‘अं’ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य

Ang Ki Matra Wale Shabd

‘अं’ की मात्रा वाले शब्द : Ang Ki Matra Wale Shabd in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में ‘अं की मात्रा वाले शब्द’ के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

एक बच्चे को उसकी प्रथम कक्षा से ही विद्यालय में अ से अः तक के मात्रा वाले शब्दों का बोध करवाया जाता है। इसके साथ ही अध्यापक उन्हें घर पर अभ्यास के लिए गृहकार्य के रूप में मात्रा वाले शब्दों को लिखने का कार्य सौंपते है।

अब इस परिस्थिति में कुछ विद्यार्थी तो मात्रा वाले शब्द बिना किसी की मदद लिए लिख देते है, लेकिन कुछ विद्यार्थियों को मात्रा वाले शब्द लिखने के लिए काफ़ी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे विद्यार्थियों की समस्या के समाधान के लिए आज हमनें इस लेख में ‘अं की मात्रा वाले शब्द‘ की सूची प्रदान की है।

इसके साथ ही हमनें ‘अं’ की मात्रा वाले शब्दों एक पीडीएफ फाइल भी प्रदान की है, जिसमें दो, तीन व चार अक्षरों वाले शब्द मौजूद है। आप इस पीडीएफ फाइल को आसानी से मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते है।

‘अं’ की मात्रा वाले शब्द जोड़ के रूप में

‘अं’ की मात्रा वाले शब्दों के क्रमबद्ध जुड़ाव को उदाहरण के द्वारा नीचे समझाया गया है:-

ज + ं + ज + ी + र  = जंजीर
प + ं + ड + ा + ल = पंडाल
त + ं + ग = तंग
भ + ं + ज + न = भंजन
म + ा + त + ृ = मातृ
अ + न + ं + त = अनंत
घ + ं + ट + ा = घंटा
ख + ं + ज + र = खंजर
ड + ं + क + ा = डंका
प + स + ं + द = पसंद
र + ं + ज + न = रंजन
क + ल + ं + क = कलंक
ज + ं + ग + ल = जंगल
ड + ं + क = डंक
ज + ं + ग  = जंग
प + ं + ग + ा = पंगा
ग + ं + ज + ा = गंजा
म + ं + ग + ल = मंगल

सारणी में दिए गए उदाहरणों के द्वारा आप समझ गए होंगे कि ‘अं’ की मात्रा वाले शब्दों का जुड़ाव कौनसे क्रम में होता है।

‘अं’ की मात्रा वाले शब्द : Ang Ki Matra Wale Shabd

नीचे हमनें ‘अं’ की मात्रा वाले शब्दों की सूची साझा की है। जिसमें हमनें ‘अं’ की मात्रा वाले शब्दों को दो अक्षर, तीन अक्षर तथा चार अक्षर वाले शब्दों के रूप में सूचीबद्ध किया है।

‘अं’ की मात्रा वाले शब्द

कांग्रेसकंपनी
कुंभकलंक
कंपनकंधा
कंपोटिसनकाँपी
खूंखारखूंटी
गंभीरगंगा
गूंगागंजा
गांठगांजा
गांन्सघंटे
चंदचांद
चैंपियनचानन
चंदूचंदूलाल
छंदछलांग
जंगलजंगली
झंडाझंझट
टांगट्रंप
डंकाडंडी
डंगतंत्र
तंबाकूतंबू
दबंगदंगे
नंबरनॉन
पांचपंचायत
पंचपतंग
पंथीपंथ
प्रांतपरंतु
फँसनफंड
बंदबंगाल
बलवंतबंदर
भांतिभंडार
मंदिरमंत्री
महंगामंचन
मंजनमंजू
यंत्रयंग
रांझारंजन
लंदनलंका
लंगूरलंबू
वंचितवंदन
शंकरशांत
शिकंजीगंदा
संघसंकट
संस्कृतसंज्ञा
संबंधसरपंच
संहारसंग
संजूसंजय
संजीवसतरंग
संतसांस
संरक्षणसंगठन
हंगामाहांजी
अंकअंकुश
अंतअंग्रेजी
अंगअंगूर
अंडाअनंत
अहंकारअंजलि
प्रचंडगंगाराम
चिंतनआंकड़ा
बंदाइंजन
चंपकपंजा
कुटुंबकमजसवंत
कंप्यूटरपंचांग
चंडीचंदा
मांजामोसंबी
कांजीकंगी
कांतिक्रांति
करंटक्रांतिकारी
कांस्टेबलखंड
खंभाखंड
गांवगंदगी
गंदीगंद
गणतंत्रगंतव्य
घंपघंटाघर
चंपारणचंपा
चांदीचंगुल
चंडूलचंपू
जंपजंग
जलंधरजंयती
झारखंडटंकी
ठंडठंडा
डांसडंडा
तंगतांबा
तरंगदंड
धंधाधंग
नंदीनारंगी
पंडितपंकज
प्रचंडपांडुगी
पंखप्रचंग
पंखापांडव
फंदेफांसी
बंधनबंग
बंजरभंग
भंवरीभयंकर
मंगलमंगलवार
मंचमलंग
मंजूरीमांग
रंगरंगीन
रंजीतलंबी
लांचलहंगा
वंशवारंटी
वंशीशांति
शंखशंका
संबंधसंख्या
संस्कृतिसंक्रांति
संदेशसुरंग
संतरासंतान
संसारसिकंजा
सुंदरसंस्कार
संतासांस
संपर्कसंपत्ति
संग्रामसंगरचना
हाँकिहंस
अंकुरितअंकुर
ऑनरअंतिम
अंधकारअंधेरा
अंकितअंदर
अंबेअंजू
ढंगफंदा
अंबाडंग
कंघीबंता
अलंकारदांग
आकांक्षासंवाद
चांदनीआनंद
अंजनाइंडिया
पलंगसंस्कार

