नदी में गिरनासंकट के बाद सुख
नहर खोदनाकार्य सम्बन्धी योजना
नंगा होनाविलासिता
नदी, वृक्ष, या पर्वत देखनादुःख दूर तथा धन
नाटक देखनाभविष्य अनिश्चित
नाखून टूटनासफलता देरी
नाक बहुत बड़ी देखनामान-सम्मान तथा प्रमोशन
नाखून देखनाकाम में परेशानी
नाक से खून बहनाधन में वृद्धि
नाटक देखनागृहस्थी का सुख
नाटक में भाग लेनाधोख
नारियल देखनाधन लाभ तथा अच्छा भोजन
नाक पर चोट लगनामान-सम्मान में हानि
नासूर देखनाबीमारी से छुटकारा
नापतोल करनाव्यापार में हानि
नाग को बिल में जाते देखनाधन संग्रह
नाग को बिल से बाहर निकलते देखनाधन हानि
नाग का डंग मारनामान सम्मान
नाग का घर में देखनादेखे गए स्थान की पवित्रता
नाग उठाये देखनासंपत्ति प्राप्त
नाना नानी देखनापारिवारिक सुख
नाडा बंधना या टूटनापारिवारिक कलेश
नाला देखनागहरा संकट
नाव देखनागृहस्थी का सुख
नाव में बैठनाअनेक संकट
नाई से हजामत बनवानाधोखा
नारियल देखनाशुभ संकेत तथा धार्मिक आयोजना
नाला देखनाकार्य में सफलता
नारद देखनाधन लाभ परन्तु लड़ाई झगडा
नाभि देखनाप्रगति तथा धन लाभ
निरादर देखनामान सम्मान
निशाना लगानापुरानी इच्छा पूर्ण
नितम्ब देखनागृहस्थी का सुख
नीम का व्रक्ष देखनाबिमारी दूर
नीलम देखनाशुभ समाचार तथा दुश्मन परस्त
नींद में सोना या नींद से उठानाधन लाभ
नीलकंठ देखनामान-सम्मान तथा विवाह
नींबू काटना या निचोड़नाधार्मिक कार्य
नुकीली चीज़ से चोट लगनावाद-विवाद में फसना
नुकीला जूता देखनामान-सम्मान
नेवला देखनासंकट समाप्त तथा स्वर्णाभूषण

‘प’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
परी देखनासफलता, स्वस्थ्य लाभ, मान-सम्मान में वृद्धि तथा धन
पहाड़ देखनाशत्रु पर विजय
पम्प से पानी निकालनाव्यवसाय में रुकावट
प्रसाद बाँटनारोग कम तथा समृद्धि
पहाड़ पर चढ़नामान-सम्मान तथा धन
पहाड़ से उतरनाव्यापार में मंदा
परदेशी देखनामनोकामना पूर्ण
पटका बांधनामान-सम्मान तथा धन
पटाखा देखनाख़ुशी
पलंग देखनाअपमान
पनघट सूना देखनानिमंत्रण
पनघट पर भीड़ देखनापरिवार में उत्सव
परिवार देखनाशुभ फल
पनीर खानाधन वृद्धि
पपीता खानापेट खराब
पहरेदार देखनाचोरी की सम्भावना
पंजीरी खानाबीमारी
परछाई देखनाअशुभ समाचार
पगड़ी देखनाधन हानि
पर्दा सफेद देखनामान-सम्मान में हानि
पर्दा काला देखनाधन वृद्धि
पर्स देखनागुप्त कार्य पूरा
पहिया देखनाप्रगति तेज
पंडाल देखनाकिसी बड़े उत्सव में शामिल
पत्तल देखना या उसमें खानाशुभ लक्षण
पत्थर देखना या मारनासरकार से लाभ
पत्र लिखनापरेशानी
प्याज खाना या खिलानादुर्भाग्यपूर्ण घटना
प्रशंसा सुननाअशुभ संकेत
प्रसाद बाँटनाशुभ फल
प्याऊ बनवानाधन वृद्धि
परीक्षा में बैठनाकार्य में असफलता
पतंग उड़ानालम्बी यात्रा
पढ़ना या पढानाकाम में सफलता
पकवान खाना या बनानादुख में वृद्धि
पहिया देखनायात्रा सफल
पानी देखनासुख-समृद्धि
पानी पीते देखनाधन-वृद्धि
पोलिश करनानौकरी में तरक्की
पान का वृक्ष देखनासंतान की समृद्धि
पागल देखनाशुभ कार्य में वृद्धि
पानदान देखनामित्रता में वृद्धि
पाउडर लगानामान-सम्मान
पार्वती माता देखनासुख-समृद्धि
पायल बजते देखनास्त्री से वियोग
पारितोषिक मिलनाअपमानित होना
पालकी पर बैठनास्वस्थ्य खराब
पालना देखनापारिवारिक सुख
पालना झुलानासंतान के लिए कष्ट
पार्सल लेनाअचानक लाभ
पाताल देखनामान सम्मान तथा प्रशंसा
पाद मरना या अनुभव करनाव्यापार में लाभ तथा व्यवसायिक यात्रा
पार करना (तैरकर)मान सम्मान
पिटारा देखनाधन लाभ
पिंजरा देखनास्वस्थ्य खराब
पिंजरा खाली देखनाधन वृद्धि
पिंजरे में पक्षी देखनागृह कलेश
पीपल देखनाशुभ सन्देश
पीला रंग देखनास्वास्थ्य खराब
पीठ देखनामित्र से लाभ
पीतल के बर्तन देखनाधन लाभ तथा व्यापार
पीली सरसों देखनासब प्रकार से शुभ
पुस्तकालय देखनासमृद्धि
पुस्तक खोनामानहानि
पुस्तक मिलनामान-सम्मान में वृद्धि
पुजारी बननाजीवन में उन्नति
पुड़िया बंधनाशारीरिक कष्ट
पुरस्कार मिलनाहानि
पुल पार करनाधन लाभ
पुल टूटते देखनासंकट से छुटकारा
पूजा पाठ करनासुख शान्ति तथा समृद्धि
पूर्वज देखनाशुभ स्वप्न तथा समृद्धि
पूजा या प्रार्थना करनामानसिक शान्ति
प्रेम प्रस्ताव रखनाविवाह में विलंभ
पेड़ पौधे देखनाकार्य में लाभ
पेटी खोलनाचोरी की संभावना
पेशाब करनासंकट दूर तथा धनप्राप्ति
पेढा खानामुँह में रोग
पैर कटे देखनाशत्रु पर विजय
पैर खुजलानायात्रा शीघ्र
पैबंद लगानाकष्ट
पैसा मिलनामुफ्त का धन
पेन पेंसिल देखनापरीक्षा में उत्तीर्ण
पोंछा लगानास्थान परिवर्तन
पोशाक पहननाबीमारी

‘फ’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
फलाहार करनासुख-समृद्धि
फटे कपडे देखनाधन हानि तथा चिंता
फ़कीर देखनाकाम में सफलता
फ़रिश्ता देखनामनोकामना पूर्ण
फंदा लगाना या देखनामुसीबतों से छुटकारा
फफोला टूटनामुसीबतें समाप्त
फव्वारा देखनामुसीबत दूर तथा प्रसन्नता
फाखता देखनापत्नी की ओर से कष्ट तथा मानसिक ग्लानी
फाटक देखनामुकदमा समाप्त
फाटक पार करनासफलता
फिटकरी देखनाधन लाभ
फांसी लगानाजीवन में दिशा परिवर्तन
फिरोजा रत्न देखनाशत्रुओं पर विजय
फूलवारी देखनामनपसंद विवाह तथा ख़ुशी
फुल्का खाते देखनाआर्थिक समृद्धि तथा शोक समाचार
फुलझडी छूटते देखनाविवाह में सम्मिलित
फुहार पढ़ते देखनाधन संमृद्धि
फूलदान देखनामान-सम्मान
फूटी आँख देखनाशारीरिक व् आर्थिक कष्ट
फूंक मारनासामाजिक कार्यों में मान-सम्मान
फूल खिलते देखनाप्रसन्नता बढे तथा संतान
फूल जलते देखनाप्रिय व्यक्ति की मृत्यु

