अ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य

A Ki Matra Wale Shabd

अ की मात्रा वाले शब्द : A Ki Matra Wale Shabd:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में ‘अ की मात्रा वाले शब्द’ के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

एक बच्चे को उसकी प्रथम कक्षा से ही विद्यालय में अ से अः तक के मात्रा वाले शब्दों का बोध करवाया जाता है। इसके साथ ही अध्यापक उन्हें घर पर अभ्यास के लिए गृहकार्य के रूप में मात्रा वाले शब्दों को लिखने का कार्य सौंपते है।

अब इस परिस्थिति में कुछ विद्यार्थी तो मात्रा वाले शब्द बिना किसी की मदद लिए लिख देते है, लेकिन कुछ विद्यार्थियों को मात्रा वाले शब्द लिखने के लिए काफ़ी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे विद्यार्थियों की समस्या के समाधान के लिए आज हमनें इस लेख में ‘अ की मात्रा वाले शब्द‘ की सूची प्रदान की है।

इसके साथ ही हमनें अ की मात्रा वाले शब्दों एक पीडीएफ फाइल भी प्रदान की है, जिसमें दो, तीन व चार अक्षरों वाले शब्द मौजूद है। आप इस पीडीएफ फाइल को आसानी से मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते है।

अ की मात्रा वाले शब्द जोड़ के रूप में

हिंदी वर्णमाला के अनुसार हिंदी स्वर और हिंदी मात्रा में ‘अ’ की मात्रा नहीं होती है। इसके उदाहरण निम्नलिखित है:-

क् + अ = क
ख् + अ = ख
ग् + अ = ग

सारणी में दिए गए उदाहरणों के द्वारा आप समझ गए होंगे कि ‘अ’ की मात्रा वाले शब्द नहीं होते है या यदि कहा जाए तो छिपे होते है।

अ की मात्रा वाले शब्द : A Ki Matra Wale Shabd

नीचे हमनें अ की मात्रा वाले शब्दों की सूची साझा की है। जिसमें हमनें अ की मात्रा वाले शब्दों को दो अक्षर, तीन अक्षर तथा चार अक्षर वाले शब्दों के रूप में सूचीबद्ध किया है।

2 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द

अबकब
कलकह
कणकर
खतगम
गदघर
चलचख
छलछत
जलजन
जबझट
टबडर
ढलतन
तकतब
तलतप
थरथम
थकदम
दसदल
दरधन
नलनम
नरनस
परपट
पलफल
फनफस
बलबस
भरमल
मरमत
यज्ञयह
यमरथ
रखरह
रसवह
सबसह
सचहल
हठहम
हरहक

3 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द

कमलकलश
कलहकलम
महलटहल
नहरमगर
रहनसहन
शहरशहद
पकड़पहन
चहलपहल
सहजसरल
अगरअमर
गरमनरम
रकमपरम
जगहमगन
सघनवजन
लवणहवन

4 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द

कसरतचमचम
मलमलकटहल
बरतनशरबत
पनघटगरदन
अचकनअनबन
बचपनअचकन
अदरककरवट
नटखटबरगद
सरकसटमटम
धड़कनधकधक
चटपटअनबन
अचकनअजगर
थरमसशलगम
अकबरअवसर
अफसरअहमद
खटमलभगदड़
अबतककबतक
सचतकगहनतम
सनसनखटपट
झटपटहटकट

अ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

छोटे बच्चों को तस्वीरों के माध्यम से पढाई करने में काफी मजा आता है। इसलिए, हमनें अ की मात्रा वाले शब्द तस्वीरों के साथ साझा किये है, जिससे कि बच्चों को ‘अ की मात्रा वाले शब्दों’ को समझने किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो।

आप यहाँ पर नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ‘अ की मात्रा वाले शब्द चित्र’ सहित की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

A Ki Matra Wale Shabd With Picture

A Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF

अध्यापक विद्यार्थियों को अ की मात्रा वाले शब्द की वर्कशीट तैयार करने का कार्य गृहकार्य के रूप में प्रदान करते है। इसके साथ-साथ कईं बार छोटी कक्षा के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में अ की मात्रा वाले शब्द की वर्कशीट तैयार करने को कहा जाता है।

इन परिस्थतियों में विधार्थियों को काफी अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए, हम उन सभी विद्यार्थियों के लिए अ की मात्रा वाले शब्द की वर्कशीट की पीडीएफ साझा किया है, ताकि विद्यार्थी अपनी आने वाली परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से कर लें।

A Ki Matra Wale Shabd Worksheet PDF in Hindi
A Ki Matra Wale Shabd Worksheet PDF in Hindi

यदि आप अ की मात्रा वाले शब्द की वर्कशीट पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते है, तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है:-

यदि आप विडियो के माध्यम से अ की मात्रा वाले शब्द का ज्ञान प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गए विडियो को पूरा देखें:-

अ की मात्रा वाले शब्दआ की मात्रा वाले शब्द
इ की मात्रा वाले शब्दई की मात्रा वाले शब्द
उ की मात्रा वाले शब्दऊ की मात्रा वाले शब्द
ऋ की मात्रा वाले शब्दए की मात्रा वाले शब्द
ऐ की मात्रा वाले शब्दओ की मात्रा वाले शब्द
औ की मात्रा वाले शब्दअं की मात्रा वाले शब्द
अः की मात्रा वाले शब्दबिना मात्रा वाले शब्द
आधे अक्षर वाले शब्द2 अक्षर वाले शब्द
3 अक्षर वाले शब्द4 अक्षर वाले शब्द
5 अक्षर वाले शब्दमात्रा वाले शब्द

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

4.7/5 - (3 votes)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *