Raksha Bandhan Status 2023 in Hindi For WhatsApp & Facebook

Raksha Bandhan Status 2023 in Hindi For WhatsApp & Facebook:- आज के इस लेख में हमनें ‘ Happy Raksha Bandhan Status 2023’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।
यदि आप Raksha Bandhan Status 2023 से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-
Raksha Bandhan Status 2023 in Hindi For WhatsApp & Facebook
भारतीय सभ्यता में दिवस को देखने के लिए पंचाग का उपयोग किया जाता है। इसके आधार पर ही हिन्दू अपने सभी त्यौहार मनाते है।
इसका हिन्दू धर्म मे पंचाग का बहुत अधिक महत्व है। प्रत्येक त्यौहार या शुभ कार्य से पंचाग को देखा जाता है। हिन्दू पंचाग के अनुसार प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के त्यौहार को श्रावण माह की पुर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
इस वर्ष 2023 में रक्षा बंधन बुधवार, 30 अगस्त के दिन मनाया जाएगा। इस दिन का महत्व यह है कि इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और अपने भाई की लंबे उम्र की कामना करती है।
इसके बदले भाई अपनी बहन की सुरक्षा करने का वचन देता है और इसके साथ ही भाई अपनी बहन को उपहार भी देता है। तभी इस त्यौहार को पूरे भारत मे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
इस दिन सभी लोग अपने भाई-बहनों व रिश्तेदारों को स्टेटस के द्वारा राखी की शुभकामनाएं भेजना बहुत पसंद करते है।
इसलिए, इस उपलक्ष में हम आपके लिए कुछ स्टेटस लेकर आए है, जिन्हें भेजकर या अपने व्हाट्सएप पर लगाकर आप अपनी बहनों को शुभकामनाएँ भेज सकते है।
Raksha Bandhan Status 2023 in Hindi For WhatsApp & Facebook
(1)
राखी का त्यौहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
(2)
रक्षा बंधन का त्यौहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है.
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
(3)
आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
(4)
आपके लिये मेरा यह मन मंदिर यही दुआ करता है की
कामयाबी आपके कदम चूमें और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
(5)
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
(6)
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधें भैया,
राखी के अटूट बंधन में!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
(7)
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ!
(8)
कभी हमसे लड़ती है
तभी हम से झगड़ते हैं
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन रखती है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
(9)
“साथ पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार,
Happy Raksha Bandhan to all!”
(10)
“सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ!”
(11)
मेरी प्यारी बहना,
मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है,
मेरे जीवन का कोना-कोना।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
(12)
जितना मुझसे लड़ती है
उतना ही प्यार जताती है
रूठ जाऊं मैं जो कभी
मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती
वो परिवार का गहना है
मेरी कलाई पर बांधे राखी
वो मेरी प्यारी बहना है
रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ!
(13)
सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
(14)
राखी का त्यौहार बहुत-बहुत मुबारक हो,
हमेशा हस्ते रहना और मुझे मिस भी करना!
(15)
प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली!
(16)
खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
HAPPY RAKSHA BANDHAN!
(17)
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया!
(18)
चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार।
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार ।
HAPPY RAKSHA BANDHAN!
(19)
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया!
(20)
भाई-बहन का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है
जो समय के साथ और भी मजबूत हो जाता है।
रक्षा बंधन मुबारक हो भाई!
यें भी पढ़ें:-
अंतिम शब्द
अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान कि गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।