‘ब’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
बतख पानी में देखनाशुभ समाचार
बतख ज़मीन पर देखनाधन हानि
बन्दर देखनाधन वृद्धि तथा अच्छा भोजन
बटन लगानासंकट आने की सूचना
बटन देखनाधन
बरसात देखना शहर परखुशहाली
बरसात देखना अपने घर परसंकट
बरसात में छत्री लगाकर चलनासंकट दूर
बकरी चुराना या खोनालड़ाई
बर्फ खानाचिंता दूर
बर्फ गिरते देखनाआर्थिक समृद्धि
बनिए को दरवाज़े पर देखनाक़र्ज़
बटुआ देखनाधन लाभ तथा रोग दूर
बनियान पहननाधन बढे तथा सुख शान्ति
बगुला (सफ़ेद) देखनालाभ
बगुला (काला) देखनाहानि
बधाई का सन्देश मिलनादुखद सूचना
बछिया देखनाशुभ समाचार
बाल गिरते देखनाआर्थिक कष्ट
बाजू काटनाअपमानित होना
बाजू पर चोट लगानामाता-पिता के लिए अनिष्टकारक
बाजू कटी देखनाशत्रु पर विजय
बांस देखनालगातार उन्नति
बाज़ देखनादुर्घटना में फँसना
बाज़ द्वारा झपट्टा मारनापहाड़ से गिरने के लक्षण
बारात में जानाअशुभ समाचार
बाघ देखनाशत्रु पर विजय
बारहसिंघा देखनादूर स्थान की यात्रा
बाढ़ देखनासंकटों से छुटकारा
बाढ़ में घिरनावातावरण सुखद
बाढ़ में फंसे आदमियों को बचानागृह कलेश बढ़ना
बाढ़ के पानी में तैरनाव्यापार में सफलता
बाढ़ में लोगों को डूबते देखनालम्बी यात्रा
बादल बरसते देखनापारिवारिक सुख शान्ति या समृद्धि
बादल से बिजली गिरते देखनाअशुभ समाचार
बादल को छूनाधन वृद्धि
बाज़ार में स्वयं घूमनाअच्छे समाचार
बाज़ार देखनाधन हानि तथा व्यापार में घाटा
बाजीगरी देखनाषडयंत्र में फसना
बादाम खानास्वस्थ्य खराब तथा अस्पताल में भर्ती
बादाम देखनाधन वृद्धि
बादशाह देखनाधन वृद्धि तथा मान-सम्मान
बाल कटे देखना सर केक़र्ज़ से छुटकारा
बाल काले देखना (अपने सर के)अधिक धन
बाल सफ़ेद देखना (अपने)समाज में उच्च स्थान
बाल कटे देखनागृह कलेश
बाल देखना (हथेली या तलुओं में)क़र्ज़ में फसना
बाल देखना (बगल के या नाभि के नीचे के)अपमानित होना
बातें बहुत करनाकाम में वृद्धि तथा मान-सम्मान
बालू देखनाधन लाभ
बालू छानते देखनाआर्थिक परेशानी
बिछु, सांप या भयानक जीव देखनाधन
बौना देखनाशुभ समय नज़दीक
बाइबलज्ञान में वृद्धि

‘भ’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
भण्डार देखनाकाफी धन लाभ
भटठा देखनाभूमि तथा भवन में वृद्धि
भभूत लगानाशीघ्र विवाह तथा गृहस्थी का सुख
भाई देखनाभाई की आयु वृद्धि तथा रोग दूर
भाभी देखनास्वयं को कष्ट तथा भतीजा जन्मे
भागते देखनाकष्ट मिटे तथा अच्छा समय
भंग का नशा करनाअपमानित होना
भांड देखनालडाई झगडा अथवा वाद विवाद में फँसना
भाला लेकर चलनाशत्रु पर विजय
भाला मारनाअपमानित होना
भाले के खेल का प्रदर्शन करनासंकट या दुर्घटना
भीड़ का छठा देखनाकाफी लाभ
भीड़ का काटनादुःख
भिन्डी देखना – सुखो में वृद्धि हो, आलस्य बढेसुख में वृद्धि तथा आलस्य
भिखारी देखनाकार्य के अच्छे परिणाम
भीगते देखनासुख-समृद्धि में वृद्धि
भीख मांगना या देनापारिवारिक सुख-संपत्ति तथा समृद्धि
भीड़ देखना या उसमे चलनाकार्य अधूरा
भीड़ को उग्र रूप में देखनाकार्य में सफलता
भूचाल देखनातबाही तथा जनता पर संकट
भूसा देखनापशुओं से लाभ
भूमिगत स्वयं को देखनाभयंकर बीमारी तथा विपत्ति
भेडिया देखनाविश्वाश घात तथा खतरे की सूचना
भेड़ अकेली देखनाअशुभ
भेड़ो को समूह देखनालाभ
भैंसा देखनासंघर्ष करने से सफलता
भैंस देखनाअच्छा भोजन