‘अं’ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

अक्सर तस्वीरों के माध्यम से किसी वस्तु को समझाने में बच्चे वस्तु को आसानी से समझ जाते है और इसमें उन्हें आनंद भी आता है।

इसीलिए, हम इस लेख में ऐसे बच्चों के लिए अं की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित के साथ लेकर आए है, ताकि बच्चों को समझने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Ang Ki Matra Wale Shabd in Hindi With Picture
Ang Ki Matra Wale Shabd in Hindi With Picture

Ang Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF

कईं विद्यालयों में अध्यापक विद्यार्थियों को गृहकार्य के रूप में अं की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार करने के लिए देते है।

इसके अतिरिक्त कईं बार छोटी कक्षा (नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, कक्षा 1, 2, आदि) के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं में अं की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट तैयार करने को दिया जाता है।

इसलिए, हम इस लेख में ऐसे विद्यार्थियों के लिए अं की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट लेकर आए है। जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा से पहले ‘अं’ की मात्रा वाले शब्दों का अच्छे से अभ्यास कर लें।

आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आसानी से अं की मात्रा वाले शब्द की हिंदी वर्कशीट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

Ang Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download
Ang Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet PDF Download

‘अं’ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण

मुझे यह कार्य करने में शंका हो रही है।
गंगा नदी भारत की सबसे पवित्र नदी है।
सीता को नृत्य काफ़ी पसंद है।
होली का त्यौहार रंगों से भरा होता है।
संकट के समय हम भगवान का स्मरण करते है।
मेरा मित्र गाँव का सरपंच है।
सोमवार के बाद मंगलवार आता है।
अंगूर हमारे शरीर के लिए लाभदायक है।
मंदिर के पुजारी ने मुझे प्रसाद दिया है।
वृंदावन एक धार्मिक नगरी है।

यदि आप विडियो के माध्यम से ‘अं’ की मात्रा वाले शब्द का ज्ञान प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गए विडियो को पूरा देखें:-

‘अं’ की मात्रा वाले शब्दों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. ‘अं’ की मात्रा कैसे लिखी जाती है?

    ‘अं’ की मात्रा ‘ ं’ लिखी जाती है।

  2. ‘अं’ की मात्रा से 10 शब्द लिखें?

    रंग
    अंग
    चंग
    पतंग
    अनंत
    जंग
    कंघी
    गंगा
    डंका
    शंका

अ की मात्रा वाले शब्दआ की मात्रा वाले शब्द
इ की मात्रा वाले शब्दई की मात्रा वाले शब्द
उ की मात्रा वाले शब्दऊ की मात्रा वाले शब्द
ऋ की मात्रा वाले शब्दए की मात्रा वाले शब्द
ऐ की मात्रा वाले शब्दओ की मात्रा वाले शब्द
औ की मात्रा वाले शब्दअं की मात्रा वाले शब्द
अः की मात्रा वाले शब्दबिना मात्रा वाले शब्द
आधे अक्षर वाले शब्द2 अक्षर वाले शब्द
3 अक्षर वाले शब्द4 अक्षर वाले शब्द
5 अक्षर वाले शब्दमात्रा वाले शब्द

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *