भाई-बहन के त्यौहार रक्षा बंधन 2023 की शुभकामनाएँ

भाई-बहन के त्यौहार रक्षा बंधन 2023 की शुभकामनाएँ : 51+ Happy Raksha Bandhan Wishes 2023 in Hindi
भारतीय संस्कृति में रक्षा बंधन का त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन को भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है।
रक्षा का अर्थ सुरक्षा व बंधन का अर्थ बांधना है। इस दिन बहन अपने भाई के हाथ पर रक्षासूत्र बांधती है। इस त्यौहार को हिन्दू धर्म व जैन धर्म में मनाया जाता है।
रक्षाबंधन प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष 2023 में यह त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा।
इस दिन सभी बहनें सुबह से तैयार होकर अपनी आरती की थाली को सजाकर रखती है। फिर शुभ-मुहूर्त पर अपने भाई को राखी बांधती है। रक्षा बंधन भारत के सभी प्रमुख त्योहारों में से एक है। रक्षाबंधन त्यौहार को मनाने का तरीका देश के प्रत्येक क्षेत्र में अलग-अलग है।
उत्तरी भारत मे इसे कजरी पूर्णिमा के नाम भी जाना जाता है। वहीं पश्चिमी भारत मे नारियल पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। राखी वैसे तो भाई और बहन का त्योहार है, लेकिन इस दिन परिवार में छोटी लड़कियों द्वारा सभी संबंधियों को भी राखी बांधी जाती है।
इसके साथ-साथ समाज मे किसी नेता या प्रतिष्ठित व्यक्ति को भी राखी बांधी जाती है। इस दिन घर मे बहुत चहल-पहल रहती है और मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है।
बहनें दूर-दूर से अपने भाई को राखी बांधने आती है। सगे भाई-बहन के अतिरिक्त अन्य भावनात्मक रिश्तें भी इस पर्व से बंधे होते है, जो जाति, धर्म, राज्य व देश की सीमाओं से परे होते है।
इसलिए, इस त्यौहार का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं के द्वारा बधाइयाँ दी जा सकती है।
इस लेख में हम आपके लिए रक्षा बंधन 2023 के लिए कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए है, जिनका उपयोग करके आप अपने भाई व बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते है।
Beautiful Happy Raksha Bandhan Wishes 2023 in Hindi
(1)
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan 2023!
(2)
साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार,
Happy Raksha Bandhan to all!!
(3)
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
(4)
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ार किलो की मेरी बहना है।
(5)
ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।
(6)
भाई बहन की यारी
सबसे प्यारी।
(7)
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार।
महफिल हो या तन्हाई…
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।
(8)
भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है।
(9)
उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नज़दीक आई और
बोली “राखी बन्धवाले मेरे वीर”
(10)
चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan!
(11)
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!
(12)
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे।
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी “बहन”
और कहा-संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे।
(13)
लड़कियों की इज़्ज़त किया करो।
क्योंकि उनकी बेइज़्ज़ती करने के लिए उनके भाई ही काफी है।
(14)
राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर…
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर।
शुभ राखी!
(15)
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बँधा एक धागे में भाई-बहन का प्यार है।
(16)
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा।
चलो भईया,
इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।
(17)
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है
होली Colorful होती है , दिवाली light full होती है
और राखी है जो Powerful Relationship होती है।
Happy Rakhi 2023!
(18)
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
(19)
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
(20)
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी है,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ
जाओ इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है।
Beautiful Happy Raksha Bandhan Wishes in English

(1)
Happy Raksha Bandhan to all wonderful sisters.
Have a bliss full day with lovely gifts of brothers.
(2)
This Raksha Bandhan, I pray to God to give
my handsome brother good health, long life,
the world of happiness, positivity, peace
and all that he desires for.
Happy Raksha Bandhan to my lovely brother!!
(3)
You always fight with me that
I don’t love you and always
tease you a lot. But, my dear sister,
on this auspicious occasion of Rakhi,
I just want to say that
I love you the most my baby sister.
Hey listen, it doesn’t mean
that I will stop teasing you.
Happy Rakhi sister!
(4)
A Brother is a friend
given by nature
Happy Raksha Bandhan!
(5)
May god bless my angelic sister
with loads of happiness, health and success.
Happy Raksha Bandhan!
(6)
I pray for your happiness, prosperity, and
long life, sweetest brother.
Sending loads of love and best wishes.
Happy Raksha Bandhan.
(7)
This is a bond of love, a bond of togetherness,
it’s a thread that binds life and hearts.
Happy Raksha Bandhan!
(8)
You make this life beautiful for me.
I promise to protect you from every evil eye
and will support you in your every decision.
I love you, my beautiful sister.
Have the best day today and always.
Happy Raksha Bandhan!
(9)
With a small hope that our love
for each other never diminishes,
I want to wish you a very Happy Rakhi!
(10)

May you are always blessed with good fortune,
sparkling smiles and eternal happiness,
May your life is filled with brightness and colours,
Wishing you a very Happy Raksha Bandhan my sweet little sister.
(11)
I thank God each and every day for giving me such a loving brother…
I wish you are blessed with nothing but the best of everything in life…
I wish you are blessed with a prosperous and successful future…
A very Happy Raksha Bandhan to you.
(12)
I wish you “Happy Rakhi” and
I pray to God for your prosperous life.
(13)
I am so happy to have such an encouraging,
supportive, and loving brother like you!
Happy Raksha Bandhan.
(14)
With so much love and care,
you mean the entire mini world to me.
Wishing you the most exciting Raksha Bandhan my pretty sister.
(15)
This is a bond of love,
a bond of togetherness;
it’s a thread that binds
our lives and our hearts.
Happy Raksha Bandhan my dearest sister!
(16)
“You are the luckiest boy
because you have a sister like me.
Happy Raksha Bandhan bro!”
(17)
“I have the loveliest and
sweetest brother in this world.
Thanks for being the best one!!
Happy Raksha Bandhan!”
(18)
On this Rakhi, let’s bring back
the lively spirit of childhood,
play pranks with each other,
and become those wacky siblings
we were always.
Happy Raksha Bandhan!
(19)
No love is bigger
than the love of siblings.
Happy Raksha Bandhan!
(20)
This Raksha Bandhan,
I pray to God that,
may our bond of love
continue to grow stronger
with each passing year.
Happy Rakhi!
यें भी पढ़ें:-
अंतिम शब्द
अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान कि गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

नमस्कार, मेरा नाम सूरज सिंह रावत है। मैं जयपुर, राजस्थान में रहता हूँ। मैंने बी.ए. में स्न्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा मैं एक सर्वर विशेषज्ञ हूँ। मुझे लिखने का बहुत शौक है। इसलिए, मैंने सोचदुनिया पर लिखना शुरू किया। आशा करता हूँ कि आपको भी मेरे लेख जरुर पसंद आएंगे।
Very Nice Post about Raksha Bandhan
Thank You Brother