‘म’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
मच्छर देखनाअपमानित होना
मछली देखनागृहस्थी का सुख
मक्खी देखनाधन हानि
मकड़ी देखनाबहुत अधिक मेहनत
मकान बनते देखनामान-सम्मान में वृद्धि
मलाई खानाधन वृद्धि
मंदिर या मस्जिद देखनाखुशहाली
मंदिर में पुजारी देखनागृह कलेश
मर जानाधन-वृद्धि
मखमल पर बैठनालम्बी बीमारी
मगरमच्छ देखनाशुभ समाचार
मंत्री देखनामान-सम्मान में वृद्धि
माला (पूजा वाली) देखनाशुभ समय
माला फूलों की पहनानामान-सम्मान में वृद्धि
मातम करनाखुशहाली
माली देखनाघर में समृद्धि
मिर्च खानाकाम में सफलता
मिर्गी से पीड़ित होना या देखनाबुद्दि तेज
मिठाई खाना या बाँटनाबिगडे काम बने
मीट खानामनोकामनापूर्ण
मुर्दा उठा कर ले जाते देखनाबिना कमाया माल मिले
मुर्दे को जिन्दा देखनाचिंता दूर
मुर्दा शारीर से आवाज़ आनाबना काम बिगड़ जाना
मुर्दों का समूह देखनागलत सोसाइटी में काम करना
मुर्दे को नहलानाधन वृद्धि
मुर्दे को कुछ देनाशुभ समाचार
मुर्दे के साथ खानाअच्छा समय
मुर्गा देखनाविदेश व्यापार
मुर्गी देखनागृहस्थी का सुख
मोहर लगानाधन वृद्धि
मुरझाये फूल देखनासंतान को कष्ट
मुंडन कराना या होते देखनागृहस्थी का तनाव दूर
मुहर्रम देखनाकारोबार में उन्नत्ति
मूंगा पहनना या देखनाकारोबार में उन्नत्ति
मूंग मसूर या मोठ देखनाअनेक परेशानी
मोची देखनायात्रा लाभदायक
मोम देखनाझगडे या विवाद में समझोता
मोर नाचते देखनाशुभ समाचार
मोर मोरनी देखनादांपत्य सुख में वृद्धि
मोजा पहननापति-पत्नी में प्रेम
मोमबत्ती देखनाविवाह

‘य’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
यन्त्र बनाना या देखनाअशुभ फल
यज्ञ करना या देखनाधन वृद्धि
यमराज देखनाबीमारी दूर
योजना बनानाअशुभ फल
योगासन करनाशुभ फल

‘र’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
रजाई ओढ़नाधन
रजाई नई बनवानास्थान परिवर्तन
रजाई फटी पुरानी देखनाशुभ कार्य के लिए निमंत्रण
रस्सी लपेटनासफलता
रथ देखनायात्रा
रसभरी खानाविवाह
रसगुल्ला खानाधन वृद्धि
रद्दी देखनारुका हुआ धन मिले
रंग करनासम्बंधित वास्तु की हानि
रक्षा करनामान सम्मान में वृद्धि
रफू करनानई वस्त्रो या आभूषनो की प्राप्ति
रक्षा बंधन देखनाधन वृद्धि
रसोई घर गन्दा देखनाअच्छा भोजन
रसोई घर स्वछ देखनाधन का संकट
रास्ता देखना (साफ)तरक्की
रास्ता देखना (टेड़ा मेडा)परेशानी
राख देखनाधन नाश
रॉकेट देखनाधन संपत्ति में वृद्धि
रात देखनापरेशानी
राई देखनाकाम में रूकावट
राक्षश देखनासंकट
रामलीला देखनासुख सौभाग्य में वृद्धि
रिश्वत लेनासावधान
रिवाल्वर चलानाशत्रुता समाप्त
रिक्शा देखना या उसमे बैठनाप्रसन्त्ता
रेलवे स्टेशन देखनालाभदायक यात्रा
रेल देखनाकष्ट दायक यात्रा
रेडियो बजता देखनाप्रगति में रूकावट
रेफ्रिजिरटर देखनाआर्थिक लाभ
रेगिस्तान देखनाधन सम्पदा में वृद्धि
रोजा रखनाआर्थिक संकट आने का संकेत
रोनामान सम्मान में वृद्धि
रोशनदान से देखनाविदेश से धन की प्राप्ति
रोटी खाना या पकानाबीमारी आने का संकेत
रोटी बाँटनाधन लाभ
रोटी फैंकना या गिरी हुई देखनादेश में मन न लगे तथा विदेश की यात्रा शीघ्र

‘ल’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
लंगर खाना या देखनाधन वृद्धि तथा व्यवसाय में तेजी
लंगूर देखनाशुभ समाचार
लंगोटी देखनाआर्थिक कठिनाईया
लकीर खींचनागृह कलेश तथा अनावश्यक झगडे
लटकना या लटकते हुए देखनासोचा हुआ काम शीघ्र बने तथा आर्थिक समृद्धि
लड़का गोद में देखना (अपना)धन वृद्धि तथा व्यवसाय में तेजी
लड़का गोद में देखना (अनजान)परेशानी तथा घर में कलेश
लड़नाविद्रोहियों के साथ देश तथा समाज में अशांति फैले
लगाम देखनामान-सम्मान बढे तथा धन वृद्धि
लक्ष्मी का चित्र देखनाधन तथा सुख सौभाग्य की वृद्धि
लहसुन देखनाधन वृद्धि परन्तु अन्न व् सब्जी के व्यापार में हानि
लक्कड़बग्घा देखनानयी मुसीबतें आने का संकेत
लपटें देखना (आग की)परिवार में शान्ति बढे तथा झगडा ख़तम
लाल आँखे देखनाशुभ फल की प्राप्ति
लालटेन जलनाचलते हुए काम में रोड़ा अटके
लालटेन बुझानाअनेक समस्या स्वयं निपट जाये
लाट या मीनार देखनाआयु वृद्धि तथा सुख शान्ति बढे
लाठी देखनासुख शांति में वृद्धि तथा अच्छे सहयोगी
लाल टीका देखनासत्संग से लाभ तथा कामो में सफलता
लाल वस्त्र दिखाई देनाधन नाश तथा खतरा
लाल आकाश में देखनालडाई झगडा व् आतंक में वृद्धि तथा धन तथा देश की हानि
लिबास (अपने कपडे) सफ़ेद देखनासुख, शान्ति तथा समृद्धि में वृद्धि
लिबास हरा देखनाधन दौलत तथा स्वस्थ्य अच्छा
लिबास पीला देखनास्वस्थ्य में खराबी तथा चोरी
लिबास मैला देखनाधन हानि तथा खराब समय
लिफाफा खोलनासमाज में मानहानि तथा गुप्त बात सामने
लोहा देखनाकाफी मेहनत करने के बाद सफलता
लोहार देखनामान-सम्मान बढे तथा शत्रुओं पर विजय प्राप्त
लोबिया खानाधन तथा व्यवसाय में वृद्धि
लौकी देखना या खानाशुभ समाचार तथा धन वृद्धि तथा नौकरी में पदोन्नति

‘व’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
वकील देखनाकठिनाई तथा झगड़ा
वजीफा पानाकाम में असफलता तथा धनहानि
वरमाला देखना या डालनाघर में कलेश तथा मित्र से लडाई
वसीयत करनाभूमि सम्बन्धी विवाद तथा घर में तनाव
वायदा करनाझूठ बोलने की आदत
वाह वाह करके हसनामान सम्मान का ध्यान तथा बदनाम
वार्निश करना (घर की वस्तुओं पर)परिवार पर संकट तथा स्वस्थ्य खराब
वाष्प उड़ते देखनाधनहानि तथा दुर्घटना तथा शारीरिक कष्ट
विदाई समारोह में भाग लेनाव्यापार में तेजी तथा धन वृद्धि
विमान देखनाधन हानि
विस्फोट देखना या सुननानया कारोबार शुरू तथा बड़े व्यक्तियों से मुलाकात
वीणा बजाना (स्वयं द्वारा)धन धान्य तथा समृद्धि प्राप्त
वीणा बजाना (दूसरो द्वारा)शोक समारोह में शामिल होना पड़े तथा मानसिक कष्ट
वृद्धा देखनाअशुभ समाचार

‘श’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल
(Swapna Phal)
अर्थ
शंख बजाना, देखना, सुननाशुभ समाचार
शंकरजी को देखनासुख में वृद्धि
शरबत देखनाबीमारी दूर
शतरंज देखनासमय व्यर्थ में बर्बाद
शराब देखनाबिना कमाया धन
शराब पीनाधन वृद्धि
शमा (दीपक) देखनामान सम्मान में वृद्धि
शमा दान देखनाबीमारी दूर
शहद की मक्खी देखनाधन वृद्धि
शहद देखनाशुभ कार्य में रूचि
शरीफा खाना या देखनास्वस्थ्य में लाभ
शहतूत देखनाअच्छा भोजन
शहनाई बजाना या देखनादुखद समाचार
शमशान पर जानाआयु वृद्धि
शहर को जानाधन वृद्धि
शहर का विनाश देखनाअपना निवास स्थान खाली करना
शव के साथ चलनाभाग्य वृद्धि
शरीर की मालिश करनारोग
शमियाना देखनाधन वृद्धि
श्राद्ध करनाअच्छा समय
शाल ओढ़नाअपयश
शार्क मछली देखनाविदेश यात्रा
शिकार करनापरिवार पर संकट
शीशा देखनालम्बी बीमारी
शीशा तोड़नापरेशानी
शेर देखनाशत्रु पर विजय
शोक मगन होनाघर में उत्सव का आयोजन

‘स’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल (Swapna Phal)अर्थ
स्याही देखनासरकार से सम्मान
स्टोव जलानाभोजन अच्छा
संडास देखनाधन वृद्धि
संगीत देखना या सुननाकष्ट
संदूक देखनापत्नी सेवा तथा अचानक धन मिले
सजा पानासंकटों से छुटकारा
सट्टा खेलनाधोखा होने का संकेत
सलाद खाते देखनाधन वृद्धि
सर्कस देखनाबहुत मेहनत
सलाई देखनामान-सम्मान
सरसों का साग खानाबीमारी दूर
सरसों देखनाव्यापार में लाभ
ससुर देखनाशुभ समाचार
सर कटा देखनाविदेश यात्रा
सर फटा देखनाकारोबार में हानि
सर मुंडानागृह कलेश में वृद्धि
सर के बाल झड़ते देखनाक़र्ज़ से मुक्ति
ससुराल जानागृह कलेश में वृद्धि
समुद्र पार करनाउनत्ति
साइकिल देखनासफलता
साइकिल चलानाकाम में तरक्की
साइन बोर्ड देखनाव्यापार में लाभ
सावन देखनाजीवन में ख़ुशी
साड़ी देखनाविवाह हो, दाम्पत्य जीवन में सुख
सारस देखनाधन वृद्धि
साला या साली देखनादाम्पत्य जीवन में सुख तथा मेहमान तथा धनवृद्धि
सागर सूखता देखनाबीमारी तथा अकाल
सारंगी बजानाअपयश तथा धन हानि
साग देखनाअचानक विवाद तथा सावधान
साबुन देखनास्वस्थ्य लाभ तथा बीमारी दूर
सांप मारना या पकड़नादुश्मन पर विजय तथा अचानक धन
सांप से डर जानानजदीकी मित्र से विश्वासघात
सांप से बातें करनाशत्रु से लाभ
सांप नेवले की लडाई देखनाकोर्ट कचेहरी जाना
सांप के दांत देखनानजदीकी रिश्तेदार हानि पहुंचाएंगे
सांप छत्त से गिरनाघर में बीमारी तथा कोर्ट कचहरी में हानि
सांप का मांस देखना या खानाअपार धन आये परन्तु घर में धन रुके नहीं
सिपाही देखनाकानून के विपरीत काम कारने का संकेत
सिनेमा देखनासमय व्यर्थ में नष्ट
सिगरेट पीते देखनाव्यर्थ में धन बर्बाद
सिलाई मशीन देखनापति-पत्नी में झगडा
सिलाई करनाबिगड़ा काम बन जाये
सियार देखनाधन हानि तथा बीमारी
सिन्दूर देखनादुर्घटना की सम्भावना
सिन्दूर देवता पर चढ़ानामनोकामना पूर्ण
सीताफल देखनाकुछ समय के बाद गरीबी दूर
सीता जी को देखनामान-सम्मान
सीमा पार करनाविदेश व्यापार में लाभ
सिप्पी देखनाउसे देखने पर हानि तथा उठाने पर लाभ
सीना चौडा होनालोकप्रियता में वृद्धि
सीड़ी पर चढ़नाकाम में असफलता
सुनहार देखनासाथी से धोखा
सुतली कमर में बंधनागरीबी तथा संघर्ष
सुम्भा देखना (लोहे का)कार्य में सफलता तथा विवाह
सुदर्शन चक्र देखनाबईमानी का दंड शीघ्र
सुपारी देखनाविवाह शीघ्र तथा मित्रों की संख्या में वृद्धि
सुनहरी रंग देखनारुका हुआ धन
सुरंग देखना या सुरंग में प्रवेश करनानया कार्य आरंभ
सूई देखनाएक देखने पर सुख तथा अनेक देखने पर कष्ट में वृद्धि
सुलगती आग देखनाशोक समाचार
सुन्दर स्त्री देखनामान-सम्मान में हानि
सुनहरी धूप देखनासरकार से धन लाभ तथा मान-सम्मान
सुराही देखनागृहस्थी में तनाव तथा पति या पत्नी का चरित्र ख़राब तथा रोग दूर
सुगंध महसूस करनाचमड़ी की बीमारी
सुनसान जगह देखनाबलवृद्धि
सूद लेते देखनामुफ्त का धन
सूद देते देखनाधन नाश तथा गरीबी
सूली पर चढ़नाचिन्ताओ से मुक्ति तथा शुभ समाचार
सूर्य देखनाधन संपत्ति तथा मान-सम्मान
सूर्य की तरह अपना चेहरा चमकता देखनापुरस्कार तथा मान-सम्मान
सूअर देखनाबुरे कामों में फँसना तथा बुरे लोगों से दोस्ती तथा मानहानि
सूअर का दूध पीनाचरित्र खराब तथा जेल जाना
सूरजमुखी का फूल देखनासंकट
सूर्य चन्द्र आदि का विनाश देखनामृत्यु तुल्य कष्ट
सेम की फली देखनाधन हानि परन्तु अच्छा भोजन
सेब का फल देखनादुःख व् सुख में बराबर वृद्धि
सेंध लगानाप्रिये वस्तु गुम
सेवा करनामेहनत का फल
सेवा करवानास्वस्थ्य खराब
सेहरा बंधनादाम्पत्य जीवन में कलेश
सैनिक देखनासाहस में वृद्धि
सोंठ खानाधन हानि तथा स्वस्थ्य में सुधार
सोना देखनापरिवार में बीमारी तथा धन हानि
सोना मिलनाधन वृद्धि
सोना दुसरे को देनाअपनी मुर्खता से दूसरों को लाभ पहुंचाना
सोना लुटानापरेशानिया तथा अपमान
सोना गिरवी रखनाबईमानी और अपमान
सोते हुए शेर को देखनानिडरता से कार्य तथा सफलता मिलेगी
सोलह श्रृंगार देखनस्वस्थ्य खराब
स्वप्न में मानिक रत्न देखनाशक्ति तथा अधिकारों में वृद्धि
स्वप्न में मोती रत्न देखनामानसिक शांति
स्वप्न में मूंगा रत्न देखनाशत्रु पर विजय
स्वप्न में पन्ना रत्न देखनाव्यवसाय में वृद्धि
स्वप्न में पुखराज रत्न देखनाविरोध की भावना
स्वप्न में हीरा रत्न देखनाआर्थिक प्रगति
स्वप्न में नीलम रत्न देखनाउन्नत्ति
स्वप्न में गोमेद रत्न देखनासमस्या अचानक
स्वप्न में लहसुनिया रत्न देखनामान-सम्मान
स्वप्न में फेरोज़ा रत्न देखनाव्यवसाय में वृद्धि

‘ह’ अक्षर से स्वप्न फल (Swapna Phal) और स्वप्न विचार (Swapna Vichar) का अर्थ

स्वप्न फल (Swapna Phal)अर्थ
हड्डी देखनाशुभ समाचार तथा स्वस्थ्य में लाभ
हरियाली देखनामन प्रसन्न
हल्दी की गाँठ देखनाआर्थिक प्रगति
हल्दी पीसी देखनापरेशानी
हवा में उड़ते देखनायात्रा में कष्ट
हवा तेजी से चलते देखनादुख में वृद्धि
हवा माध्यम चलते देखनाशत्रु हानि
हथकड़ी देखनापरेशानियां
हथेली देखना (पुरुष का)शत्रुता
हथेली देखना (स्त्री का )प्यार
हवेली देखनाकिसी नजदीकी व्यक्ति की मृत्यु का समाचार
हकीम देखनाबीमारी आये परन्तु ज्ञान भी बढे
हत्या होते देखनादीर्घायु तथा दुश्मनों से सावधान
हत्या करनालडाई झगड़ा शान्ति
हरा रंग देखनासुख शान्ति में वृद्धि
हथौडा देखनासम्मान तथा परिश्रम अधिक
हशीश पीते देखनाकष्टों में वृद्धि
हजामत बनते देखनाठगे जाने की संभावना
हज करनामनोकामना पूर्ण
हमला होनादुर्घटना
हलवाई की दूकान देखनाइच्छाए बहुत बढे परन्तु अपूर्ण रहे
हवाई जहाज़ देखनाव्यापार में अधिक झूठ बोलना तथा लाभ
हँसनाअकारण परेशानी
हसती स्त्री देखनागृह कलेश
हसाना (दूसरों के द्वारा )मनोकामना पूर्ण
हसुली देखनाजीवन में आनंद
हाथ देखनाअच्चे मित्रों से मुलाकात
हाथ कटा हुआ देखनालडाई में हानि
हाथ पर चित्रकारी देखनाआजीविका के लिए संघर्ष करना
हाथ धोनाकाम अपूर्ण रहे तथा नाकामयाबी मिले
हाथ से आसमान छूनामनोकामना पूर्ण तथा काम में तरक्की
हाथ बंधे देखनाबुरे काम का बुरा नतीजा भुगतना
हाथी देखनासंतान तथा नया कार्य शुरू
हाथी की सवारी करनामान-सम्मान तथा सरकार से लाभ
हाथी मस्त देखनाधनवृद्धि
हिसाब किताब लगानाअपव्यय तथा काम में सावधानी
हिरन देखनासफलता, शीघ्र विवाह हो तथा धन लाभ
हिमपात देखनाबिगडे काम बने तथा काफी धन की प्राप्ति
हिमखंड देखनाकिसी नजदीकी मित्र से धोखा मिलने की संभावना
हीरा देखनाधन वृद्धि परन्तु संघर्ष अधिक
हुंकार सुननाशत्रु से पराजय
हुक्का पीना या पिलानामित्रता
हुक्का पीते देखनाव्यर्थ में समय खराब
हुकुम का इक्का देखनाचलते हुए काम में रुकावट तथा निराशा
होटल देखनाकाम में तंगी तथा धन की कमी

3501+ Swapna Phal व Swapna Vichar का अर्थ

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान कि गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

Search Query:- Swapna Phal in Hindi, Swapna Phal in Hindi With Meaning, Swapna Phal With Hindi Meaning, Swapna Vichar & Swapna Phal in Hindi, Swapna Phal List in Hindi, Swapna Phal Kya Hai?

4.7/5 - (4 votes)

Similar Posts

12 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *